Devnarayan Scooty Yojana 2024, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 12वीं पास बालिका करे आवेदन |

Devnarayan Scooty Yojana 2024 – राजस्थान सरकार ने देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 का Notification जारी किया है | जो बालिका 12वीं में अच्छे अंकों के साथ पास की है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | Devnarayan Scooty Yojana 2024 के लिए 20 सितंबर 2024 से आवेदन शुरू हो रहे है | बालिका यहाँ से Direct इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |

राजस्थान में निवास करने वाला विशेष पिछड़ा वर्ग जैसे – रबारी, गुर्जर, बंजारा आदि है, इस वर्ग की बालिका 12वीं में और Graduate में अच्छे अंक प्राप्त करती है उनको सरकार Devnarayan Scooty Yojana 2024 के तहत स्कूटी और प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है | देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 के लिए बालिका 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है | यह आवेदन SSO Portal से किया जाएगा | इसके साथ यहाँ देवनारायण छात्रा स्कूटी योजन की योग्यता आदि जानकारी देख सकती है |

देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना क्या है

राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 1 अप्रैल 2011 को राज्य में देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना को शुरू किया गया है | राजस्थान की कुल पाँच पिछड़ी जनजाति जैसे – बंजारा (बालदिया, लबाना), गड़िया लौहार – गाड़ोलिया, गुजर, राईका वर्ग की 12वीं पास मेधावी बालिकाओ को सरकार स्कूटी और वित्तीय सहायता दी जाएगी | देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत कुल 500 स्कूटी निःशुल्क वितरित की जाएगी | लेकिन इसी वर्ग की Graduate करने वाली बालिकाओ को 10,000/- से 20,000/- तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |


Devnarayan Scooty Yojana 2024

जो बालिका राजकीय Schools, Collage, University में अध्ययनरत है वे आवेदन कर सकती है | आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा विभाग ने 11 सितंबर 2024 को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 का Notification जारी किया है और इस योजन के लिए योग्यता को रखने वाली बालिकाओ से 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन मांगे है | Rajasthan Higher Technical and Medical Education की Official Website से यह Notification जारी हुआ है और यह SSO Portal से आवेदन कर सकते है |

Devnarayan Scooty Yojana 2024 – अवलोकन

AICTE Yashasvi Scheme 2024

Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana

Kanya Sumangala Yojana 2024

Har Ghar Har Grihini Portal

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा विशेष पिछड़े वर्ग की बालिकाओ को शिक्षा में प्रोत्साहन देने, इन बालिकाओ में प्रतियोगिता की भावना विकसित करने तथा उच्च शिक्षा के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना को शुरू किया गया है | विशेष पिछड़े वर्ग की बालिकाओ के परिवार आर्थिक तंगी के कारण वे शिक्षा नहीं दे पाते है, इस लिए सरकार इस प्रकार योजना के शुरू कर इनको प्रोत्साहन दे रही है |

Devnarayan Scooty Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2011 को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना को शुरू किया है |
  • इस योजना में राज्य की कुल पाँच विशेष पिछड़ा वर्ग की जनजाति जैसे – बंजारा (बालदिया, लबाना), गड़िया लौहार – गाड़ोलिया, गुजर, राईका वर्ग की बालिकाओ को शामिल किया है |
  • इस वर्ग की बालिका जो कक्षा 12वीं में मेधावी होती है उनको सरकार स्कूटी वितरित करेगी और Graduate में अध्ययनरत की बालिकाओ को 10,000/- और वहीं Post – Graduate वर्ग की बालिकाओ को 20,000/- तक वित्तीय सहायता दी जाएगी |
  • राजस्थान सरकार के द्वारा जो बालिका 12वीं पास कर, Graduation के पहले साल मे प्रवेश लेती है, उनको यह स्कूटी मिलेगी और राज्य में कुल 1500 के आस – पास स्कूटी वितरित की जाएगी |
  • जो बालिका स्कूटी के लिए योग्य है उनको संस्था के जरिए स्कूटी मिलेगी और बाकी बालिकाओ को विभाग के द्वारा उनके खाते में यह राशि जमा की जाएगी |

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना पात्रता

  1. बालिका राजस्थान की मूलनिवासी होनी चाहिए |
  2. बालिका विशेष पिछड़ा वर्ग जैसे – बंजारा (बालदिया, लबाना), गड़िया लौहार – गाड़ोलिया, गुजर, राईका वर्ग से हो |
  3. बालिका 12वीं पास करके, Collage में प्रवेश लेके नियमित अध्ययनरत हो |
  4. बालिका ने 12वीं में या Graduation / PG में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो | यहाँ Post – Graduate जैसे – MA / MSC / MCOM में प्रवेश हो |
  5. बालिका के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 2 लाख हो |
  6. इस योजना के लिए केवल अविवाहिता बालिका योग्य है |
  7. जो बालिका इस योजना के समान अन्य योजना का लाभ उठा रही है तो उनको इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा |

Devnarayan Scooty Yojana 2024 Documents

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 के लिए आवेदन करने वाली बालिकाओ के पास यह Documents होने अनिवार्य है –

  1. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. 12वीं या Graduate / PG Marks Sheet |
  6. Collage फीस की रसीद |
  7. Bank डायरी |
  8. PAN Card |
  9. Mobile Number

Devnarayan Scooty Yojana 2024 Online आवेदन प्रक्रिया

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 के लिए Online आवेदन किया जाएगा | यह आवेदन इस प्रकार किया जाएगा –

  • बालिका को SSO Portal पर Visit करना है |
  • इसके Home page पर बालिका को पहले Register करना है फिर, User Name – Password से Login करना है |
  • इसके बाद यहाँ योजना के Option पर जा कर, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना 2024 – 25 के link पर Click करना है |
  • यहाँ बालिका को General Information को भरना है, अपना Address, Education Qualification आदि |
  • फिर Collage की Details और संबधित Course की जानकारी को भरना है |
  • बालिका को सारे Documents को Upload करके, Form Submit करना है |
  • इसके बाद विभाग के द्वारा आवेदन को संस्था के द्वारा सत्यापित किया जाएगा, फिर इस योजन के तहत प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी |

West Bengal Krishak Bandhu Scheme

Rajasthan Sahkari Gopal Credit Card Rin Yojana

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25

Rajasthan BEd Sambal Yojana 2024
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024 से संबधित प्रश्न
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना कब शुरू हुई थी ?
राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2011 को राज्य मे देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना को शुरू की है |
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना क्या है ?
राजस्थान मे विशेष पिछड़े वर्ग जैसे – बंजारा (बालदिया, लबाना), गड़िया लौहार – गाड़ोलिया, गुजर, राईका वर्ग की बालिकाओ को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए और प्रतियोगिता भावना विकसित करने के लिए यह योजना शुरू की है | इस योजना के तहत बालिकाओ को स्कूटी और वित्तीय सहायता दी जाएगी |
देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना 2024 के लिए कब से आवेदन शुरू हो रहे है ?
देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के लिए 20 सितंबर से आवेदन शुरू हो रहे है और यह आवेदन 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन किया जाएगा |

Leave a Comment