LLB Internship Programme 2024, Law के Students को इस इंटर्नशिप का मिलेगा मौका |

LLB Internship Programme 2024 – Ministry Of Law and Justice के अंतर्गत Department of Justice (DoJ) के द्वारा LLB करने वाले युवा Candidates को Internship करने का मौका देगी है | जो एक साल में अलग – अलग समय इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन मांगे जाते है | जो Candidates LLB का चुके है वे इस इन्टर्न्शिप के लिए आवेदन कर सकते है |

एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल होने वाले Candidates को 4 सप्ताह की इन्टर्न्शिप दी जाएगी | इस Internship में Candidates को 90% तक उपस्थिति दर्ज करानी होगी | इस Internship के खत्म होने पर विभाग के द्वारा 5,000/- की छात्रवृति दी जाएगी | जो Candidates संबधित ईंटर्नशिप की योग्यता को रखते है वे विभाग के द्वारा जारी इस Internship के Portal से आवेदन कर सकते है |

Also Read:

LLB Internship Programme 2024

11 सितंबर 2024 तक एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम का ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम खत्म हुआ है, अब विभाग के द्वारा शरदकालीन कार्यक्रम का Notice जारी किया जाएगा | वैसे 10 Candidates को LLB Internship Programme मे शामिल किया जाएगा, लेकिन इससे अधिक Candidates को विभाग पर निर्भर करता है, इसकी संख्या बढ़ायी जा सकती है | इन Candidates को सम्मानपूरक इस इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र दिया जाएगा |

LLB Internship Programme 2024 – अवलोकन

PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024

Also Read:

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana 2024

Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana

Also Read:

PM Free Solar Rooftop Yojana 2024

एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम क्या है ?

देश में LLB Candidates के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम है | इसमें इन Candidates को एक माह यानि चार सप्ताह तक इंटर्नशिप दी जाएगी | इस मासिक इंटर्नशिप में 10 Candidates को शामिल किया जाएगा | इससे अधिक Candidates को को शामिल किया जाएगा वह विभाग पर निर्भर है |

जो Candidates LLB Internship Programme 2024 में शामिल होंगे उनको एक माह तक इंटर्नशिप दी जाएगी | इस इंटर्नशिप के पूरा होने पर विभाग के द्वारा इन Candidates को 5,000/- की वित्तीय सहायता यानि छात्रवृति दी जाएगी और इसके साथ Certificate भी दिया जाएगा |   

Also Read:

LLB Internship Programme का उद्देश्य

Ministry Of Law and Justice ने विधि के युवा Candidates को internship देने का अवसर दिया है, जिससे इन Students को कानून से अधिक परिचित करने के लिए और सक्षम बनाने के लिए काम किया जाएगा | इस इंटर्नशिप के लिए अलग – अलग समय आवेदन मांगे जाते है | हर साल LLB Candidates को कोर्ट में इंटर्नशिप करने का अवसर दिया जाएगा |

LLB Internship Programme 2024 की विशेषताएं

  • भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय के अंतर्गत न्याय विभाग के तहत देश में एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |
  • इस इंटर्नशिप का Portal हमेशा Open रहता है लेकिन हर समय इसका Notice जारी करके, आवेदन मांगे जाते है |
  • इन इंटर्नशिप की अवधि कुल एक माह तक होती है |
  • विभाग के द्वारा कुल 10 Candidates को इंटर्नशिप दी जाएगी, लेकिन विभाग यह संख्या बढ़ा भी सकता है |
  • इस इंटर्नशिप में शामिल होने वाले Candidates को 90% तक उपस्थिति दर्ज कराना जरूरी है |
  • इन Candidates को इस इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा |
  • इसके साथ इन Candidates को इंटर्नशिप के खत्म होने पर एक सम्मान छात्रवृति भी दी जाएगी |
  • जो Candidates विधि से संबधित योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है |

एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम का लाभ / फायदे

Candidates LLB Internship Programme 2024 में शामिल होते है उनको इंटर्नशिप खत्म होने पर 5,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी | इन Candidates को विधि के सारे तरीके को समझने और वकील के तौर पर अपनी योग्यता को बनाने के लिए समझ आएगी |

Also Read:

LLB Internship Programme Qualification

इस एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए सिर्फ Education Qualification को ही मांगा है जो इस प्रकार है –

  1. Students अध्ययन का दूसरा साल पूरा कर लिया है और तीसरे साल में प्रवेश का Exam दे दिया हो |
  2. या तीन साल के पाठ्यक्रम में वह तीसरे साल में अध्ययनरत हो |
  3. पाँच साल के पाठ्यक्रम करने वाले Candidates जो अंतिम साल की प्रवेश परीक्षा दे चुके है या अंतिम साल में अध्ययनरत है |

LLB Internship Programme 2024 Documents

  • Students का आधार कार्ड |
  • शैक्षणिक योग्यता (Graduation/ Post – Graduation) |
  • संबधित संस्था से Students की स्थिति का उल्लेख |
  • संस्थान से एनओसी |
  • संस्थान से पहचान पत्र |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • Bank की Details |
  • जेपीजी और पीएनजी की अनुमति |
  • फोटो |
  • Mobile Number |

LLB Internship Programme 2024 Apply Online

एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम की योग्यता को रखने वाले Candidates को Online आवेदन करना है –

  • सारणी में दिए गए Internship Programme for LLB Interns की Website पर Visit करना है |
  • यहाँ Open के Section पर Click करना है |
  • Candidates जिस माह में अपनी इंटर्नशिप को करना चाहते है उसको Select करना है |
  • फिर इन Candidates को General Details को भरना है |
  • संबधित संस्थान की Details को भरना है |
  • Education Qualification को Fill करके, अन्य Documents को Upload करना है |
  • फोटो – और हस्ताक्षर को Upload करके, इस Form को Submit करना है |

Tanka Nirman Yojana Rajasthan Form 2024

Mukhyamantri Mahila Shramik Samman Yojana

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana
एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम 2024 से संबधित प्रश्न
एलएलबी इंटर्नशिप कार्यक्रम क्या है ?

विधि में जो Candidates Graduation या Post – Graduation कर है उनको न्याय विभाग के द्वारा कम अवधि की इंटर्नशिप उपलब्ध कराना है |

एलएलबी इंटर्नशिप की कितनी अवधि है ?

इस इंटर्नशिप की कुल अवधि 4 सप्ताह यानि एक माह की होती है |

LLB Internship Programme के तहत कितनी छात्रवृति मिलेगी ?

जो Candidates इस इंटर्नशिप को पूरा करते है उनको प्रमान पत्र के साथ 5,000/- की छात्रवृति मिलेगी |

LLB Internship Programme के लिए कैसे आवेदन करे ?

जो Candidates इस इंटर्नशिप की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है, इसके Portal का link ऊपर सारणी में दिया गया है |  

Leave a Comment