Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024, बिहार में निजी नलकूप योजना के तहत 80% सब्सिडी प्राप्त करे |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024 -उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग बिहार के द्वारा बिहार सामूहिक नलकूप योजना को शुरू किया गया है | बिहार में लघु किसानों को सरकार की ओर से 80% सब्सिडी के साथ सामूहिक नलकूप खोदने की सहायता दे रही है | जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर है और इनके पास कृषि भूमि भी कम है तो सरकार इन किसानों को मिला कर, सब्सिडी प्रदान कर रही है |

किसान Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के लिए Online आवेदन कर सकते है हालांकि बजट सत्र 2023 – 24 में इस योजना के लिए आवेदन करने का Portal बंद कर दिया है | अब नई सरकार के आने पर संभवाना है की बिहार सामूहिक नलकूप कनेक्शन योजना को फिर से सक्रिय कर दे | किसान मिल कर अलग – अलग समय में फसल में पानी दे सकते है | सरकार की मांगी गयी पात्रता को पूरा कर रहे है वे आवेदन कर सकते है |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana क्या है

बिहार सरकार के कृषि विभाग के द्वारा बिहार सामूहिक नलकूप योजना को लागू किया गया | लघु किसानों को एक साथ करके सरकार इस योजना का फायदा दे रही है | किसान इस नलकुल की बोरिंग 70 मीटर तक कर सकते है, प्रति मीटर खर्चा 1200/- के आस – पास आएगा | इसका 80% सब्सिडी बिहार सरकार के द्वारा दी जाएगी | लघु किसान मिल कर बिहार सामूहिक नलकूप योजना का फायदा उठा सकते है |


PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

Rajiv Gandhi Digital Yojana

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2024

बिहार सामूहिक नलकूप योजना का उद्देश्य

बिहार सरकार 80% सब्सिडी प्रदान कर पूरे प्रदेश में लघु किसानों को सामूहिक नलकूप योजना का लाभ दे रहा है | जिन किसानों के पास अधिक जमीन नहीं है और अधिक पानी की भी व्यवस्था नहीं है तो वे समय के अनुसार फसल बौ भी नहीं सकते है | इन किसानों को बिहार सरकार फायदा दे रही है | लघु और सीमांत किसानों मिल कर इस का लाभ प्राप्त कर सकते है | इन किसानों को मिल कर सिर्फ 20% ही खर्च करना है बाकी सब राज्य सरकार लागत देगी | छोटे की किसान घर बैठे अपनी कमाई कर सकते है |

बिहार सामूहिक नलकूप योजना

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के नियम और शर्ते

जो किसान मिल कर बिहार सामूहिक नलकूप योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनको इन नियम और शर्तों को पूरा करना जरूरी है –

  1. जो किसान मिल कर सामूहिक नलकूप योजना के लिए आवेदन कर रहे है उन सभी का DBT में पंजीकृत एवं MI में आवेदित होना अनिवार्य है |
  2. जितने भी लघु और सीमांत किसान मिल कर अपना समूह बनाते है तो उस समूह के पास 0.5 एकड़ का रकवा होना अनिवार्य है |
  3. जो किसान आवेदन कर रहा है उनके पास जमीन के Documents के अनुसार LPC अथवा ऑनलाइन/ऑफलाइन जमीन का रसीद होना जरूरी है |
  4. जिस जगह नलकूप का कनेक्शन लिया जा रहा है उस जगह पर बिजली का कनेक्शन होना जरूरी है |
  5. जो भी नलकूप में बिजली का बिल जाएगा, वो समूह के द्वारा ही किया जाएगा |
  6. इस नलकूप के द्वारा कम से कम 7 वर्ष तक समूह को कृषि करना अनिवार्य है |
  7. जो भी सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो समूह के अध्यक्ष के बैंक खाते में ही डाली जाएगी |

महत्वपूर्ण Documents

लघु और सीमांत किसान का समूह मिल कर बिहार सामूहिक नलकूप योजना के लिए आवेदन कर रहे है उन किसानों के पास यह Documents होने चाहिए –

  • कृषक का आधार कार्ड |
  • बैंक डायरी |
  • जमीन के Documents |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • फोटो – हस्ताक्षर |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. ऊपर दी गयी कृषि विभाग बिहार की Official Website पर जाए |
  2. इसके Home Page पर Schemes Section पर Click करे |

3.यहाँ सामूहिक नलकूप योजना के Notification पर Click करना है |

4.आवेदन करे के link पर Click करना है |

5. ग्रुप के अध्यक्ष का DBT पंजीकरण संख्या को दर्ज करके, Application Form को भरना है

6. जो Documents मांगे है जैसे – जमीन से जुड़े, उनको upload करना है, और Form को Submit करना है |

Official Website – https://horticulture.bihar.gov.in/

Shramik Sulabh Awas Yojana

Rajiv Gandhi Digital Yojana

Make in India 2.0 Yojana

Rajasthan Ration Card KYC 2024
बिहार सामूहिक नलकूप योजना से संबधित प्रश्न
बिहार में किन किसानों सामूहिक नलकूप योजना का फायदा दिया जा रहा है ?
बिहार में लघु और सीमांत किसानों को समूह बना कर सामूहिक नलकूप योजना का फायदा दिया जा रहा है |
बिहार सरकार के द्वारा कितनी सब्सिडी प्रदान की जा रही है ?
बिहार सरकार के द्वारा 80% सब्सिडी बिहार सामूहिक नलकूप योजना में प्रदान की जा रही है |
Bihar Samuhik Nalkoop Yojana के तहत कम से कम कितनी जमीन होनी चाहिए ?
जो किसान समूह बना कर सामूहिक नलकूप योजना के लिए आवेदन कर रहे है इन समूह के पास0.5 एकड़ का रकवा जमीन होनी चाहिए |  

Leave a Comment