Haryana Happy Card Yojana 2024 Apply Online, हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री यात्रा करने का मौका मिलेगा |

Haryana Happy Card Yojana 2024 – हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के कम आय वाले परिवारों को Haryana Happy Card वितरित कर रही है | इस तरह इन परिवारों को हरियाणा रोडवेज बसों में फ्री में यात्रा करने का मौका मिलेगा | जो परिवार हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है |

हरियाणा में शुरू हुई Happy Card Yojana को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के नाम से जाना जाता है | इस योजना के तहत Happy Card बनाने वाले परिवारों को सरकार की ओर से 1000 किलोमीटर तक एक साल में यात्रा करने का फ्री में मौका दिया जाएगा | इस तरह सरकार के द्वारा आर्थिक कमजोर परिवारों को यात्रा करने के लिए अवसर उपलब्ध करा रही है |

Also Read:

Haryana Happy Card Yojana 2024

हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य में निवास करने वाले सबसे गरीब परिवारों की पहचान की गयी है | इन परिवारों को सरकार की ओर से फ्री में यात्रा को उपलब्ध कराया गया है | इस तरह जो परिवार Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana के तहत Happy Card के लिए Online आवेदन कर सकते है | इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी को देख सकते है |

Haryana Happy Card Yojana 2024 – अवलोकन

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana

Also Read:

Rajasthan Solar Urja Pump Pariyojana

PM Vishwakarma Yojana 2024

Also Read:

PM Kisan Tractor Yojana 2024

हैप्पी कार्ड योजना क्या है ?

हरियाणा सरकार ने Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana (Happy) को शुरू किया है | यह योजना केवल राज्य के गरीब परिवार के लिए है जो अंत्योदय परिवार में आते है | इस योजना के तहत इन परिवारों को सरकार के द्वारा हरियाणा परिवहन बसों में फ्री में यात्रा करने का अवसर दे रही है | इसी कार्ड से यह परिवार यात्रा कर सकते है | यह गरीब परिवारों के लिए कल्याणकारी योजना है |

Haryana Happy Card Yojana का उद्देश्य

हरियाणा मे वे परिवार जो गरीब परिवारों की श्रेणी में आते है यानि अंत्योदन परिवार | इन परिवारों को सरकार के द्वारा आर्थिक खर्चे को कम करने के लिए और इनकी आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना को शुरू किया है | ताकि इन परिवारों के आने – जाने के किराया बस सके और यह अपनी यात्रा को आसानी से कर सकते है | बढ़ती महंगी के कारण यात्रा करने वाले इन गरीब परिवारों के लिए रोजाना की कमाई से अधिक किराया लग जाता है | इस लिए सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के लिए कल्याणकारी हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना को लागू किया है |

Also Read:

Haryana Happy Card Yojana 2024 की विशेषताएं

  • हरियाणा सरकार के द्वारा 7 मार्च 2024 को हैप्पी कार्ड योजना को लागू किया गया है |
  • सरकार के द्वारा इन परिवारों को एक स्मार्ट कार्ड जारी दिया जाएगा, उसी से यह यात्रा करने का मौका दिया जाएगा |
  • यह परिवार हर साल 1000 किलोमीटर तक हरियाणा परिवहन रोडवेज बसों में यात्रा को फ्री में कर सकते है |
  • इस प्रकार हरियाणा में सरकार के द्वारा के द्वारा 22.89 लाख परिवारों को Happy Card Yojana का लाभ देगी |
  • हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को लागू करने पर 600 करोड़ लगभग खर्च करेगी |
  • इस कार्ड की लागत के लिए 109/-, रखरखाव के लिए 79/- और एक लाभार्थी को 50/- शुल्क को चुकाना होगा |
  • जो परिवार इस योजना के दायरे में आते है वे Online आवेदन कर सकते है |
  • जिन परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना का लाभ / फायदा

हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य में शुरू की गयी Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana (Happy) का लाभ इस प्रकार है –

  1. गरीब परिवारों को हर साल 1000 किलोमीटर तक यात्रा करने का मौका दिया जाएगा |
  2. अंत्योदन परिवारों ही इस योजना का फायदा उठा सकते है |
  3. इस तरह हरियाणा के 22 लाख से अधिक इस योजना का लाभ मिलेगा |
  4. गरीब परिवारों को फ्री में यात्रा करने पर आर्थिक रूप से कम खर्चे करने पड़ेंगे |
  5. सरकार के द्वारा अंत्योदन परिवारों की वार्षिक आय बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की है |

Haryana Happy Card Yojana 2024 की योग्यता

  1. हरियाणा का मूल निवासी हो |
  2. परिवार अंत्योदन श्रेणी में आता हो |
  3. परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम हो |
  4. परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी नहीं कर रहा हो |
  5. परिवार का सदस्य आयकरदाता नहीं हो |

Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana Documents

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना यानि Happy Card योजना के लिए आवेदन करने वाले परिवार के पास यह Documents मांगे है –

Also Read:

Haryana Happy Card Yojana Apply Online

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना यानि Happy Card Yojana के लिए इन परिवारों को Online आवेदन करना है, जो दिए गए बिन्दुओ को देखते हुए कर सकते है –

  • इन परिवारों को Haryana Roadways की Official Website पर जाना है |
  • इस Website के Home Page पर Cards Option पर Click करना है |
  • यहाँ आवेदन करने के वाले परिवार को परिवार पहचान पत्र यानि PPP Family ID को Fill करना है |
  • Enter Captcha Code को करना है और Verify पर Click करना है |
  • Verify होने के बाद परिवार के जिस सदस्य के लिए Happy Card बनाना है उसको Select करना है |
  • फिर इस Form को भरना है | इसमें सामान्य जानकारी जैसे – Full Name, आधार नंबर, Mobile Number, Address आदि |
  • इसके बाद यह Form Submit करना है |

आवेदन करने के बाद सरकार के द्वारा स्मार्ट कार्ड की तरह डाक Office के द्वारा इस कार्ड को दिए गए address पर भेज दिया जाएगा |

Mukhyamantri Rojgar Srijan Yojana 2024

I Am Shakti Udan Yojana 2024

Ladla Bhai Yojana Maharashtra 2024

PM Vidya Lakshmi Yojana
हैप्पी कार्ड योजना 2024 से संबधित प्रश्न
हैप्पी कार्ड योजना क्या है ?

हरियाणा सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को फ्री में परिवहन बसों में यात्रा करने के लिए कल्याणकारी योजना है |

हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना का लाभ क्या है ?

जो परिवार इस योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाते है उनको एक साल में 1000 किलोमीटर की फ्री में यात्रा करने का मौका दिया जाएगा |

Haryana Happy Card Yojana के लिए आवेदन कैसे होगा ?

जो गरीब परिवार इस योजन की योग्यता को रखता है वे Online आवेदन कर सकते है, जो हरियाणा रोडवेज की Website से किया जाएगा | इसका link ऊपर के लेख में दिया गया है |

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना की योग्यता क्या है ?

जो परिवार अंत्योदन परिवार की श्रेणी में आते है और इनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है वे आवेदन करने योग्य है |

हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना में कितने परिवार शामिल होंगे |

इस योजना के तहत हरियाणा में 22 लाख से अधिक परिवार शामिल होंगे |

हरियाणा में हैप्पी कार्ड योजना को कब शुरू किया गया ?

हरियाणा में 7 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री जी के द्वारा हैप्पी कार्ड योजना को शुरू किया गया था |

Leave a Comment