Diesel Water Pump Subsidy Yojana, किसानों को 10 हजार तक सब्सिडी मिलेगी |

Diesel Water Pump Subsidy Yojana – उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए लघु सिंचाई संसाधन के लिए Diesel Water Pump Subsidy Yojana को शुरू किया है | इस योजना के तहत किसानों को Diesel Water Pump के लिए सरकार 10 हजार तक सब्सिडी देगी | किसानों इस योजना का लाभ लेनें के लिए Online आवेदन कर सकते है |

जिन किसानों के पास कम सिंचित भूमि है और वे अधिक खर्च वहन नहीं कर सकते है, इस लिए सरकार डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के तहत किसानों को इलेक्ट्रिक / डीजल पंप सेट 0.5 से 5.0 एचपी तक देगी | देश के सभी लघु सिंचाई करने वाले किसान आवेदन कर सकते है | इन किसानों को सरकार सीधे तौर पर लाभ देगी | Diesel Water Pump Subsidy Yojana के लिए Online आवेदन कर सकते है | यहाँ इस योजना की पूरी जानकारी को देख सकते है | देश के सभी राज्यों के किसान लाभ उठा सकते है |

Also Read:

डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना क्या है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि विभाग के तहत राज्य में कम भूमि वाले किसानों जो लघु सिंचाई योजना में आते है उनके पास सिंचाई के लिए अधिक संसधान नहीं होने के कारण वे समय पर सिंचाई नहीं कर पाते है, इस लिए सरकार के द्वारा देश में Diesel Water Pump Subsidy Yojana को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार किसान को Diesel Water Pump के खरीदने पर 10,000/- का अनुदान देगी, ताकि किसान पर लागत का अधिक खर्चा नहीं आये |

Diesel Water Pump Subsidy Yojana

Diesel Water Pump में यह Subsidy अधिकतम है यानि कुल लागत का 50% | इस सब्सिडी से किसान इलेक्ट्रिक या डीजल पंप पर आधारित सेट 0.5 से अधिकतम 5.0 एचपी क्षमता तक खरीदने पर यह सब्सिडी मिलेगी | किसान कभी भी या अपनी फसल के समय पर बिना कोई परेशानी के वह फसल को पानी दे सकता है | डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के लिए यहाँ से आवेदन करे |

Also Read:

Diesel Water Pump Subsidy Yojana – अवलोकन

योजना का नामडीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना
लागू कीउत्तर प्रदेश सरकार ने
उद्देश्यलघु सिंचाई को बढ़ावा देना
लाभार्थीलघु सिंचाई करने वाले किसान
लाभार्थीसभी वर्ग के किसान
सहायता10,000/- तक सब्सिडी
आवेदनOnline
Official Website https://agriculture.up.gov.in/#
Rajiv Gandhi Scholarship

CBSE Udaan Scholarship 2024 Scheme

PM SVAMITVA Yojana 2024

Also Read:

Rajiv Gandhi Digital Yojana

डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा देश में डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है – देश के लघु किसानों को अधिक से अधिक फायदा देना | देश में वे किसान जो लघु सिंचाई प्रणाली में आते है उन किसानों को सरकार सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार वित्तीय सहायता दे रही है, ताकि यह बिना को अतिरिक्त वित्तीय बोझ के समय पर फसल को बौ सकते | केंद्र सरकार लघु और सीमांत किसानों को इस डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना में शामिल कर रही है |

Diesel Water Pump Subsidy Yojana महत्वपूर्ण बिन्दु  

  • डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना में राज्य के लघु सिंचाई प्रणाली के अंतर्गत आने वाले किसान शामिल है |
  • जिन किसानों के पास कम सिंचित भूमि जोत है और वे सिंचाई संसाधनों से वंचित है उनको सरकार डीजल वाटर पंप के लिए अनुदान दे रही है |
  • डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाला अनुदान अधिकम 10 हजार का होगा यानि यह 50% लागत को वहन करेगा |
  • लघु सिंचाई करने वाले किसान वित्तीय तौर से मजबूत नहीं होते है उनको सरकार अनुदान प्रदान कर रही है |
  • किसान के द्वारा आवेदन करते समय डीजल वाटर पंप की कुल लागत का बौरा देना होगा, तभी सरकार अनुदान देगी |
  • डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाला अनुदान किसान के खाते में DBT के तहत जमा करेगी |
  • वैसे किसान 0.5 HP से 5.0 HP तक क्षमता वाले डीजल वाटर पंप खरीद सकते है | यह डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना अधिकतम 5.0 Hp क्षमता तक रखने वाले पंप तक अनुदान देगी |

डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना की पात्रता

  1. उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. किसान के पास स्वयं की भूमि का स्वामित्व होना चाहिए |
  3. किसान लघु सिंचाई प्रणाली में आना चाहिए |
  4. किसान की न्यूनतम आयु 18 साल पूरी होनी चाहिए |
  5. किसान के पास सिंचाई के लिए कोई अन्य संसाधन नहीं होने चाहिए |

Diesel Water Pump Subsidy Yojana Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. सिंचित भूमि के Documents |
  4. Diesel Water Pump के खरीदने की रशीद |
  5. बैंक डायरी |
  6. PAN Card |
  7. Mobile Number |

Diesel Water Pump Subsidy Yojana Online आवेदन प्रक्रिया

  • जो किसान उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है और वे लघु सिंचाई प्रणाली में आते वे उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि विभाग की Website पर जाए |
  • इसके Home Page पर किसान को Registration Option पर Click करना है |
  • किसान को आधार नंबर को Fill करना है और OTP के द्वारा Verify करना है |
  • इसके बाद किसान को अपनी सामान्य जानकारी को भरना है और उनको अपनी सिंचित भूमि की जानकारी को भरना है |
  • किसानों को सभी Bank Details को Fill करके, अन्य सारे Documents को Upload करना है | इस प्रकार Diesel Water Pump Subsidy Yojana के लिए Online आवेदन होगा |

PM SVANidhi Scheme 2024

Also Read:

Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

Also Read:

Berojgari Bhatta Yojana Haryana
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना से संबधित प्रश्न 
किस राज्य में डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है ?
उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग में डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना को शुरू किया गया है |
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना क्या है ?
उत्तर प्रदेश राज्य के लघु सिंचाई प्रणाली को अपनाने वाले किसानों को सरकार के द्वारा डीजल वाटर पंप सेट लगाने पर सब्सिडी देती है |
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है ?
इस योजना के तहत किसानों को 50% यानि अधिकतम 10,000/- तक सब्सिडी मिलती है |
डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
किसान उत्तर प्रदेश डीजल वाटर पंप सब्सिडी योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है जो कृषि विभाग से किया जाएगा |

Leave a Comment