Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana, राजस्थान सरकार महिलाओ को 50 लाख तक देगी ऋण |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओ को उद्योग से जोड़े और स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए राज्य में सिर्फ महिलाओ के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) को शुरू किया है | Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के तहत व्यक्तिगत तौर पर इन महिलाओ को अधिकतम 50 लाख का ऋण दिया जाएगा |

आईएमएसयूपीवाई के लिए यह महिला इस योजना के तहत ऋण का प्राप्त करने के लिए Online आवेदन कर सकते है | जो राज्य में इन महिलाओ का स्वयं सहायता समूह है उन समूहों को सरकार के द्वारा Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के तहत अधिकतम 1 करोड़ तक ऋण दिया जाएगा | राजस्थान की मूलनिवासी महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है और यह ऋण को प्राप्त कर सकती है | आईएमएसयूपीवाई में महिला को 10 लाख के ऋण पर कोई सुरक्षा नहीं देगी होगी |

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत राज्य में इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) को शुरू किया गया | इस योजना के तहत राज्य में महिलाओ को उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाएगा | 18 साल से ऊपर की सभी Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के लिए आवेदन कर सकती है | इस योजना के तहत इन महिलाओ को अधिकतम 50 लाख तक ऋण दिया जाएगा | 


Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana

राजस्थान में बने स्वयं सहायता समूह के को सरकार 1 करोड़ तक ऋण देगी, ताकि राज्य में महिला उद्यमिता की संख्या बढ़े | इसके साथ राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके | इस ऋण पर अधिकतम 15 लाख तक मार्जन दिया जाएगा | महिलाएं SSO Portal से Online आवेदन कर सकते है | इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) के तहत सरकार राज्य में महिलाओ के लिए लघू, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग को खोलेने के लिए अवसर दे रही है |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana अवलोकन

Rajasthan Bakri Palan Yojana 2024

Lado Protsahan Yojana 2024

Pardarshi Kisan Seva Yojana 

Rashtriya Khadya Suraksha Yojana

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा उद्योगों में महिलाओ की भागीदारी को बढ़ाने के लिए और स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य की महिलाओ के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) को शुरू किया है | लघु, सूक्ष्म और मध्यम प्रकार के उद्योग इस ऋण से महिलाएं शुरू कर सकती है | इस ऋण से महिला के द्वारा उद्योग स्थापित करने राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महिला सहशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के लाभ

  • राजस्थान राज्य के सभी वर्ग की महिलाओ को इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) के तहत ऋण दिया जाएगा |
  • आईएमएसयूपीवाई के तहत व्यक्तिगत तौर पर महिला को अधिकतम 50 लाख का ऋण दिया जाएगा |
  • लेकिन जो राजस्थान में स्वयं सहायता समूह बने है उनको राज्य सरकार के द्वारा आईएमएसयूपीवाई के तहत अधिकतम 1 करोड़ तक ऋण दिया जाएगा |
  • RBI के दिशा – निर्देशों के अनुसार आईएमएसयूपीवाई के तहत 10 लाख के ऋण पर बिना गारंटी / सुरक्षा होगी लेकिन इससे अधिक यानि 10 लाख से अधिक ऋण के लेने पर क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट फंड (CGTMSE) से जोड़ा जाएगा |
  • अगर को महिला उद्यमी अपनी ईच्छा से Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana के तहत ऋण लेने पर सुरक्षा देना चाहती है तो वह दे सकती है |

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की पात्रता

  1. महिला उद्यमी राजस्थान की मूलनिवासी होनी चाहिए |
  2. महिला की न्यूनतम आयु 18 साल तक होनी चाहिए |
  3. अगर कोई महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है तो उस समूह का किसी भी विभाग में Register होना चाहिए |
  4. राज्य और केंद्र सरकार से उस परिवार के सदस्यों को पिछले 5 साल में कोई लाभ नहीं मिला हो |
  5. परिवार का कोई भी सदस्य डीफाल्टर नहीं होना चाहिए |
  6. परिवार वहन जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक है वे आवेदन नहीं कर सकते है |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. राशन कार्ड |
  5. Bank डायरी |
  6. PAN Card
  7. Mobile Number |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana Online Registration

  • जो महिला इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) के द्वारा ऋण का प्राप्त करना चाहती है, उनको सबसे पहले SSO Portal पर जाना है |
  • यहाँ महिला को Registration Option पर Click करना है |
  • फिर जनाधार कार्ड या Google Option पर Click करना है |
  • जनाधार कार्ड या Email को Fill करना है |
  • इसके बाद अन्य जानकारी के साथ OTP पर Click करना है |
  • Mobile Number पर OTP आएगी, उससे Registration Form Verify करना है और Form Close करना है |
  • फिर User Name – Password से SSO Portal Login करना है |
Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana Online Apply
  • महिला को User Name और Password से SSO Portal को Login करना है |
  • यहाँ नए Page पर योजनाओ के लिए आवेदन करे के link पर जाना है |
  • इसमें महिला को महिला इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (आईएमएसयूपीवाई) को Select करना है और इसका Apply Form Open होगा |
  • यहाँ सबसे पहले महिला को सामान्य विवरण जैसे स्वयं सहायता समूह या व्यक्तिगत महिला उद्यमी को Select करना है |
  • महिला के उद्यम से संबधित जानकारी को भरना है |
  • महिला का Address और उद्यम का Address भरना है |
  • इसके बाद इस योजना का विवरण भरना है |
  • अंत में आईएमएसयूपीवाई से संबधित Documents को Upload करना है |

UP Sponsorship Yojana 2024

Bihar Godam Nirman Yojana 2024-25

PM Vishwakarma Silai Machine Yojana

Bandhkam Kamgar Yojana 2024
आईएमएसयूपीवाई से संबधित प्रश्न
आईएमएसयूपीवाई क्या है ?
राजस्थान सरकर के द्वारा राज्य की महिला उद्यमी को ऋण देने के लिए इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है |
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत कितना ऋण मिलेगा ?
राजस्थान में महिला उद्यमी जैसे लघु, सूक्ष्म और माध्यम उद्योग के लिए सरकार के द्वारा व्यक्तिगत महिला को अधिकतम 50 लाख ऋण और स्वयं सहायता समूह को अधिकतम 1 करोड़ ऋण दिया जाएगा |
इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
जो महिला इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत ऋण को उठान चाहती है उनको SSO Portal को login करके आवेदन करना है |

Leave a Comment