Bihar Labour Card List 2024 – श्रम विभाग के तहत बिहार सरकार ने बिहार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, पटना के द्वारा बिहार लेबर कार्ड की नई list 2024 को जारी किया है | बिहार के सभी जिले का लेबर कार्ड जारी हो चुका है, यहाँ से लेबर कार्ड को PDF में Download कर सकते है |
जिन श्रमिक ने बिहार लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है वे अपने नाम से इस कार्ड को Check कर सकते है और जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे Official Website से Online Registration कर सकते है | इसके साथ लेबर Card का Status को भी Check कर सकते है | इस लेबर कार्ड के तहत राज्य सरकार लेबर को कार्य स्थल पर होने वाली विभिन्न प्रकार की घटनाओ की वित्तीय सहायता दे सकती है और इनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए अलग से योजनाओ को फायदा प्राप्त कर सकते है |
बिहार लेबर कार्ड Download 2024
बिहार सरकार के द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को 2008 मे बनाया गया था | जो श्रमिक पहले इस लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है वे अब अपने जिले के अनुसार अपने नाम से Bihar Labour Card 2024 को Download कर सकते है | खुले क्षेत्र में या पहाड़ी इलाके में विभिन्न प्रकार की दूरघटना होती है, इनको सरकार की ओर से सीधा इस कार्ड के तहत फायदा दिया जाएगा |’
Bihar Labour Card List 2024 अवलोकन
योजना का नाम | बिहार लेबर कार्ड |
विभाग | बिहार श्रम विभाग |
उद्देश्य | लेबर को सरकारी योजनाओ को फायदा देना |
लाभार्थी | सभी श्रमिक वर्ग |
आवेदन | Online |
Official Website | https://bocw.bihar.gov.in/Index.aspx |
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana 2024
Kanya Sumangala Yojana 2024
Bihar Labour Card का उद्देश्य
बिहार में लेबर कार्ड को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है खुले क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को राज्य सरकार की ओर से विशेष सुविधा दी जाती है, इसके इनको वित्तीय सहायता भी दी जाती है | इन श्रमिकों को राज्य सरकार संगठित करना चाहती और राज्य सरकार की योजना का सीधा फायदा ले सकते है |
बिहार लेबर कार्ड लाभ और विशेषताएं
- Bihar Labour Card से श्रमिक राज्य सरकार की सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है, इनको इस कार्ड के अलावा कोई और Documents दिखने की जरूरत नहीं है |
- इसके साथ इसी कार्ड से केंद्र सरकार की योजना – आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि का लाभ उठा सकते है |
- श्रमिकों के लिए अलग से जितनी भी योजना लागू है और इनके खुले कार्य स्थल पर होने वाली विभिन्न दूरघटना के लिए राज्य सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त की जा सकती है |
- इस लेबर कार्ड को समय – समय पर रिन्यूअल करना होगा |
- Bihar Labour Card को Online बनाया जा सकता है |
- श्रमिक का दिन में 9 घंटे और एक सप्ताह में 48 घंटे से अधिक कार्य समय नहीं होना चाहिए |
Important Documents
- आधार कार्ड |
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- आय प्रमाण पत्र |
- राशन कार्ड |
- श्रमिक प्रमाण पत्र |
- बैंक डायरी |
- फोटो – मोबाईल नंबर |
Bihar Labour Card Online Registration
- ऊपर की सारणी में दी गयी Labour Welfare Department, Government of Bihar की Official Website के link पर Click करना है |
- इसके Home Page पर ही Labour Registration के link पर Click करना है |
- इसमें Apply for New Registration के link पर Click करना है |
- श्रमिक को अपना आधार कार्ड का नंबर भरना है और अपना नाम भी भरना है | आधार को सत्यापित करना है |
- इसके बाद अपनी सामान्य जानकारी के साथ Registration Form को भरना है | इस Form में श्रमिक को अपना नाम, आयु, लिंग, Address, Mobile Number आदि को भरना है |
Check Bihar Labour Card Registration Status
जिन श्रमिक ने Bihar Labour Card के लिए आवेदन किया है यहाँ से उस Registration का Status Check कर सकते है | श्रमिक को अपना वो मोबाईल नंबर भरने जो Registration करते समय Form में भरे थे और श्रमिक को Registration Number भरना है | श्रमिक के सामने Bihar Labour Card का Status Open हो जाएगा |
Bihar Free School Dress Yojana Online Apply 2024
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana
Bihar Udyami Yojana Document List 2024