Aadhaar Card Apply Online 2024– देश के हर नागरिक को Aadhaar Card बनाना जरूरी है | आज के समय बिना Aadhaar Card के कोई काम ही नहीं होता है | जिन नागरिकों ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया है वे यहाँ से Aadhaar Card Apply Online 2024 के तहत आधार कार्ड बनाने के बारे में जान सकते है | परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है |
Unique Identification Authority of India जो आधार कार्ड बनाने की Official Website है | इसी Website से नागरिक Aadhaar Card बना कर Download कर सकते है | इसी Website से देश के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है | Aadhaar Card Kaise banaye और आधार कार्ड से संबधित Documents आदि की जानकारी को यहाँ देख सकते है | घर बैठे कोई भी नागरिक अपने मोबाईल में Aadhaar Card Download कर सकता है |
Aadhaar Card क्या है
Aadhaar Card – Unique Identification Authority of India है | इसके बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता | देश के हर नागरिक के पास बढ़ा हो या बच्चा हो, सभी का आधार कार्ड होना जरूरी है | किसी भी संस्था मे प्रवेश लेने, किसी भी Form के लिए आवेदन करने या अन्य कोई भी कार्य में सबसे पहले Aadhaar Card मांगा जाता है |
जनवरी 2009 में देश में औपचारिक रूप से UIDAI का कार्यालय योजना आयोग के अनर्गत रखा गया | लेकिन UIDAI में आधार अधिनियम 2016 के बाद इसमें तेजी आई | 2023 तक UIDAI के तहत अभी तक 138 करोड़ आधार नंबर जारी हो चुके है जो लग – भग पूरे देश को कवर कर चुके है | यह व्यक्ति की अपनी पहचान है, इस पर व्यक्ति की सामान्य जानकारी जैसे – व्यक्ति का नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, घर का Address रहता है |
Aadhaar Card बनाने की पात्रता
देश का जो नागरिक Aadhaar Card बनाना चाहता है उसके पास यह पात्रता होनी चाहिए –
- कोई आयु सीमा नहीं है, सभी आयु वर्ग वाले व्यक्ति यानि बच्चे भी Aadhaar Card के लिए आवेदन कर सकते है |
- नागरिक के पास जो Documents मांगे है वे होने चाहिए |
HDFC Kishore Mudra Loan 2024
महत्वपूर्ण दस्तावेज
Aadhaar Card बनाने के लिए व्यक्ति के पास मुख्यत: राशन कार्ड होना चाहिए | इसमें नागरिक का Proof होता है और इसमें ही आवेदक का Proof Address होता है या Pan Card या Governments Card या Water का Bill आदि हो | इसके साथ नागरिक के पास वैध मोबाईल नंबर होना चाहिए | जिससे Verification के लिए OTP को बताया जा सके |
Aadhaar Card Apply Online 2024
नागरिक को अपने वैध Documents को ले कर आधार केंद्र पर जाना है | क्यूंकि Aadhaar Card को बनाने के लिए व्यक्ति का Finger Press किया जाएगा | यह Finger Press अपने Mobile से नहीं कर सकते है | इस लिए Aadhaar Centre पर जा कर Aadhaar Card को बना सकते है |
Aadhaar Card Download Online
जिन नागरिकों का आधार कार्ड बना चुका है वे अपने Mobile से घर बैठे Aadhaar Card Download कर सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –
- अपने Mobile में Unique Identification Authority of India की Website को Open करना है |
- इसमें आपको इस Website को Login करना है, जो आपके Finger से होगा या आधार नंबर Fill करके Login करना है |
- फिर इसके Home Page पर May Aadhaar Card Section पर Click करना है |
- यहाँ Download Aadhaar Card के Section पर Click करना है |
- नागरिक को अपने Aadhaar Card के Number को Fill करना है और Enter Captcha के बाद Send OTP पर Click करना है |
- जिस Mobile Number को आधार कार्ड से जोड़े गए है, उन नंबर पर OTP आयेगा, उस OTP को यहाँ Fill करना है |
- आपके सामने आपका आधार कार्ड आएगा, Download पर Click करके अपने Mobile में Download कर सकते है |
MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024
Madhu Babu Pension Yojana 2024
Aapki Beti Scholarship Yojana 2024
आधार कार्ड से संबधित प्रश्न
आधार कार्ड को औपचारिक रूप से कब लागू किया गया ?
आधार कार्ड का अधिनियम कब लाया गया ?
अभी तक कितने Aadhaar Card बन चुके है ?
Aadhaar Card kaise Download करे ?