Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) – केंद्र सरकार ने देश के ग्रामीण क्षेत्र को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के लिए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरुआत की गयी है | इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में जिन परिवारों के घरों में बिजली नहीं है वे Offline Mode से आवेदन करके, घर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते है |
भारत सरकार ने राजस्थान के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली घर कनेक्शन देने के लिए Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana को 2014 में शुरू किया गया है | इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने अलग से बजट घोषित किया गया है, ताकि देश के सभी ग्रामीण घर रौशन हो सके | जो व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड होना जरूरी है | जिस जिले में इस योजना के तहत परियोजना लागू की है उसके बाद 24 माह के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा |
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना क्या है ?
भारत सरकार ने विद्धुत मंत्रालय के द्वारा दिसंबर 2014 में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना को शुरू किया गया है | इस योजन के तहत भारत के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्शन प्रदान करना है | देश के ग्रामीण क्षेत्र को रौशन करना है | DDUGJY यह पूर्णत: भारत सरकार के द्वारा पोषित है | इस योजना से देश के ग्रामीण क्षेत्र को विकास के नजदीक लाना है | बिजली की पहुँच ही उस क्षेत्र के विकास में 80% भूमिका निभाती है |
जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं है वे Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) के तहत Offline आवेदन कर सकते है | इस Form के लिए व्यक्ति को 1700/- आवेदन शुल्क जमा करना होगा | इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के घर घर बिजली का कनेक्शन देना चाहते है | यहाँ Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) की पूरी जानकारी को देख सकते है |
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) |
लागू की | भारत सरकार ने |
योजना शुरू हुई | 2014 में |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के कनेक्शन देना |
लाभार्थी | देश के ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार |
आवेदन | Offline |
आवेदन शुल्क | 1700/- |
Official Website | https://www.india.gov.in/ |
Notification | Download |
Haryana Vidyadhan Scholarship Yojana
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य
भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के विभिन्न उद्देश्य है –
- ग्रजमीण क्षेत्रों में कृषि और गैर – कृषि उपभोक्ताओ की आपूर्ति को विवेकपूर्ण तरीके से किए जाने की सुविधा के लिए कृषि एवं गैर – कृषि फीडरों का प्रथककरण करना |
- वितरण ट्रांसफार्मर्स, फीडर एवं उपभोक्ताओ को छोर पर मीटिंग करके ग्रामीण क्षेत्र में विद्धुत वितरण की आधारभूत सरंचनता विकसित करना है |
- राजीव गांधी ग्रामीण विद्धुतीकरण योजना के लक्ष्यों को ग्रामीण क्षेत्र मे पूरे करना है |
इस प्रकार भारत सरकार Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY) को लागू करने के पीछे ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की पूर्ति कर विकसित करना है |
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana महत्वपूर्ण जानकारी
- भारत में दिसंबर 2014 तक जितने भी ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली कनेक्शन दिए गए है उनको देखे हुए इस योजना के तहत डीपीआर तैयार करना है |
- देश में ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कनेक्शन और गैर – कृषि कनेक्शन के लिए अलग – अलग डीपीआर तैयार करके, ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना है |
- इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे की बिजली की आपूर्ति को बनाये रखना है |
- इस योजन के लिए कुल 43,033 करोड़ पूरे बजट की जरुरत है इसमें भारत सरकार 33,453 करोड़ देगी |
- इस योजन के तहत डिस्कॉम ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने लिए विशिष्ट नेटवर्क की आवश्यकता को प्राथमिकता देने का प्रावधान किया गया है |
- इस योजना को क्रियान्वय के लिए ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) इस योजना लिए नोडल एजेंसी है, सभी कार्य इसके देख – रेख में किए जाएंगे |
- राज्य के सभी जिलों में खुले डिस्कॉम वित्तीय सहायता प्राप कर सकते है |
- राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आरजीजीवीवाई) में रखे गए सभी लक्ष्यों को डीडीयूजीजेवाई में रखे गए है |
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का लाभ
- देश के सभी गांवों और घरों का विद्युतीकरण किया जाएगा है |
- कृषि उपज में वृद्धि करना है, ताकि अधिक से अधिक सिंचित भूमि का उपयोग हो सके |
- ग्रामीण क्षेत्र में छोटे और घरेलू उद्यमों के विकास के परिणामस्वरूप रोजगार के नए अवसर करना है |
- स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग (एटीएम) सेवाओं में सुधार करना है | ग्रामीण क्षेत्र में बिजली नहीं के कारण कई प्रकार की समस्या उपलब्ध होगी है |
- ग्रामीण क्षेत्र में रेडियो, टेलीफोन, टेलीविजन, इंटरनेट और मोबाइल के पहुंच में सुधार करना है |
- बिजली की उपलब्धता के कारण सामाजिक सुरक्षा में सुधार करना है |
- स्कूलों, पंचायतों, अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों में बिजली की पहुंच को बढ़ाना है |
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana Documents
दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आवेदन करने वाले आवेदक के पास दो Documents का होना जरूरी है – आधार कार्ड और राशन कार्ड | इन Documents को Form के साथ लगाना है |
Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana आवेदन कैसे करे
जो व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र में रहते है वे दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (DDUGJY) के लिए Offline आवेदन प्राप्त कर सकते है | यह आवेदन form Official Website या संबधित कार्यालय से प्राप्त कर सकते है | इस Form को पूरा भर कर, संबधित क्षेत के डिस्कॉम में जमा करना है | इस Form के लिए व्यक्ति को 1700 का शुल्क Offline Mode में ही जमा करना है | डिस्कॉम के द्वारा इस शुल्क की रशीद दी जाएगी |
UP Vidyadhan Scholarship Yojana 2024
Ushtra Sanrakshan Yojana