Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25, बिहार सरकार किसानों को डीजल सब्सिडी देगी, Online करे आवेदन |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 – बिहार सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को डीजल सब्सिडी / अनुदान योजना 2024-25 को लागू किया है | इस योजना के लिए किसान कृषि विभाग की Official Website से Online आवेदन कर सकते है | जो किसान इस योजना के लिए Registration कर रहे है, यह Registration Number 30 October 2024 तक मान्य है | इस लिए जितना जल्दी हो सके बिहार राज्य के किसान इस योजना के लिए Registration कर दे |

बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 का जितना भी अनुदान होगा वो सभी किसान के खाते में जमा होगा, जो DBT के तहत होगा | यह अनुदान खरीब फसल के तहत दिया जाएगा | किसानों के द्वरा खेती में लगने वाली लागत से राहत देने के लिए बिहार सरकार ने यह Bihar Diesel Anudan Yojana 2024 को लागू किया है | बिहार के किसानों के लिए सरकार के द्वारा यह महत्वपूर्ण योजना लागू की है |

बिहार डीजल अनुदान योजना क्या है

वर्तमान बिहार सरकार ने कृषि विभाग के तहत राज्य में Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 को लागू किया है | किसानों से Online Registration मांगे है | इन Registration Number से किसानों को 27 जुलाई से 30 अक्टूबर 2024 तक डीजल सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा | किसानों को डीजल पर 75/- प्रति लीटर, 750/- की दर से प्रति एकड़ के अनुसार सब्सिडी मिलेगी | इस अनुदान को किसान अधिकतम 8 एकड़ सिंचाई भूमि तक प्राप्त कर सकते है | बिहार डीजल सब्सिडी 2024 – 25 के लिए यहाँ से Online Registration कर सकते है |


Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 अवलोकन

Parivarik Labh Yojana Status Check

बिहार डीजल अनुदान योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार के द्वारा खरीब की फसल बौने वाले किसानों को डीजल सब्सिडी 2024 -25 प्रदान कर रही है | Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 लागू करने का मुख्य उद्देश्य है – की किसानों को बिहार सरकार खेती में लगने वाली लागत के लिए एकड़ के अनुसार सब्सिडी प्रदान करेगी, जिससे फसल के खराब होने पर भी किसानों पर लगत का खर्चा ज्यादा नहीं हो |

Bihar Udyami Yojana Document List 2024

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

Sauchalay Yojana Online Registration 2024

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 महत्वपूर्ण जानकारी

  • बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए खरीब की फसल बौने वाले किसान आवेदन कर सकते है |
  • इन किसानों को प्रति एकड़ पर 750/- का अनुदान मिलेगा यानि किसानों को 75/- प्रति लीटर की दर से डीजल मिलेगा |
  • धान का बिचड़ा और जूट फसल, इन दोनों की सिंचाई पर किसानों को 1500/- प्रति एकड़ सब्सिडी मिलेगी |
  • अगर किसान अधिकतम तीन सिंचाई करता है तो उनको 2250/- प्रति एकड़ की सब्सिडी दी जाएगी |
  • किसानों को अधिकतम 8 एकड़ की सिंचाई तक डीजल अनुदान दिया जाएगा |
  • बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए किसानों को 27 जुलाई से 30 अक्टूबर 2024 तक Online Registration करना है |
  • यह सब्सिडी किसानों के खाते में DBT के तहत जमा होगी |
  • कुल तीन प्रकार के किसान आवेदन कर सकते है, पहला स्वयं किसान है, दूसरा बटाईदार, तीसरा स्वयं + बटाईदायर |
  • किसान का खाता आधार और NPCI से जुड़ा होना चाहिए |
  • अगर आवेदन करता स्वयं किसान है तो उसके थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, भूमि के दस्तावेज Upload करने है
  • अगर किसान बटाईदार है तो खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम Upload करना है |

Diesel Anudan 2024-25 Important Document

  1. सिंचाई योग्यता भूमि का खसरा नंबर |
  2. पेन कार्ड |
  3. बैंक अकाउंट नंबर |
  4. आधार कार्ड |
  5. फसल का ब्यौरा |
  6. मोबाईल नंबर |

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25 Online Registration Process

बिहार के किसानों को डीजल सब्सिडी / अनुदान योजना 2024-25 के लिए Online Registration करना होगा, जो इस प्रकार होगा –

  • किसान को कृषि विभाग, बिहार की Official Website, जो ऊपर की सारणी में दी गयी है, इसके link पर Click करना है |
  • इसके Home Page पर किसान पंजीकरण के link पर Click करना है |
  • यहाँ किसान को DEMOGRAPHY + OTP पर Click करके, किसान का आधार कार्ड के नंबर और आधार में जिसका नाम है उसको Fill करना है, फिर Authentication पर Click करना है |
  • इसके बाद Registration करने का Form खुलेगा, किसान को अपनी सामान्य जानकारी के साथ इस Registration Form को Fill करना है |

बिहार डीजल अनुदान योजना 2024-25 के लिए आवेदन कैसे करे

  • इसी कृषि विभाग की Official Website पर ही Online अनुदान आवेदन – डीजल सब्सिडी आवेदन करे का अलग से link दिया गया है, उस पर Click करे |
  • यहाँ डीजल अनुदान आवेदन को Select करना है, फिर किसान के Registration Number को Fill करना है, Search पर Click करना है |
  • अगले Page पर बिहार डीजल अनुदान योजना का Form खुलेगा |
  • इस Form में किसान को अपनी जानकारी जैसे – खसरा नंबर, फसल ब्यौरा, आप – पास दो किसानों की जानकारी आदि को भरना है |
  • किसान को अपने Bank की जानकारी को भरना है |
  • जो Documents मांगे गए है उन सभी को इस Form में Upload करना है और Form को Submit करना है |
बिहार डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2024-25) देखे

जिन किसानों ने बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन किया है, Online Mode से डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2024-25) को देख सकते है | यह इस प्रकार देखे –

  • किसान को डीजल अनुदान आवेदन स्थिति (2024-25) की Official Website पर Visit करना है | यहाँ दिया गया link Home Page पर जाएगा |
  • किसान को अपना Registration number को Fill करना है |
  • फिर Status के Option पर Click करना है |
  • जिस किसान के नाम से बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए आवेदन किया है, उसकी स्थिति सामने आ जाएगी |

Bihar Labour Card List 2024

Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana 2024

Indira Gandhi Rashtriya Vidhwa Pension Yojana

Ayushman Card Apply Online 2024,
डीजल अनुदान योजना 2024 से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने डीजल अनुदान योजना को लागू किया है ?
बिहार राज्य सरकार ने किसान के लिए डीजल अनुदान योजना को लगी किया है |
बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत कितना लाभ दिया जाएगा ?
बिहार में खरीब की फसल बौने वाले किसानों को इस योजना के तहत 750/- प्रति एकड़ की सहायता दी जाएगी | अधिकतम 8 एकड़ तक सिंचाई भूमि तक लाभ दिया जाएगा |
बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
बिहार के किसानों को Diesel Anudan Yojana के लिए Online आवेदन करण हैम पहले किसान को Registration पूरा करना है फिर Application Form को Fill करना है | इसके link ऊपर की सारणी में दिए गए है |

Leave a Comment