Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25, राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना के लिए Online आवेदन |  

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25 – राजस्थान सरकार के द्वारा भील जाति की बालिकाओ के लिए शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 को शुरू किया है | भील जाति की मेधावी बालिका इस योजना में शामिल हो सकती है | यहाँ से Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के लिए Online आवेदन कर सकते है | बालिका इस योजना के लिए 20 सितंबर 2024 से Online आवेदन कर सकते है |

सरकार ने 11 सितंबर 2024 को Notification जारी किया गया है, जो बालिका इस योजना की रखती है वे 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकती है | राजस्थान के बहुत सारे क्षेत्र है जो भील जाति के बाहुल्य है लेकिन यह जाति अपनी बालिकाओ को पढ़ाई के लिए स्कूलों में कम भेजते है | इन बालिकाओ को शैक्षणिक तौर पर विकास करने और काली बाई की याद में राजस्थान सरकार ने Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25 को लागू किया है | जिन बालिकाओ ने 12वी पास की है वे कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर सकती है | राजस्थान के उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा की Official Website से यह बालिका आवेदन कर सकती है |

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25

राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा राज्य में Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 को लागू किए है | 12वीं पास करने वाली भील जाति की मेधावी बालिकाओ को राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के तहत फ्री में स्कूटी दी जाएगी | भील जाति में शिक्षा प्रोत्साहन देने और मेधावी बालिकाओ को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देने के लिए राज्य में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना प्रदान की जाती है |       


  

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25

जो बालिका भील जाति है और वे 12वीं बोर्ड Exam में किसी भी विषय से न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करते है उनको Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25 में शामिल किया जाएगा | हर साल राजस्थान सरकार के द्वारा भील जाति की हजारों मेधावी बालिकाओ को स्कूटी दी जाती है | इन बालिकों को शिक्षा विभाग की Official Website से Online आवेदन करना है और विभाग के द्वारा इस योजना में शामिल होने वाली बालिकाओ की list जारी की जाती है |

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 अवलोकन

Haryana Vidyadhan Scholarship Yojana

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य

राजस्थान राज्य में विभिन्न जातियों का निवास है और यह जातियों अधिकतर शिक्षा की तरफ अपना ध्यान कम देगी है | इसमें है ये एक जाति जो भील जनजाति है | इस भील जनजाति में बालिकाओ शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ने Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 को शुरू किया है | ताकि यह बालिका उच्च शिक्षा के लिए आवागमन आसानी से कर सके |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 – 25 Notification

राजस्थान सरकार ने आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा की Official Website से 11 सितंबर 2024 को Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 – 25 का Notification जारी किया है | इस योजना के लिए बालिका 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 – 25 Notification

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान शिक्षा विभाग के द्वारा राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाली भील जनजाति की बालिकाएं जो पढ़ने में अवल है उनको ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल किया जाएगा |
  • इस योजना में वे बालिकाएं शामिल होगी जो 12वीं बोर्ड Exam को Qualify किया है |
  • राजस्थान मूल निवासी जो भील जनजाति की बालिका है वो RBSE और CBSE से 12वी की है, उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |
  • राजस्थान के हर जिलों के अनुसार विभाग के द्वारा लिस्ट बनाई जाएगी और इन बालिकाओ को स्कूटी प्रदान की जाएगी |
  • जो बालिका कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर रही है उनका Selection मेरिट के आधार पर किया जाएगा |
  • जो बालिका विकलांग है उनके लिए भी सरकार के द्वारा ट्राई साइकिल भी दी जाएगी |
  • इस योजना के लिए भील जनजाति की बालिका जो सरकारी या निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण की है उन सभी को योजना लाभ दिया जाएगा |

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की पात्रता

राजस्थान सरकार के द्वारा Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25 के लिए आवेदन करने वाली बालिकाओ को यह पात्रता रखनी है –

  1. यह बालिका राजस्थान की मूलनिवासी होनी चाहिए |
  2. इस राज्य की केवल बालिका ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन कर सकते है 
  3. इस बालिका ने RBSE से 12वीं पास की है तो उसको न्यूनतम 65% प्राप्त हो और जिसने CBSE से न्यूनतम 75% अंक के साथ 12वीं पास की है, वे सभी आवेदन कर सकते है |
  4. राज्य में निवास करने वाली SC,ST, OBC Category की सभी बालिका इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है |
  5. इस बालिका के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  6. बालिका के परिवार में सरकारी सदस्य नहीं हो और आयकर दाता नहीं हो |

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. जनाधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  5. जाति प्रमाण पत्र |
  6. 12वीं पास अंक तालिका |
  7. Collage की रशीद |
  8. Bank डायरी |
  9. Mobile Number |

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024-25 Online आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान की 12वीं पास मेधावी बालिका जो Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के लिए आवेदन करना चाहती है उनको इस प्रकार Online आवेदन करना है –

  • बालिका को उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा की Official Website पर विजिट करना है |
  • इसमें बालिका को Home Page पर Online Scholarship Option के link पर Click करना है |
  • इस Page में Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023 – 24 के Apply Now पर Click करना है |
  • यह Page Direct SSO Portal पर खुलेगा |
  • यहाँ बालिका को पहले Basic Information के साथ Registration को पूरा करना है और इसके बाद Login पर Click करना है |
  • User Name और Password से बालिका को Login करना है |
  • फिर Application Form मे जा कर, बालिका को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का Form Fill करना है |
  • बालिका को Education Details के साथ, Collage की Details, Bank Details आदि को Fill करना है |
  • अंत में 12वीं, Collage रसीद, जाति प्रमाण पत्र आदि Documents को Upload करना है |

Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana की list कैसे देखे

  • जिस बालिका ने Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के लिए आवेदन किया है उनको Official Website के दिए गए link पर Click करना है |
  • फिर Online Scholarship के link पर Click करना है |
  • यहाँ नए Page में Selection list of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023 – 24 का link है उस पर Click करना है |
  • यहाँ PDF खुलेगा, जिसमें Select की गयी सभी बालिकाओ की Detail दी गयी है |
  • इस PDF में बलिकाएं अपना नाम देख सकती है |

PM Kisan Samman Nidhi

Rajasthan Haisiyat Praman Patra 

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

EWS Scholarship Yojana 2024
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू है ?
राजस्थान राज्य में शिक्षा विभाग के तहत कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लागू की गयी है |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है ?
राजस्थान राज्य की SC, ST, OBC वर्ग की वे बालिका जो 12वीं बोर्ड Exam में मेधावी है उनको सरकार के द्वारा फ्री में स्कूटी दी जाएगी |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
जो बालिका राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की योग्यता को रखते है वे Online Mode से आवेदन कर सकती है |
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आवेदन कब से शुरू हो रहे है ?
जो बालिका कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की योग्यता रखती है वे 20 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकती है |

Leave a Comment