Indian Coast Guard Chargeman Recruitment 2024 Apply Online Group B Civilian personnel- 2024

Indian Coast Guard Recruitment 2024 – Indian Coast Guard (ICG) ने 25 अक्टूबर 2024 को Recruitment of Group B Civilian Personnel – 2024 के तहत Chargeman के रिक्त पदों का Notification जारी किया है | Candidates 15 दिसंबर 2024 तक ICG Chargeman Vacancy 2024 के लिए आवेदन कर सकते है |

ICG ने Group B के तहत Chargeman के कुल 04 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | इस पद का Application Form 1 नवंबर 2024 को शुरू हुआ है, Candidates अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर सकते है | इन रिक्त पदों का आवेदन Offline किया जाएगा | यहाँ से Application Form को Download कर सकते है |

Also Read:

Indian Coast Guard Recruitment 2024

ICG Chargeman पद से संबधित Diploma किया है और 30 साल से अधिक आयु नहीं है वे Candidates आवेदन करे योग्य है | इन Candidates को Selection पाने के लिए Written Exam देना होगा | इस Exam के Pattern के साथ Syllabus को देख सकते है | Chargeman पद पर Select हुए है उनको level 6 के तहत वेतन देने का Notification जारी हुआ है | Candidates डाक Office के जरिए ICG Recruitment of Group B (Chargeman) Civilian Personnel – 2024 के लिए आवेदन कर सकते है |

Indian Coast Guard Recruitment 2024 – Overview

RRC WCR Apprentice Recruitment 2024

Also Read:

IWAI Recruitment 2024 Apply 

DRDO Apprenticeship 2024 – 25

Also Read:

RRC ER Apprentice Recruitment 2024 

ICG Recruitment of Group B (Chargeman) 2024 Notification

Indian Coast Guard (ICG) Directorate of Recruitment के तहत Recruitment of Group B (Chargeman) Civilian Personnel – 2024 का Notification 25 अक्टूबर 2024 को जारी हुआ और कुल 04 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | इस पद का Application Form 1 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक Open रहेगा | Candidates यह Form Offline Fill करना है |

Candidates को ICG Group B (Chargeman) पद के के लिए पहले Documents Verification करना है फिर Written Exam देना है जो कुल 80 Marks का होगा | यहाँ Subject के अनुसार Syllabus को देख सकते है | इन Candidates को Chennai, Goa, Tuticorin, Visakhapatnam में Joining दी जाएगी |

Also Read:

ICG Group B (Chargeman) Recruitment 2024 Education Qualification

Candidates ICG Recruitment 2024 में Group B (Chargeman) के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास इस Education Qualification में Mechanical or Electrical or Marine or Electronics Engineering or Production Engineering इन Subject से Diploma यानि ITI Certificate होना चाहिए | इसके साथ इस पद पर इन Candidates से न्यूनतम 2 साल का अनुभव मांगा है |

Age Limits

Indian Coast Guard Recruitment 2024 के Notification में Candidates से Chargeman (Group B) के लिए Maximum Age Limits को 30 साल रखा है | इस Age Limits की गणना 15 दिसंबर 2024 है | Candidates को Maximum Age में Category को देखते हुए छूट दी है जैसे – SC/ST को 5 साल यानि 35 साल, OBC को 3 साल यानि 33 साल |

Also Read:

ICG Chargeman (Group B) Vacancy 2024 Selection Process

ICG Recruitment में Chargeman (Group B) पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates का Selection में Written Exam को मुख्य रखा है | इससे पहले इन Candidates को ऐप्लकैशन Form के आधार पर Shortlist किया जाएगा, फिर Documents Verification होगा | इन Candidates को प्रति माह Level 6 के तहत वेतन दिया जाएगा |

ICG Chargeman Exam Pattern 2024

ICG Chargeman के रिक्त पदों का Exam Pattern इस प्रकार होगा –

  1. यह Exam OMR के आधार पर होगा |
  2. कुल 80 Question पूछे जाएंगे |
  3. हर प्रश्न 1 Marks का होगा इस प्रकार कुल 80 Marks का पेपर होगा |
  4. यह Exam कुल 1 घंटे तक चलेगा |
  5. OBC, EWS, UR के लिए Minimum Passing Marks 40 है और बाकी के लिए 36 Marks है |

How to Apply ICG Chargeman Vacancy 2024

ICG Recruitment of Group B (Chargeman) 2024 की Qualification को रखने वाले इन Candidates को Offline Application Form को Fill करना है जो 15 दिसंबर 2024 से पहले करना होगा | यह Form नीचे सारणी से Download कर सकते है | इस Form पर सबसे पहले फोटो को लगाना है और Candidates की Details को Fill करना है | इसके साथ संबधित Documents की Copy लगा कर, Form डाक ऑफिस के जरिए दिए गए Address पर भेजना है |

Address – Directorate of Recruitment Coast Guard Headquarters, Coast Guard Administrative Complex, C-1, Phase II, Industrial Area, Sector-62, Noida, U.P. – 201309

Important Date and Link  

ICG Group B (Chargeman) Recruitment 2024 का Application Form Offline जमा करना है | इन Candidates को बिना कोई शुल्क दिए यह Form जमा करना है | इसकी Important Date इस प्रकार है –

UKMSSB Pharmacist Recruitment 2024 

JSSC Stenographer Recruitment 2024

BCECEB Junior Resident Recruitment 2024

UP Civil Court Staff Centralized Recruitment 2024
ICG Recruitment 2024 से संबधित प्रश्न
Indian Coast Guard ने किस रिक्त पद की विज्ञप्ति जारी की है ?

ICG के द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को Chargeman (Group B) के रिक्त पदों की विज्ञप्ति को जारी किया है |

ICG ने Chargeman (Group B) के कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

Indian Coast Guard के द्वारा Chargeman (Group B) के कुल 04 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

ICG Chargeman Vacancy 2024 के कब से आवेदन शुरू हो रहे है ?

Indian Coast Guard ने Chargeman के रिक्त पदों के लिए 1 नवंबर से आवेदन शुरू हो रहे है, यह आवेदन 15 दिसंबर 2024 तक कर सकते है |

ICG Chargeman की Qualification क्या है ?

Candidates के पास ITI Certificate के साथ 2 साल का अनुभव को Qualification मे मांगा है |

ICG Chargeman Age Limits क्या है ?

Candidates की ICG Chargeman (Group B) की Upper Age limits को 30 साल रखा है |

ICG Chargeman Form कैसे Fill करे ?

जो Candidates ICG Chargeman (Group B) Vacancy की Qualification को रखते है वे Offline Mode से आवेदन कर सकते है | इसका Form ऊपर की सारणी में दिया गया है |

Leave a Comment