Guruji Student Credit Card Scheme, झारखंड में Students को 15 लाख तक ऋण मिलेगा, यहाँ से करे आवेदन |

Guruji Student Credit Card (GSCC) Scheme – झारखंड सरकार के द्वारा 10वीं / 12वीं पास करने वाले Students को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया है | Guruji Student Credit Card Yojana के तहत सरकार के द्वारा इन Students को अधिकतम 15 लाख का ऋण दिया जाएगा |

झारखंड राज्य में जो Students Board के Exam को Qualify तो कर लेते है लेकिन आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है, इस लिए सरकार ने Guruji Student Credit Card (GSCC) Scheme को लागू किया है | इस योजना के तहत इन Students को शिक्षा ऋण दिया जाएगा, जो बिल्कुल ही कम ब्याज दर पर होगा | Guruji Student Credit Card Yojana के लिए Online आवेदन कर सकते है | इस योजना में किन – किन Collage को Bank को जोड़ा गया है, इनकी जानकारी यहाँ से देख सकते है |

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?

झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत राज्य में Guruji Student Credit Card Scheme को लागू किया गया है | राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के Students जो उच्च शिक्षा को प्राप्त करने से पीछे रह जाते है उनके लिए सरकार ने इस योजना के तहत शिक्षा ऋण देने की व्यवस्था की है | इस योजना को राज्य के शिक्षा संस्था एवं राज्य में बैंक की list बना कर शामिल किया है |


Guruji Student Credit Card (GSCC) Scheme

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण को प्राप्त कर Students Engineering, Medical, Law, Research, IITs, IIMs आदि शिकक्षण संस्थाओ में प्रवेश ले सकते है | इस योजना के लिए आवेदन करने वाले Students को 15 लाख तक ऋण दिया जाएगा, जो 4% सालाना ब्याज दर पर | यह ऋण Students की उच्च शिक्षा में Syllabus, संस्थागत खर्चों के लिए दिया जाएगा | ताकि यह Students अपनी उच्च शिक्षा को आराम से पूरी कर सकते है |

Guruji Student Credit Card Scheme अवलोकन

Chhattisgarh Krida Protsahan Yojana

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य

झारखंड राज्य के वंचित वर्ग जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है, इन परिवारों के मेधावी Students को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सरकार के द्वारा शिक्षा ऋण दिया जाएगा, जो गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेगा | सरकार इस ऋण के तहत Students के संबधित Subject के Syllabus, संस्थागत खर्चों को भी कवर करेगी, ताकि यह Students उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में पीछे नहीं रहे |

Guruji Student Credit Card Yojana के लाभ

  • झारखंड सरकार के द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख का ऋण दिया जाएगा |
  • इस ऋण पर Students को सालाना 4% का ब्याज देना होगा |
  • इस ऋण को चुकाने की आवधि पाठ्यक्रम की अवधि तक रहेगी, लेकिन ऋण चुकाने की अवधि Students को 1 साल तक अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा |
  • गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले ऋण के लिए Students से किसी भी प्रकार की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं लिया जाएगा यानि यह ऋण बिना सुरक्षा गारंटी के दिया जाएगा |
  • इस ऋण में संस्थागत खर्चे और Syllabus के खर्चे शामिल है लेकिन गैर – संस्थागत खर्चों के लिए 30% ऋण के उपयोग करने का प्रावधान है |
  • झारखंड सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना पर हर साल 500 करोड़ मेधावी Students को देगी |
  • इस ऋण पर सरकार के द्वारा 100% गारंटी Banks को दी जाएगी |

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता

  1. झारखंड सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से 10वीं या 12वीं को उत्तीर्ण किया हो |
  2. Students को उच्च शिक्षा के लिए उन संस्थाओ मे प्रवेश लेना है जो NIRF की रैंक की श्रणी में उस संस्था की रैंक 200 में आयी हो |
  3. गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने वाले Students की अधिकतम आयु सीमा 40 साल हो |
  4. Students ने संबधित Course के लिए किसी भी Bank से शिक्षा ऋण को नहीं लिया हो |

Guruji Student Credit Card Yojana Important Documents

  1. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. 10वीं / 12वीं अंक तालिका |
  4. संबधित संस्था में प्रवेश की रशीद |
  5. आय प्रमाण पत्र |
  6. PAN Card |
  7. बैंक डायरी |
  8. Mobile Number |

Guruji Student Credit Card Yojana में Banks Name

Jharkhand Guruji Student Credit Card (GSCC) Scheme में राज्य सरकार ने कुल 8 Banks को Shortlist किया है, जिनके नाम है –

  1. HDFC Bank |
  2. Dhanbad Central Cooperative Bank |
  3. Bank Of India |
  4. Jharkhand Rajya Gramin Bank |
  5. State Bank of India |
  6. ICICI Bank |
  7. Indian Bank |
  8. Axis Bank |

Guruji Student Credit Card Yojana 2024 Online आवेदन प्रक्रिया

जो Students झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लिए Online आवेदन करना चाहते है उनको इस प्रकार आवेदन करना है

  • जो Students झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उनको ऊपर दी गयी Guruji Student Credit Card (GSCC) Scheme की Official Website पर जाए |
  • इसके Home Page पर ही Registration Option पर Click करना है |
  • Students को Name, Mobile Number, Email, Password को Fill कर Registration को पूरा करना है |
  • इसके बाद Login पर Click करना है और Mobile Number – Password को Fill कर, Login पर Click करना है |
  • फिर Guruji Student Credit Card Yojana Form 2024 Open होगा और Students को अपनी संस्था को Select करना है और Basic Information को Fill करना है |
  • जिस Bank में खाता है उनकी Details को Fill कर, Students को सारे Documents Upload करना है |
Guruji Student Credit Card Yojana 2024 Offline आवेदन प्रक्रिया

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जो Students Offline आवेदन करना चाहते है उनको आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए | इस कार्यक्रम ने Students को Students Information Request Form को Fill कर जमा करना है | इस प्रकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 के लिए Offline आवेदन किया जा सकता है |

PM Uchchatar Shiksha Protsahan Yojana

PM Internship Yojana 2024

Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar

PM Vishwakarma Yojana 2024
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 से संबधित प्रश्न
किस सरकार गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है ?
झारखंड राज्य सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है ?
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?
आर्थिक रूप से कमजोर Students को उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है, उनके लिए सरकार के द्वारा बिना गारंटी ऋण देने का प्रावधान इस योजना के तहत किया है |
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कितना ऋण दिया जाएगा ?
जो Students वंचित वर्ग से है और मेधावी Students है, उनको उच्च के लिए अधिकतम 15 लाख तक ऋण दिया जाएगा | इस ऋण ऋण पर सालाना 4% का ब्याज रहेगा |
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की योग्यता क्या है ?
झारखंड सरकार के द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता 10वीं / 12वीं पास के साथ Students की अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी है |
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?
Guruji Student Credit Card Yojana के लिए Offline और Online दोनों तरीकों से आवेदन किया जा सकता है | इस आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर के लेख में दी गयी है |

Leave a Comment