Gargi Puraskar Yojana 2024–25, 10वीं और 12वीं बालिकाओ को 3 हजार तक प्रोत्साहन राशि मिलेगी |

Gargi Puraskar Yojana 2024-25 – राजस्थान में बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में नियमित अध्ययनरत बालिकाओ को प्रोत्साहन देने के लिए गार्गी पुरस्कार योजना 2024-25 को आरंभ किया है | इस योजना के तहत इन बालिकाओ को 3,000/- तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | यह बालिका इस फाउण्डेशन की Official Website से Online आवेदन कर सकते है |

जिन बालिकाओ ने 10वीं में बोर्ड में और 12वी में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है और उनक सभी को गार्गी पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन राशि मिलेगी | इस योजना की योग्यता को रखने वाली बालिका 30 नवंबर 2024 तक Online आवेदन कर सकती है | गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 की प्रथम और द्वितीय किस्त के लिए यहाँ से आवेदन कर सकते है | जो बालिका इस योजना के लिए आवेदन कर रही है, उनको बसंत पंचमी के दिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | जो DBT के तहत जमा की जाएगी |

Also Read:

Gargi Puraskar Yojana 2024-25

Gargi Puraskar Yojana 2024-25 – अवलोकन

Mukhyamantri Vidyarthi Pratibha Yojana

Mahtari Vandana Yojana 2024

MP Pratibha Kiran Scholarship Yojana

Also Read:

Abua Awas Yojana 2nd Round List 

गार्गी पुरस्कार योजना क्या है ?

राजस्थान में निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के अंतर्गत बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा गार्गी पुरस्कार योजना को आरंभ किया है | इस योजना के तहत बालिकाओ को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि वितरित की जाती है | राजस्थान में पहले से ही महिला शिक्षा का अनुपात पुरुष शिक्षा से कम है, इस लिए सरकार लगातार महिला शिक्षा को बढ़ावा दे रही |

राजस्थान सरकार के द्वारा 10वीं और 12वीं को Qualify कर चुकी बालिकाओ को गार्गी पुरस्कार योजना के तहत लाभ मिलेगा | इन बालिकाओ से मांगी गयी योग्यता को पूरा रखा है और आवेदन किया है, उनको 3,000/- की प्रोत्साहन राशि मिलेगी | इस फाउंडेशन के द्वारा यह राशि राज्य में बसंत पंचमी के दिन पूरे प्रदेश की इन बालिकाओ के खाते में जमा करेगी | शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के तहत गार्गी पुरस्कार योजना के लिए Online आवेदन करने का link जारी हो चुका जो | यह बालिका 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है |

Also Read:

Gargi Puraskar Yojana 2024-25 का उद्देश्य

राजस्थान में महिलाओ का शिक्षा में स्तर सुधारने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रयास किया जा रहा है | इसी प्रयास में राजस्थान बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा इस योजना को लागू किया गया है | इससे बालिकाओ को शिक्षा प्राप्त करने में प्रोत्साहन मिलेगा | ताकि यह बालिका नियमित तरीके से अपनी शिक्षा को जारी रखे | प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और आर्थिक कमजोर परिवारों की बालिकाओ को वित्तीय सहायता देने के लिए इस योजना को आरंभ किया है | राजस्थान की मेधावी बालिकाओ को वित्तीय सहायता दी जाएगी |

Gargi Puraskar Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना कके तहत मिलने वाला वित्तीय पुरस्कार निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के द्वारा वितरित किया जाएगा |
  • इस योजना का क्रियान्वय बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के द्वारा की जाएगा |
  • इस योजना के लिए सरकार के द्वारा हर शैक्षणिक सत्र के लिए Online आवेदन मांगे जाते है |
  • इस साल यानि शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए 30 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे है |
  • हर साल गार्गी पुरस्कार योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि बसंत पंचमी को जमा किया जाएगी |
  • यह राशि इन बालिकाओ के खाते में DBT के तहत जमा होगी |
  • इस योजना के लिए बालिका Online आवेदन कर सकती है |
  • प्रदेश में स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की बालिकाए भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |  

गार्गी पुरस्कार योजना का लाभ

जो बालिका Gargi Puraskar Yojana के लिए आवेदन कर रही है उनको इस प्रकार लाभ दिया जाएगा-

