Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana 2024, हरियाणा के हर परिवार का बनेगा family ID card, Online करे आवेदन |

Haryana Parivar Pehchan Patra 2024 – हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के लिए Parivar Pehchan Patra (PPP) Yojana को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार हर परिवार को एक आठ अंकों की आई डी कार्ड देगी, इसमें पूरे परिवार का बायोडाटा होता है | यह बायोमेट्रिक तरीके से बनाया जाएगा | इस लिए परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ उपस्थित होना जुरुरी है |

हरियाणा सरकार के द्वारा Parivar Pehchan Patra Yojana से परिवार को सब्सिडी, Candidates को छात्रवृति आदि सरकार की ओर से जितनी भी योजना दी जाती है उनको इसी family id Haryana से ही दी जाएगी | जो अब नया परिवार है या जिन परिवार अभी तक family id Haryana को नहीं बनाया है वे यहाँ से Haryana Parivar Pehchan Patra की Official Website से बना सकते है, जो यह family id बना चुके है वे Online Download कर सकते है |

Also Read:

फैमिली आईडी हरियाणा

हरियाणा सरकार के द्वारा साल 2019 में Parivar Pehchan Patra (PPP) – family id Haryana बनाने की योजना को लागू किया है | हरियाणा राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग के परिवारों को यह family id बनानी होगी, इसके बिना किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं उठा सकते है | राज्य में Permanent Family और Temporary Family के अलग – अलग अंकों का Family Id Card दिया जाएगा |  

Haryana Parivar Pehchan Patra 2024

सरकार के द्वारा प्रत्येक परिवार को पहचान पत्र प्रदान करना है, उस पहचान पत्र में उस परिवार के सभी सदस्यों का बायोडाटा मौजूद होता है | हरियाणा सरकार family id Card Haryana में मौजूद बायोडाटा से ही नई योजना लो लागू करेगी और इस आई डी से ही स्वतः ही योग्यता रखने वाली योजना लागू होगी, जैसे पेंशन, सब्सिडी आदि | इस Parivar Pehchan Patra (PPP) को परिवार घर बैठे update कर सकता है, सरकार ने अलग से इसका link दिया है |

Also Read:

Haryana Parivar Pehchan Patra 2024 अवलोकन

Parivarik Labh Yojana 

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का उद्देश्य

हरियाणा सरकार के द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य रियाणा में सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है | राज्य के सभी परिवारो की बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप प्रदान करना | इन बायोडाटा से सरकार के द्वारा योजनाओ को उस परिवार पर स्वत: ही लागू किया जाएगा | सभी परिवारों तक सरकारी लाभ पहुंचा आसान होगा |

Haryana Parivar Pehchan Patra 2024 की जानकारी

  • हरियाणा राज्य के सभी परिवारों को Parivar Pehchan Patra (PPP) बनाना है |
  • एक परिवार का एक ही परिवार पहचान पत्र बनेगा | इसमें हरियाणा में Permanent Family को 8 अंकों की family id Card दिया जाएगा और जो Temporary Family है इनको 9 अंक का Family Id Card दिया जाएगा |
  • इस प्रकार हरियाणा राज्य में कुल 50 लाख परिवारों को यह कार्ड वितरित किया जाएगा |
  • सरकार द्वारा लागू की गयी सरकारी योजना, विभिन्न योजना के तहत दी जाने वाले सब्सिडी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को इस परिवार पहचान पत्र से जोड़ा गया है, तो इस कार्ड के तहत स्वतः इन परिवारों को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा |
  • family id Card Haryana से कुछ केंद्र सरकारी की योजना जैसे – आयुष्मान भारत योजना आदि का लाभ उठाया सकते है |
  • इस कार्ड के तहत व्यक्ति के जितने भी Documents की जरूरत होगी है वे घर बैठे बना सकते है |
  • family id Card Haryana को Online बनाया जाएगा और इसमें पूरे परिवार का डाटा रहगा |
  • इस कार्ड को सरकार के द्वारा Post Office के जरिए भेजेगी और आवेदक Official Website से भी Download कर सकते है |

हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना की पात्रता

  1. आवेदक मूलरूप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए |
  2. हरियाणा में निवास करने वाली सभी जाति यानि वर्ग आवेदन कर सकते है |
  3. आय सीमा का कोई उल्लेख नहीं है |

Parivar Pehchan Patra (PPP) Important Documents

  1. सभी सदस्यों का आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. राशन कार्ड |
  4. पेन कार्ड |
  5. मोबाईल नंबर |

Haryana Parivar Pehchan Patra आवेदन कैसे करे

हरियाणा में निवास करने वाले जो परिवार अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बना पाया है इस प्रकार आवेदन कर घर बैठे मँगवा सकते है

Also Read:

  • आवेदक को ऊपर की सारणी में Parivar Pehchan Patra (PPP) की Official Website पर Click करना है |
  •  इसके Home Page पर Login Option पर Click करना है और इसमें Citizen Login पर Click करना है |
  • यहाँ Do you Know Parivar Pehchan Patra(Family ID)? के No Option पर Click करना है |
  • आवेदक को अपना आधार नंबर को Fill करके Click करना है |
  • इसके बाद उस आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर को Fill करना है और सामान्य जानकारी को Fill करके Form को Submit करना है |
  • इस प्रकार हरियाणा परिवार पहचान पत्र के लिए आवेदन का सकते है और घर बैठे बना सकते है |
Haryana Parivar Pehchan Patra (PPP) Online Edit Information

जो परिवार Parivar Pehchan Patra(Family ID) में Online Information को Edit करना चाहते है वे इस प्रकार कर सकते है –

  • नागरिक को Haryana Parivar Pehchan Authority की Official Website पर जाना है |
  • यहाँ Home page पर Edit Information in Your Parivar Pehchan Number के Option पर Click करना है |
  • नए Page में Mera Parivar Portal का link दिया गया है, उस पर Click करना है |
  • इस Mera Parivar Portal में नागरिक को Home Page पर मैं अपना परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) जानता हूं के Option को Select करना है |
  • नागरिक को Parivar Pehchan Patra Number को Fill करना है |
  • फिर नागरिक अपने Documents के अनुसार Parivar Pehchan Patra में दी गयी जानकारी को Edit कर सकते है |
  • जब Parivar Pehchan Patra में Edit हो जाता है तो Form को submit करना है |
  • सरकार के द्वारा उस परिवार का नया Parivar Pehchan Patra डाक के द्वारा भेजा जाएगा |

Mukhyamantri Shehri Awas Yojana 2024

Also Read:

Berojgari Bhatta Yojana Haryana

Subhadra Yojana Apply

Also Read:

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana 2024
परिवार पहचान पत्र योजना से संबधित प्रश्न
हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है ?
हरियाणा सरकार के द्वारा राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक family id Card बना रही है, इस Card के द्वारा उस परिवार के सभी सदस्यों का डाटा सरकार पास होगा और सरकारी योजना का लाभ स्वतः ही लागू किया जाएगा |
Parivar Pehchan Patra के लिए कैसे आवेदन करे ?
जो परिवार Parivar Pehchan Patra को बनाना चाहता है उनको Online आवेदन करना है, इसकी Official Website दी गयी है |

Leave a Comment