Aadhaar Card Apply Online 2024, घर बैठे करे अपने आधार कार्ड में अपडेट, फ्री में करे Download |

Aadhaar Card Apply Online 2024– देश के हर नागरिक को Aadhaar Card बनाना जरूरी है | आज के समय बिना Aadhaar Card के कोई काम ही नहीं होता है | जिन नागरिकों ने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनाया है वे यहाँ से Aadhaar Card Apply Online 2024 के तहत आधार कार्ड बनाने के बारे में जान सकते है | परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड होना जरूरी है |

Unique Identification Authority of India जो आधार कार्ड बनाने की Official Website है | इसी Website से नागरिक Aadhaar Card बना कर Download कर सकते है | इसी Website से देश के बच्चों का भी आधार कार्ड बनाया जा सकता है | Aadhaar Card Kaise banaye और आधार कार्ड से संबधित Documents आदि की जानकारी को यहाँ देख सकते है | घर बैठे कोई भी नागरिक अपने मोबाईल में Aadhaar Card Download कर सकता है |

Aadhaar Card क्या है

Aadhaar Card – Unique Identification Authority of India है | इसके बिना कोई भी कार्य नहीं हो सकता | देश के हर नागरिक के पास बढ़ा हो या बच्चा हो, सभी का आधार कार्ड होना जरूरी है | किसी भी संस्था मे प्रवेश लेने, किसी भी Form के लिए आवेदन करने या अन्य कोई भी कार्य में सबसे पहले Aadhaar Card मांगा जाता है |


Aadhaar Card Apply Online 2024

जनवरी 2009 में देश में औपचारिक रूप से UIDAI का कार्यालय योजना आयोग के अनर्गत रखा गया | लेकिन UIDAI में आधार अधिनियम 2016 के बाद इसमें तेजी आई | 2023 तक UIDAI के तहत अभी तक 138 करोड़ आधार नंबर जारी हो चुके है जो लग – भग पूरे देश को कवर कर चुके है | यह व्यक्ति की अपनी पहचान है, इस पर व्यक्ति की सामान्य जानकारी जैसे – व्यक्ति का नाम, जन्म तारीख, पिता का नाम, घर का Address रहता है |

Aadhaar Card बनाने की पात्रता

देश का जो नागरिक Aadhaar Card बनाना चाहता है उसके पास यह पात्रता होनी चाहिए –

  • कोई आयु सीमा नहीं है, सभी आयु वर्ग वाले व्यक्ति यानि बच्चे भी Aadhaar Card के लिए आवेदन कर सकते है |
  • नागरिक के पास जो Documents मांगे है वे होने चाहिए |

MSME Loan Yojana 2024

Post office MIS Yojana 2024

IT Saksham Yuva Yojana 2024

HDFC Kishore Mudra Loan 2024

महत्वपूर्ण दस्तावेज

Aadhaar Card बनाने के लिए व्यक्ति के पास मुख्यत: राशन कार्ड होना चाहिए | इसमें नागरिक का Proof होता है और इसमें ही आवेदक का Proof Address होता है या Pan Card या Governments Card या Water का Bill आदि हो | इसके साथ नागरिक के पास वैध मोबाईल नंबर होना चाहिए | जिससे Verification के लिए OTP को बताया जा सके |

Aadhaar Card Apply Online 2024

नागरिक को अपने वैध Documents को ले कर आधार केंद्र पर जाना है | क्यूंकि Aadhaar Card को बनाने के लिए व्यक्ति का Finger Press किया जाएगा | यह Finger Press अपने Mobile से नहीं कर सकते है | इस लिए Aadhaar Centre पर जा कर Aadhaar Card को बना सकते है |

Aadhaar Card Download Online

जिन नागरिकों का आधार कार्ड बना चुका है वे अपने Mobile से घर बैठे Aadhaar Card Download कर सकते है, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

  • अपने Mobile में Unique Identification Authority of India की Website को Open करना है |
  • इसमें आपको इस Website को Login करना है, जो आपके Finger से होगा या आधार नंबर Fill करके Login करना है |
  • फिर इसके Home Page पर May Aadhaar Card Section पर Click करना है |
  • यहाँ Download Aadhaar Card के Section पर Click करना है |
  • नागरिक को अपने Aadhaar Card के Number को Fill करना है और Enter Captcha के बाद Send OTP पर Click करना है |
  • जिस Mobile Number को आधार कार्ड से जोड़े गए है, उन नंबर पर OTP आयेगा, उस OTP को यहाँ Fill करना है |
  • आपके सामने आपका आधार कार्ड आएगा, Download पर Click करके अपने Mobile में Download कर सकते है |

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Madhu Babu Pension Yojana 2024

PM Internship Yojana 2024

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024
आधार कार्ड से संबधित प्रश्न
आधार कार्ड को औपचारिक रूप से कब लागू किया गया ?
जनवरी 2009 मे Aadhaar Card को लागू किया गया है |
आधार कार्ड का अधिनियम कब लाया गया ?
आधर कार्ड अधिनियम को 2016 में लाया गया था, इसके बाद देश में Aadhaar Card बनाने की प्रक्रिया तेज हुई थी |
अभी तक कितने Aadhaar Card बन चुके है ?
साल 2023 तक देश मे कुल 138 करोड़ आधार कार्ड बना चुके है |
Aadhaar Card kaise Download करे ?
ऊपर दी गयी UIDAI की Official Website से आधार कार्ड को Download कर सकते है |

Leave a Comment