HDFC Kishore Mudra Loan 2024, बैंक दे रहा है 20 लाख तक लोन, अपना बिजनेस करे शुरू |

HDFC Kishore Mudra Loan 2024 – Housing Development Finance Corporation (HDFC) Bank के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण (पीएमएमवाई) – Mudra Loan के तहत Candidates को 20 लाख तक ऋण दिया जाएगा | PMMY Mudra Loan को प्रधानमंत्री के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू किया गयी है | Students की आयु सीमा के अनुसार यह Loan दिया जाएगा |

जो Candidates अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर रहा है उस बिजनेस के लिए वित्तीय सहायता के लिए सरकार इन Candidates को 50 हजार से 20 लाख तक loan दे रही है | PMMY Mudra Loan 2024 को वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, लघु वित्त बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी आदि के द्वारा प्रदान किया जाएगा | इन बैंक में एक बैंक है HDFC बैंक है इससे Loan कैसे ले, यह जानकारी यहाँ देख सकते है |

Also Read:

HDFC Kishore Mudra Loan 2024 Details

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana

Also Read:

PM Surya Ghar Yojana 2024

Mudra Loan HDFC Bank का उद्देश्य

देश में Students, Candidates या अन्य वयस्क व्यक्तियों को HDFC PMMY Mudra Loan 2024 के तहत 20 लाख का लोन प्रदान किया जाएगा | इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है – जो छोटे व्यवसाय है, अपना स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते है उनको HDFC bank के तहत सरकार 20 लाख तक का लोन देगी | वे तय समय यानि 12 महा से 60 माह तक इस लोन को बैंक में जमा कर सकते है |

HDFC PMMY Mudra Loan 2024

एचडीएफसी किशोर मुद्रा लोन का लाभ और विशेषताएं

  1. आवेदक को PMMY Mudra Loan HDFC Bank के तहत 20 लाख तक लोन दिया जाएगा |
  2. यह लोन गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों में के लिए प्रदान की जाएगी | जो आवेदक स्वयं का बिजनेस शुरू कर रहा है या उस बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहता है |
  3. आयु सीमा के अनुसार HDFC Bank Mudra Loan 2024 को दिया जाएगा | कम से कम 50 हजार लोन प्राप्त कर सकते है |
  4. जो शुरू है उनको 50 हजार ऋण दिया जाएगा, जो किशोर है उनको 50 हजार से 5 लाख तक लोन दिया जाएगा |
  5. जो तरुण है यानि पूर्णत: वयस्क है उनको 5 लाख से 20 लाख तक लोन दिया जाएगा |
  6. इस लोन को 12 माह से 60 माह के अंदर जमा करा सकते है |

Document Required for Mudra Loan HDFC Bank

जो व्यक्ति HDFC Kishore Mudra Loan 2024 के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास यह Documents होने चाहिए –

Also Read:

एचडीएफसी किशोर मुद्रा लोन की पात्रता

  1. भारतीय नगरिक हो |
  2. अपने व्यवसाय से जुड़े सारे Documents हो |
  3. पहले इस प्रकार का लोन की राशि बकाया नहीं हो |
  4. जो Documents अन्य मांगे है वो पूरे होने चाहिए |

HDFC Kishore Mudra Loan 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • HDFC Bank की Official Website पर borrow Section पर Click करना है |
  • इसमें  Schemes में जा कर, PMMY Mudra Loan HDFC Bank का Notification है उस पर Click करना है |
  • Apply के link पर जा कर, Registration करना है | उसके बाद Login करना है |
  • आवेदक को अपने व्यवसाय से संबधित जानकारी को Fill करना है, इससे जुड़े Documents भी अपलोड करना है |
  • अन्य जानकारी को Fill करके, कितना लोन लेना है अपने बैंक Accounts की जानकारी को भरना है, Form को Submit करना है |

PMMY Mudra Loan HDFC Bank के लिए Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन होता है | HDFC की शाखा में जा कर इसका Form ले कर, Fill कर सकते है |

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

Also Read:

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2024

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

Also Read:

Shramik Sulabh Awas Yojana online apply
HDFC Mudra Loan 2024 से संबधित प्रश्न
देश में PMMY Mudra Loan को कब शुरू किया गया है ?
देश में 8 अप्रैल 2015 को PMMY Mudra Loan को शुरू किया गया है |
PMMY Mudra Loan के तहत कितना ऋण प्राप्त हो सकता है ?
जो PMMY Mudra Loan के तहत ऋण ले रहा है उनको 50 हजार से 20 लाख तक ऋण प्राप्त हो सकता है |
HDFC Mudra Loan क्यों दिया जा रहा है ?
देश में विभिन्न Banks से इस प्रकार का लोन इस लिए दिया जा रहा है की जो छोटे व्यवसाय है उनको वित्तीय सहायता दी जाए |

Leave a Comment