E Shram Card Bhatta 2024, ई-श्रम कार्ड के तहत प्रति माह 1000 रुपए की सहायता |

E Shram Card Bhatta 2024 – भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर और वंचित वर्ग के लिए E Shram Card Bhatta 2024 को शुरू किया है, इसके तहत इन श्रमिकों को सरकार प्रति माह 1,000/- की सहायता देगी | इसके साथ इन श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड से ऋण उठाने का मौका भी दिया जाएगा |

ई-श्रम कार्ड भत्ता 2024 को केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर देगी | इन श्रमिकों को E Shram Card Bhatta के लिए Online आवेदन करना है, जो Official Website से किया जाएगा | जो श्रमिक 60 साल से ऊपर है उनको सरकारों के द्वारा प्रति माह 3 हजार प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है | श्रमिक E Shram Card Bhatta 2024 के लिए यहाँ से सीधा आवेदन कर सकते है और इस ई- श्रम कार्ड से संबधित लाभ – विशेषताएं देख सकते है |

ई-श्रम कार्ड भत्ता क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत देश में E Shram Card Bhatta 2024 के लिए Online आवेदन मांगे है | इसके तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक जिनके पास ई- श्रम कार्ड बना है उनको सरकार की ओर से प्रति माह 1,000/- की सहायता देगी और इन्ही श्रमिकों की जब आयु 60 साल से अधिक होगी, तो सरकार प्रति माह 3,000/- की पेंशन प्रति माह देगी |


E Shram Card Bhatta 2024

E Shram Card Bhatta 2024 के लिए Online आवेदन यहाँ दी गयी Official Website से कर सकते है | इन्ही श्रमिकों को E Shram Card के तहत सरकार 2 लाख तक स्वास्थ्य बीमा का देगी, ताकि यह श्रमिक अपना इलाज आसानी से करा सकते है | इस प्रकार केंद्र सरकार और राज्यों की सरकार के द्वारा श्रमिकों के विकास के लिए और मूल बहुत सुविधाओ को पूरा करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है |

E Shram Card Bhatta 2024 अवलोकन

Lado Protsahan Yojana 2024

ई-श्रम कार्ड भत्ता का उद्देश्य

देश बहुत सारे श्रमिक है जो अंसगठित क्षेत्र मे काम कर रहे है उनके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिल कर E Shram Card Bhatta 2024 को लागू किया है | इस तरह श्रमिकों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करा कर, उनकी सर्वांगीण विकास करना है | इन श्रमिकों को विकास की मुख्यधार में लाना है |

E Shram Card Bhatta 2024 लाभ और विशेषताएं

  • देश के सभी राज्यों को अंसगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को E Shram Card Bhatta दिया जाएगा |
  • इस ई- श्रम कार्ड भत्ता के तहत प्रति माह 1,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी, यह सहायता श्रमिक के खाते में DBT के तहत जमा की जाएगी |
  • जिन श्रमिक ने श्रम कार्ड बना रखा है, उनकी श्रमिकों की आयु जब 60 साल की होगी तो सरकार इसी कार्ड के तहत प्रति माह 3,000/-  पेंशन दी जाएगी |
  • इन श्रमिकों को E Shram Card के तहत सरकर 2 लाख तक स्वास्थ्य बीमा देगी, ताकि यह श्रमिक अपनी स्वास्थ्य संबधित को पूरा कर सके |
  • श्रमिकों को पीएम आवास के तहत घर बनाने के लिए 1,20,000/- तक आर्थिक सहायता दी जाएगी |
  • अगर किसी श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को E Shram Card Bhatta 2024 के तहत प्रति माह 1500/- की सहायता देगी |

ई-श्रम कार्ड भत्ता 2024 की पात्रता / Documents

  1. ई-श्रम कार्ड
  2. आधार कार्ड |
  3. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  4. आय प्रमाण पत्र |
  5. बैंक डायरी |
  6. राशन कार्ड |
  7. PAN Card |
  8. Mobile Number |

E Shram Card Bhatta 2024 आवेदन प्रक्रिया

देश में अंसगठित क्षेत्र के श्रमिक E Shram Card Bhatta 2024 के लिए Online आवेदन करना है, जो Official Website से इस प्रकार होगा

  • श्रमिक को रोजगार एवं श्रम मंत्रालय विभाग की Official Website पर जाना है |
  • इस के Home Page पर REGISTER on eShram के Link पर Click करना है |
  • नए Page में श्रमिक को REGISTER on eShram में जाना है और यहाँ पर उन Mobile को Fill करना है जो आधार कार्ड से जुड़े है |
  • इसके बाद Send OTP के तहत Verify करना है |
  • इसके बाद श्रमिक को E Shram Card Bhatta 2024 का Form Fill करना है |
  • इसमें सामान्य जानकारी के साथ Bank Details को Fill करना है |
  • इन Documents को Upload करके Form को Submit करना है |
E Shram Card Profile Online Update

जिन श्रमिकों ने E Shram Card को बना दिया है, लेकिन वे E Shram Card Profile को update करना चाहते है, वे Online Mode में इस प्रकार कर सकते है –

  • सबसे पहले श्रमिक को E Shram Card की Official Website पर जाना है |
  • यहाँ Side में पंजीकरण पूर्ण रूप से नि: शुल्क ई-श्रम पर रजिस्टर करें, पहले से ही पंजीकृत? अपडेट करें Option दिए गए है |
  • श्रमिक को पहले से ही पंजीकृत? अपडेट करें के Option पर Click करना है |
  • फिर नए Page में श्रमिक को UNA Number, DOB को Fill करना है |
  • फिर Enter Captcha करना है और Generate OTP पर Click करना है |
  • Mobile Number पर OTP आएगी, उससे Verify करना है |
  • जो Profile में Updates करना है, उसको Edit करना है |
  • उससे संबधित Documents को Upload करना है |
  • उसी समय E Shram Card की Profile में Update हो जाएगा |

Yudh Samman Yojana 2024

Old Pension Scheme (OPS)

Apna Khata Rajasthan 2024

I Am Shakti Udan Yojana 2024
ई-श्रम कार्ड भत्ता 2024 से संबधित प्रश्न
ई-श्रम कार्ड भत्ता क्या है ?
देश के वे श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र मे काम कर रहे है उनको सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है |
E Shram Card के तहत कितना भत्ता दिया जाएगा ?
जिन श्रमिक के पास ई-श्रम कार्ड है उनको सरकार के द्वारा प्रति माह 1,000/- तक भत्ता दिया जाएगा |
E Shram Card Bhatta 2024 के लिए कैसे आवेदन करे ?
जो श्रमिक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत ई-श्रम कार्ड बनाया है वे Official Website से इस भत्ते के लिए आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment