Bikaner Anganwadi Bharti 2024, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 118 रिक्त पदों मांगे आवेदन |

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 – राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बीकानेर जिले में आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों का विज्ञापन जारी कर, कुल 118 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे है | जो महिला संबधित ग्राम पंचायत से अपनी योग्यता को रखती है वे Offline Mode से 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है |

इस विभाग के द्वारा बीकानेर में कुल 114 आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है | जो महिला इन ग्राम पंचायत की स्थायी निवासी है वे ही आवेदन करने योग्य है | दिए गए Notification में इन ग्राम पंचायत की list को देख सकते है और कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों में आरक्षित महिलाओ के लिए पदों को आरक्षित किया गया है | इस लिए जो भी महिला इस भर्ती में आवेदन कर रही है, वे Notification की पूरी जानकारी को देख सकते है |

Also Read:

Bikaner Anganwadi Bharti 2024

जिन महिलों की आयु 18 से 35 के मध्य है और न्यूनतम Education Qualification में 12वीं Qualify है वे Bikaner Anganwadi Bharti 2024 के लिए आवेदन करने योग्य है | इन महिलाओ को इस भर्ती के लिए आवेदन Offline करना है | संबधित समिति के द्वारा आवेदन करने वाली महिला का Selection किया जाएगा | इसका आवेदन Form संबधित विभाग की Website से प्राप्त कर सकते है |

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 – अवलोकन

UKPSC Lecturer Recruitment 2024

PGCIL Recruitment 2024

Also Read:

SSC GD Constable Recruitment 2025

HPCL Engineer Recruitment 2024 

बीकानेर आंगनवाड़ी भर्ती 2024 विज्ञापन जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग, बीकानेर जिले के कार्यालय के द्वारा Bikaner Anganwadi Bharti 2024 का विज्ञापन जारी कर कुल 118 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को शुरू किया है | इस तरह जिले में 114 आंगनवाड़ी केंद्रों पर इन रिक्त पदों के लिए 1 नवंबर से 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन मांगे है | महिला अपनी ग्राम पंचायत से इस आवेदन form को भर सकती है और वह इस Notification में देख सकती है कि किस ग्राम पंचायत में कितने पद रिक्त है |

Also Read:

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 Education Qualification

राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में विभाग के बीकानेर जिले के लिए अलग से विज्ञप्ति को जारी किया है | इस तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के इन रिक्त पदों की Education Qualification में न्यूनतम 12वीं को मांगा है लेकिन जो महिला जिस ग्राम पंचायत से आवेदन कर रही है, वह उसकी स्थायी निवासी होनी चाहिए | इन पदों के लिए विवाहित और अविवाहित दोनों आवेदन करने योग्य है | इस महिला के घर पर शौचालय बना होना चाहिए |

आयु सीमा

बीकानेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2024 में इन महिलाओ की आयु सीमा को 18 से 35 साल के मध्य रखा गया है लेकिन विशेष परिस्थति जैसे – बौनापन, तेजाब पीड़ित या अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिला, तलाकशुदा आदि की अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी है यानि अधिकतम 40 साल |

Also Read:

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 Selection Process

महिला एवं बाल विकास विभाग ने बीकानेर आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया में समिति को रखा है | एक समिति का गठन किया जाएगा और इस समिति के द्वारा आवेदन form की जांच की जाएगी | महिलाओ से प्रत्यक्ष रूप से भी बात की जा सकती है | इस समिति के द्वारा अधिक योग्यता के आधार पर इन महिला का चयन किया जाएगा |

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 Offline Apply  

बीकानेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2024 के लिए इन महिलाओ को Offline आवेदन करना है | जो आवेदन Form विभाग यानि महिला एवं बाल विकास विभाग की Website पर मिल जाएगा या कार्यालय से प्राप्त कर सकते है | इस आवेदन Form में इन महिलाओ को अपनी जानकारी के साथ सारे Documents के साथ उसी कार्यालय मे जमा करना है |

Also Read:

Bikaner Anganwadi Bharti 2024 Documents

बीकानेर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाली महिला को यह Documents बना लेने है –

  • महिला का आधार कार्ड |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • जाति प्रमाण पत्र |
  • 12वीं marks Sheet |
  • जन्म प्रमाण पत्र |
  • तलाकशुदा के Documents या विधवा है तो प्रति का मृत्यु प्रमाण पत्र |
  • शौचालय का प्रमाण पत्र |
  • विधवा है तो पुनर्विवाह नहीं करने का घोषणा पत्र |

Application Fees

बीकानेर आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिक के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाली महिलाओ को आवेदन Form को जमा करने का कोई शुल्क जमा करना है | सभी महिलाओ को यह Form निःशुल्क कार्यालय से प्राप्त करके, जमा करना है |

RPSC Technical Assistant Recruitment 2024

COAL India Recruitment 2024 

RPSC School Lecturer Recruitment 2024

RRC NR Sports Quota 2024-25
राजस्थान आंगनवाड़ी भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न
महिला एवं बाल विकास विभाग ने किस जिले में आंगनवाड़ी की नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया है ?

राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बीकानेर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों का विज्ञापन जारी किया है |

बीकानेर में आंगनवाड़ी के कुल कितने केंद्रों पर रिक्त पदों को भरा जाएगा ?

बीकानेर जिले के कुल 114 आंगनवाड़ी केंद्रों पर इन रिक्त पदों को भरा जाएगा |

बीकानेर आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में कुल कितने रिक्त पदों है ?

विभाग ने बीकानेर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के कुल 118 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू किया है |

विभाग ने बीकानेर में आंगनवाड़ी के रिक्त पदों पर कब से आवेदन मांगे है ?

इस विभाग के द्वारा बीकानेर जिले में आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए 1 नवंबर से आवेदन मांगे है जो 2 दिसंबर 2024 तक Form भरा जाएगा |

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की Education Qualification क्या है ?

इन आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए Education में 12वीं को मांगा है और इनकी आयु सीमा को 18 से 35 साल तक मांगी है |

Leave a Comment