Avika Kavach Bima Yojana – राजस्थान सरकार ने राज्य के भेड़ पालकों के लिए भेड़ का बीमा करवाने के लिए अविका कवच बीमा योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार 70 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक अनुदान देगी | न्यूनतम 50 भेड़ों का बीमा होगा | सरकार ने इन भेड़ों के लिए यूनिट निर्धारित की है, जो न्यूनतम 5 यूनिट का एक साथ बीमा होगा | एक यूनिट में 10 भेड़ को रखा है |
किसी प्राकृतिक घटना से या किसी बीमारी से भेड़ की मृत्यु हो जाती है सरकर के द्वारा उस प्रीमियम पर अनुदान देगी | यह अनुदान Category Wise अलग – अलग है | SC, ST, BPL परिवारों को इस योजना के तहत 80% तक अनुदान मिलेगा और अन्य परिवारों को 70% तक अनुदान मिलेगा | राजस्थान सरकार ने 2018 में इस योजना में नए प्रावधान जोड़ कर नए शीरे से लागू किया है | इस योजना का लाभ सभी भेड़ पालक उठा सकते है |
अविका कवच बीमा योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार ने पशुपालन विभाग के तहत 2004 में अविका कवच बीमा योजना को लागू किया था | जिसे 2008 में बंद कर दी थी | फिर 2018 में राज्य की भाजपा सरकार ने इस योजना को फिर से शुरू किया है | प्राकृतिक घटना जैसे – भूकंप, आंधी, नदी, तूफान, बिजली, आग आदि और किसी बीमारी से भेड़ की मृत्यु हो जाती है या इस पशुपालक को नुकसान हो जाता है, इनको इस बीमा योजना के तहत अनुदान मिलेगा |
इस योजना के लिए एक पशुपालक परिवार 5 यूनिट भेड़ों का एक साथ बीमा कर करा सकते है | यह बीमा सरकार के द्वारा एक कंपनी के द्वारा किया जाएगा | इस लिए इस योजना के लिए आवेदन Offline होगा | अधिकारियों के द्वारा इन भेड़ों की जाँच होगी, इसके बाद इन भेड़ पालकों को प्रतिवर्ष प्रीमियम राशि जमा करनी होगी |
Avika Kavach Bima Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | अविका कवच बीमा योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | पशुपालन विभाग |
योजना शुरू | 2018 में |
लाभार्थी | सभी भेड़ पालक |
उद्देश्य | भेड़ पालकों को नुकसान होने पर अनुदान |
प्रीमियम वार्षिक दर | 3.75% से 4 % |
अनुदान | 70% से 80% तक |
आवेदन | Offline |
Official Website | https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Gaushala Vikas Yojana
Rajasthan Sahkar Kisan Kalyan Yojana
Rajasthan Maa Voucher Yojana
राजस्थान अविका कवच बीमा योजना का उद्देश्य
राजस्थान सरकार ने भेड़ पालकों को नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य में अविका कवच बीमा योजना को शुरू किया गया है | राज्य में हर साल विभिन्न प्रकार का प्राकृतिक आपदा आती है और बीमारियों से इन भेड़ पालकों को सीधा नुकसान उठाना पड़ता है | इस लिए सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाएगा, जो इस योजना के तहत होगा |
Rajasthan Avika Kavach Bima Yojana – लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान में अविका कवच बीमा योजना का संचालन पशुपालन विभाग के तहत होगा |
- राज्य में 2004 में इस योजना को शुरू किया, फिर 2008 में बंद किया | इसके बाद 2018 में फिर से इस योजना को शुरू किया है |
- इस योजना मे एक पशुपालन परिवार के न्यूनतम 50 भेड़ों का एक बीमा होगा |
- सरकार ने एक साथ 5 यूनिट भेड़ों का बीमा करने का प्रावधान किया है, एक यूनिट में 10 भेड़ निर्धारित की है |
- राज्य के जयपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के भेड़ पालकों से एक वर्ष के लिए 4% प्रीमियम दर से और 3 वर्ष के लिए 10.50% प्रीमियम दर देना होगा |
- कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों के भेड़ पालकों एक वर्ष के लिए 3.75% प्रीमियम दर और 3 वर्ष के लिए 9.75% प्रीमियम दर देना होगा |
- जो भेड़ पालक SC, ST, BPL श्रेणी से है उनको 80% तक अनुदान मिलेगा और अन्य Category के भेड़ पालकों को 70% तक अनुदान मिलेगा |
- किसी प्राकृतिक घटना जैसे – तूफान, आग, बिजली, आंधी आदि और किसी बीमारी से भी इन भोड़ो का नुकसान इस बीमा योजना में शामिल किया है |
- भेड़ पालक अपने मूल गाँव से 80 किलोमीटर तक दूर ले जा सकता है, तो इनको 0.85% तक प्रीमियम अधिक देना होगा |
- किसी भी भेड़ की मृत्यु नहीं होती है, विकलांग होने पर भी इस अनुदान मिलेगा |
अविका कवच बीमा योजना की पात्रता
- राजस्थान के मूल निवासी हो |
- भेड़ पालक एक परिवार के पास न्यूनतम 50 भेड़ होनी चाहिए |
- भेड़ पालक किसी भी Category का है आवेदन कर सकता है |
Rajasthan Avika Kavach Bima Yojana – Documents
- भेड़ पालक का आधार कार्ड |
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- जाति प्रमाण पत्र |
- Bank डायरी |
- PAN Card |
- Mobile Number |
- Email |
Rajasthan Avika Kavach Bima Yojana आवेदन प्रक्रिया
जो भेड़ पालक अविका कवच बीमा योजना की योग्यता को रखते है उनको बीमा करने वाली कंपनी से संपर्क करना होगा | इस कंपनी के द्वारा इन भेड़ों का बीमा किया जाएगा | किसी भी प्रकार का भेड़ों के साथ नुकसान होने पर भेड़ पालक के खाते मे यह अनुदान जमा होगा | यह आवेदन Form पशुपालन विभाग से प्राप्त कर सकते है |
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana
Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana
Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana
अविका कवच बीमा योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान सरकार ने पशुपालन विभाग के तहत 2004 में अविका कवच बीमा योजना को शुरू किया था जो फिर 2008 में बंद हो गयी | फिर से 2018 में शुरू किया है |
राजस्थान में भेड़ पालकों के भेड़ों का बीमा होगा होगा, किसी भी प्रकार का भोड़ो से नुकसान होने पर अनुदान मिलेगा |
इस योजना के तहत बीमा करवाने वाले भेड़ पालकों को 70% से 80% तक अनुदान मिलेगा |
इस योजना के तहत बीमा करवाने वाले भेड़ पालकों को एक वर्ष के लिए 3.75 से 4% तक प्रीमियम दर जमा करनी है और 3 वर्ष के लिए 9.75 % से 10 % तक प्रीमियम दर जमा करनी है |