Also Read:

  1. जो बालिका राजस्थान शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है उनको लाभ दिया जाएगा जो 3,000/- का होगा |
  2. इस योजना का लाभ केवल बालिकाओ को ही दिया जाएगा, जो नियमित अध्ययनरत थी |
  3. जो बालिका 10वीं, 11वीं और 12वीं में नियमित अध्ययनरत है और यह 75% से अधिक अंक प्राप्त करती है उनको सरकार हर साल लाभ देगी |
  4. इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ सरकार हर साल बसंत पंचमी को देगी |
  5. स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं Board Exam देने वाली बालिकाओ को भी लाभ दिया जाएगा |

Gargi Puraskar Yojana 2024- 25 की योग्यता

राजस्थान में गार्गी पुरस्कार योजना के लिए योग्यता में महत्वपूर्ण इस प्रकार है –

  1. बालिका राजस्थान की मूल निवासी हो |
  2. जो बालिका 10वीं, 11वीं और 12वी में 75% से अधिक अंक प्राप्त की हो |
  3. इस बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम हो |
  4. सभी वर्ग की बालिका आवेदन कर सकती है |
  5. इस बालिका ने किसी अन्य योजना के तहत प्रोत्साहन राशि नही प्राप्त की हो |

Gargi Puraskar Yojana Important Documents

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना के निम्नलिखित Documents मांगे है –

Also Read:

  • बालिका का आधार कार्ड |
  • बालिका का मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • जनाधार कार्ड |
  • भामाशाह कार्ड |
  • कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्क्स शीट |
  • स्कूल के द्वारा लिखित में प्रमाण पत्र |
  • Bank Details |
  • फोटो |
  • Mobile Number |

Gargi Puraskar Yojana 2024 – 25 Apply Online

राजस्थान की बालिका जो गार्गी पुरस्कार योजना 2024 – 25 की योग्यता को रखती है और वे गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 की प्रथम और द्वितीय किस्त तथा कक्षा 12वीं का प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए यहाँ से Online आवेदन कर सकती है –

  • इन बालिकाओ को सबसे पहले Rajasthan Government School Education Department की Official Website पर जाना है |
  • यहाँ Home Page पर बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के Option पर Click करना है |
  • यहाँ बालिका जिस किस्त या Education Qualification की प्रोत्साहन राशि की योग्यता को रखते है जैसे – गार्गी पुरस्कार कक्षा 10 की प्रथम और द्वितीय किस्त / कक्षा 12वीं का प्रोत्साहन राशि, उस पर Click करना है |
  • आवेदन Form में बालिका का नाम, पिता – माता का नाम, साल 2023 – 24 में 10वीं या 12वी ने Roll Number को Fill करना है |
  • Mobile Number, Email, Category को Fill करके, Verify करना है |
  • फिर बालिका को Bank Account Details को Fill करना है |
  • बालिका के Documents Upload करके, इस Form को Close करना है |

Gargi Puraskar Yojana 2024 – 25 Important Date

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना 2024 – 25 के लिए बालिका शिक्षा फाउण्डेशन ने 30 नवंबर 2024 तक आवेदन मांगे है | जो बालिका इस योजना की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है | ऊपर की सारणी में link दिया गया है |

Haryana Saksham Yojana

PM Matru Vandana Yojana 

Maharashtra Pink E-Rickshaw Yojana

Rajasthan Maa Voucher Yojana 2024
गार्गी पुरस्कार योजना से संबधित प्रश्न
गार्गी पुरस्कार योजना क्या है ?

राजस्थान मे बोर्ड परीक्षा की मेधावी बालिकाओ को वित्तीय प्रोत्साहन देने की एक योजना है, जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देती है |

गार्गी पुरस्कार योजना के तहत कितनी सहायता मिलती है ?

जो बालिका इस योजना की योग्यता को रखती है और आवेदन करती है उनको 3,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी |

राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजनाकी योग्यता क्या है ?

जो बालिका 10वीं और 12वी Board परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करते है और नियमित अध्ययनरत है उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |

गार्गी पुरस्कार योजना 2024 – 25 के लिए कब तक आवेदन कर सकते है ?

जो बालिका राजस्थान गार्गी पुरस्कार योजना की योग्यता को रखती है शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती है |

Leave a Comment