IWAI Internship 2024 – 25 – भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के द्वारा हर साल Internship करने का Notification जारी किया जाता है | जो Candidates Graduation और Post – Graduation है, उनको IWAI Internship करने का मौका दिया जाता है और इस Internship के दौरान प्रति माह 10,000/- से 20,000/- की छात्रवृति दी जाता है |
Internship of the Inland Waterways Authority of India 2024 में Select होने वाले Candidates को न्यूनतम एक माह की Internship करे का मौका दिया जाएगा लेकिन यह 3 माह और 6 माह तक भी हो सकती है, इससे अधिक अवधि की नहीं होगी | Candidates अपनी Qualification के संबधित Subject पर शोध करने के लिए इस internship के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से पहले यहाँ Candidates Qualification के तहत अन्य शर्तों को देख सकते है |
The Inland Waterways Authority of India Internship Scheme 2024 – 25 के लिए Offline आवेदन किया जाएगा | इसका Application Form यहाँ से Download कर सकते है | IWAI के द्वारा जारी Internship 2024 – 25 के Notification में Graduation में 10 और Post – Graduation में 15 Candidates को शामिल किया जाएगा | IWAI के द्वार हर साल Internship के लिए Qualification को रखने वाले Candidates से आवेदन मांगे जाते है |
IWAI Internship 2024 – 25 – अवलोकन
योजना का नाम | भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की इंटर्नशिप 2024 |
आयोजन | भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) |
लाभार्थी | Graduation and Post – Graduation Candidates |
उद्देश्य | Students को शोध करने के मौका देना |
सहायता / छात्रवृति | 10,000/- से 20,000/- प्रति माह |
आवेदन | Online |
इंटर्नशिप की अवधि | 1 माह से 6 माह तक |
आवेदन | Offline |
Official Website | https://iwai.nic.in/ |
Notification / Form | Download |
PM Free Solar Rooftop Yojana 2024
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana
Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की इंटर्नशिप क्या है ?
The Inland Waterways Authority of India (IWAI) के द्वारा Graduation और Post – Graduation Candidates को हर साल Internship कराने का अवसर दिया जाता है | जो एक माह से 6 माह की अवधि तक उपलब्ध होगी |
इस Internship के समय इन Candidates को प्रति माह के अनुसार छात्रवृति भी देगी, ताकि यह Students अपनी जरूरतो को पूरा कर सकते है | Graduation Candidates को प्रति माह 10,000/- और Post – Graduation Candidates को प्रति माह 20,000/- की छात्रवृति मिलेगी |
IWAI Internship 2024 – 25 Notification
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने Internship program (2024-25) of the Inland Waterways Authority of India का Notification 21 मार्च 2024 को जारी किया है | इस Notification के तहत आवेदन करने वाले Candidates की Qualification और Duration आदि जानकारी को दिया गया है | इस Notification के तहत बताया गया था कि Under Graduation के 10 और Post – Graduation के 10 Candidates को internship दी जाएगी |
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की इंटर्नशिप का उद्देश्य
जो Students IWAI Internship में शामिल किया जाएगा, उन Candidates को IWAI से संबधित विभिन्न कार्यप्रणाली को समझने का अवसर मिलेगा | इस प्रकार भारत में IWAI के द्वारा काम किया जा है और इन Students को इस कार्य पर रिपोर्ट बनाने के लिए, लेख लिखने के लिए अवसर मिलेंगे | अपनी Skill को नए अवसर देने का मौका मिलेगा |
The Inland Waterways Authority of India Internship की विशेषताएं
- देश के सभी राज्यों के Qualification को रखने वाले Students को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के द्वारा Internship करने का मौका दिया जाएगा |
- इस internship की अवधि सामान्यत: एक माह से तीन माह तक होगी | लेकिन अधितकम इसे 6 माह तक बढ़ाया जा सकता है |
- हर साल IWAI के द्वारा इस Internship के लिए आवेदन मांगे जाते है |
- जो Candidates Qualification को रखते है वे Offline आवेदन कर सकते है |
- इस Internship के दौरान इन Students को प्रति माह छात्रवृति को देने की व्यवस्था की है |
- जब Internship खत्म हो जाएगी तक इसका प्रमाण पत्र दी जाएगा |
- साल 2024 – 25 में इस इंटर्नशिप में कुल 25 Students को शामिल किया जाएगा | इसमे Under Graduation के 10 और Post – Graduation के 15 Students होंगे |
- इस इंटर्नशिप के समय इन Students को अपना laptop को रखना जरूरी है |
- इन Students को IWAI Internship के समय विभिन्न कार्य के लिए गोपनीयता को करने का घोषणा पत्र देना होगा |
- Candidates इस Internship को एक महीने पहले Notice दे कर समाप्त कर सकता है |
- जो Candidates Internship कर रहे है उनको आवास उपलब्ध नहीं होगा |
- निर्धारित समय अवधि पर Internship को खत्म नहीं करते है, उन Candidates को इस इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र नहीं मिलेगा |
IWAI Internship 2024 – 25 की छात्रवृति
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की इंटर्नशिप के लिए इन Candidates को Education Qualification के छात्रवृति दी जाएगी | यह छात्रवृति इन Students को प्रति माह मिलेगी, जिनते माह तक Internship चलेगी |
- जो Students Under Graduate है उनको प्रति माह 10,000/- तक छात्रवृति मिलेगी |
- जो Students Post – Graduate है उनको प्रति माह 20,000/- की छात्रवृति मिलेगी |
Internship of the Inland Waterways Authority of India 2024 Qualification
Internship of the IWAI 2024 – 25 के लिए Candidates से इस प्रकार Qualification को मांगा है –
- Candidates ने मान्यता प्राप्त संस्था या University से Graduation या Post – Graduation को Qualify किया है |
- जो Candidates Graduate है उनके 12वीं में न्यूनतम 75% Marks होने चाहिए |
- जो Candidates Post – Graduate है उनके Graduation में न्यूनतम 60% Marks होने चाहिए |
- Post – Graduation में न्यूनतम 60% Marks होने चाहिए |
IWAI Internship 2024 – 25 Offline Apply
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के तहत Internship करने वाले Candidates को Offline आवेदन करना होगा | यह आवेदन Form को Fill करने से पहले ऊपर के लेख में अपनी Qualification को देख सकते है | इस आवेदन Form को सारणी से Download करना होगा | इस आवेदन Form पर अपना फोटो लगा कर, Students को बायोडाटा को भरना है | इस Form को दिए गए Address पर भेजना है |
Address – The Secretary, Inland Waterways Authority of India, A-13, Sector-1, Noida-201301
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024
Mukhyamantri Mahila Shramik Samman Yojana
IWAI Internship 2024 – 25 से संबधित प्रश्न
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के द्वारा Under Gradate and Post – Graduate Candidates को कम समय अवधि में Internship प्रदान करना है |
IWAI के द्वारा इस Internship के लिए Qualification में 12वी में 75% Marks, Graduation में 60% Marks होने चाहिए |
जो Students भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) की Internship के लिए आवेदन कर रहे है, जो Graduation है उनको 10,000/- प्रति माह और जो Post – Graduate है उनको प्रति माह 20,000/- की छात्रवृति मिलगी |
जो Students भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण इन्टर्न्शिप की योग्यता को रखते है वे Offline आवेदन कर सकते है |