CG Forest Guard Recruitment 2024- छत्तीसगढ़ में वन रक्षक के 1484 रिक्त पदों पर मांगे आवेदन |

CG Forest Guard Recruitment 2024 -Forest and Climate Chance Department, Chhattisgarh में छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2024 की विज्ञप्ति को 19 मई 2024 को जारी किया गया है | CG Forest Guard के लिए आवेदन मांगे का Notification 7 जून 2024 को जारी किया है | छत्तीसगढ़ वन विभाग में Forest Guard के कुल 1484 रिक्त पदों को भरा जाएगा |

 छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा Forest Guard के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने का link 12 जून 2024 से सक्रिय किया गया है, जो सारणी से देख सकते है | जो Candidates पहले भी आवेदन कर चुके है उनको दुबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है | पहले 11 जून 2024 तक आवेदन मांगे थे अब इस आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा कर 1 जुलाई 2024 कर दी है |

CG Forest Guard Recruitment 2024 Overview

RRC Central Railway Apprentice Recruitment 2024 

CG Forest Guard Vacancy 2024 Notification

छत्तीसगढ़ वन विभाग में वन रक्षक भर्ती 2024 के तहत कुल 1484 रिक्त पदों के लिए आवेदन 11 जून 2024 तक मांगे थे लेकिन विभाग ने CG Forest Guard के Reopen Application Form का link जारी कर, जो Candidates आवेदन नहीं कर पाए है वे 12 जून से 1 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है | CG Forest Guard पद पर Select होने वाले Candidates को 20,200/- तक वेतन दिया जाएगा |


CG Forest Guard Recruitment 2024

How to Apply CG Forest Guard Recruitment 2024

  1. Forest and Climate Chance Department, Chhattisgarh की Official Website पर Forest Guard Recruitment 2023 के Notification पर Click करना है |
  2. इसमें Online Application Form के link पर Click करना है |
  3. Candidates को Name, Mobile Number, Email से Register करना है |
  4. उसके बाद Mobile Number, Password से Login करना है |
  5. फिर Candidates को General Information के साथ Education Qualification को Fill करना है |
  6. Documents को Submit करके, Page को Submit करना है |
  7. Payments Mode को चुन कर, Candidates को Fee जमा करनी है |

Eligible Criteria छत्तीसगढ़ वन विभाग भर्ती 2024

Education Qualification – CG Forest Guard के लिए आवेदन करने वाले Candidates के पास मान्यता प्राप्त मण्डल से 12वीं पास होनी चाहिए |

Age Limits – 1 जनवरी 2023 की गणना के आधार पर Candidates की आयु सीमा 18 से 40 साल हो | आरक्षित वर्ग के Male Candidates को 5 साल की छूट और Female Candidates को 10 साल की छूट दी है |

Application Fee CG Forest Guard Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ वन विभाग के Forest Guard के 1484 रिक्त पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है | अब Candidates CG Forest Guard पद के लिए 1 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते है | यह आवेदन Candidates को Online करना है, आवेदन का शुल्क यह है –

  1. SC, ST, PWD – 250/- |
  2. UR, OBC, EWS  – 350/- |

Selection Process CG Forest Guard Recruitment 2024

छत्तीसगढ़ वन विभाग के Forest Guard पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates का Selection मुख्यत: तीन Stage में होगा, इसमें पहले Physical Test होगा, जो इस Test को Qualify करते है उनको Written Exam मे बुलाया जाएगा | अंतिम में उनकी योग्यता के आधार पर बोनस अंक को जोड़ा जाएगा | इन तीनों के अंकों को मिला कर merit list निकाली जाएगी |

  1. Physical Test – 100 Marks |
  2. Written Exam – 100 Marks |
  3. बोनस  – 10 Marks |

Important Date and Link

RPSC ACP (Deputy Director) Syllabus 2024

BSPHCL Recruitment 2024

NTPC Deputy Manager Recruitment 2024 

BNPM Process Assistant Grade–I Recruitment 2024
छत्तीसगढ़ वन विभाग 2024 से संबधित प्रश्न
छत्तीसगढ़ वन विभाग में किस रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी हुई है ?
Forest and Climate Chance Department, Chhattisgarh के द्वारा वन रक्षक भर्ती 2023 की विज्ञप्ति जारी की है |
छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2024 के तहत कुल कितने पद रिक्त है ?
छत्तीसगढ़ वन विभाग में Forest Guard के कुल 1484 पद रिक्त है, इन पदों को भरने के लिए Online आवेदन मांगे है |
CG Forest Guard Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है ?
CG Forest Guard पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जुलाई 2024 है | Reopen link 12 जून 2024 से सक्रिय हो गया है |
CG Forest Guard की Education Qualification क्या है ?
जो Candidates 12वीं पास है वे CG Forest Guard पद के लिए आवेदन कर सकते है |
CG Forest Guard Age Limits क्या है ?
छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले Candidates की आयु सीमा 18 से 40 साल रखी है |
CG Forest Guard Salary कितनी है ?
जो Candidates Physical Test, Written Exam के तहत CG Forest Guard पद पर Select होंगे उनको 20,200/- तक वेतन दिया जाएगा |

Leave a Comment