Madhu Babu Pension Yojana 2024, ओडिसा में वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 1000 रुपए की पेंशन मिलेगी |

Madhu Babu Pension Yojana 2024 – ओडिसा राज्य सरकार के द्वारा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए Madhu Babu Pension Yojana 2024 को शुरू किया है | इस योजना के तहत इन वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 1,000/- से 1,200/- तक पेंशन वितरित की जाएगी | मधु बाबू पेंशन योजना के लिए Online और Offline तरीकों से आवेदन किया जा सकता है |

ओडिसा में कमजोर बुजुर्ग नागरिकों को, विधवा महिलाओ को, विकलांग व्यक्तियों के लिए मधु बाबू पेंशन योजना को लागू हुई है, ताकि ये लोग अपना जीवन यापन आराम से कर सके | 60 साल के बाद कोई भी व्यक्ति इतनी ताकत से काम नहीं कर सकता है जितनी ताकत से वह पहले करता है इस लिए ओडिसा सरकार Madhu Babu Pension Yojana 2024 के तहत वित्तीय सहायता दे रही है | यह वित्तीय सहायता इन नागरिकों को सरकार Offline देगी |

मधु बाबू पेंशन योजना 2024

ओडिसा सरकार, सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग के तहत राज्य में Madhu Babu Pension Yojana 2024 संचालित हो रही है | सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिक, विधवा व्यक्ति और विकलांग व्यक्तियों को इस योजना के तहत प्रति माह पेंशन देने का प्रावधान किया है | जिन नागरिकों की आयु 60 साल से अधिक है उनको प्रति माह 1,000/- और जिनकी आयु 80 साल से अधिक है उनको प्रति माह 1200/- की पेंशन दी जाएगी |


Madhu Babu Pension Yojana 2024

इस विभाग द्वारा Madhu Babu Pension Yojana के तहत दी जाने वाली पेंशन को हर माह की 15 तारीख को मिलेगी, जो जन सेवा केंद्र पर सभी को दी जाएगी | जो व्यक्ति दी गयी योग्यता को रखते है वे Madhu Babu Pension Yojana के लिए Official Website से Online और विभाग के जरिए Offline आवेदन कर सकते है | जिस व्यक्ति के परिवार की वार्षिक आय 24,000/- है वे सभी आवेदन करने योग्य है |

Madhu Babu Pension Yojana 2024 अवलोकन

UP Vidyadhan Scholarship Yojana 2024

ओडिसा मधु बाबू पेंशन योजना का उद्देश्य

ओडिसा राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को, विधवा महिलाओ को और विकलांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने मधू बाबू पेंशन योजना को शुरू किया है | सरकार के द्वारा इनको हर माह वित्तीय सहायता दी जाएगी, ताकि यह अपनी रोजाना की जरूरतों को आराम से पूरा सके | जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और समय के साथ व्यक्ति भी कम कामने लगता है, इन सभी का ध्यान रखते हुए Madhu Babu Pension Yojana आरंभ की है |

Madhu Babu Pension Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • ओडिसा राज्य के मूलनिवास जो मधु बाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • राज्य के वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 साल से अधिक और राज्य की विधवा महिला, विकलांग व्यक्ति इस योजना के तहत प्रति माह पेंशन प्राप्त कर सकते है |
  • विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्ति के लिए कोई आयु सीमा नहीं है |
  • जिन वरिष्ठ नागरिकों की आयु 60 साल से 79 साल के बीच है उनको प्रति माह 1000/- की राशि दी जाएगी और जिनकी आयु 80 साल से अधिक है उनको प्रति माह 1200/- की राशि दी जाएगी |
  • हर माह की 15 तारीख को ही सभी नागरिकों को Madhu Babu Pension Yojana का लाभ दिया जाएगा \
  • यह पेंशन जन सेवा डीडब्लूएएस के माध्यम से 100 रुपये के मूल्यवर्ग के तहत वितरित की जाएगी |
  • मधू बाबू पेंशन योजना को ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ के द्वारा और शहरी क्षेत्र में डीएसएसओ या डीएसएसओ के अधीनस्त अधिकारी के द्वारा दी जाएगी |

मधु बाबू पेंशन योजना की पात्रता

  1. ओडिसा में अधिकतम 20 साल से स्थाई निवासी या मूलनिवासी होने चाहिए |
  2. वरिष्ठ नागरिक की न्यूनतम आयु सीमा 60 साल हो, विधवा, मानसिक रोगी, विकलांग की कोई आयु सीमा नहीं है |
  3. एड्स रोगी विधवा |
  4. BPL श्रणी से अविवाहित महिला |
  5. परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 24,000/- हो |

Madhu Babu Pension Yojana 2024 Documents

  1. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र |
  5. Medical रिपोर्ट |
  6. जन्म प्रमाण पत्र |

Madhu Babu Pension Yojana 2024 Online आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक को सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग, ओडिसा की Official Website पर जाना है जिसका link ऊपर की सारणी में दिया गया है |
  • इसके Home Page पर Schemes पर Click करना है और यहाँ Madhu Babu Pension Yojana के Apply पर Click करना है |
  • जिन व्यक्तियों को पहले Registration नहीं है उनको पहले Registration करना है जो Name। Email, आधार कार्ड / जनाधार कार्ड नंबर Fill करके करना है |
  • इसके बाद व्यक्ति को Email – Password से Login page पर जा कर Login करना है |
  • यहाँ पर व्यक्ति को Madhu Babu Pension Yojana Form 2024 को Fill करना है | व्यक्ति की सामान्य जानकारी के साथ जाति प्रमाण पत्र, Medical रिपोर्ट आदि को Upload करना है |
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए Offline आवेदन कैसे करे

जो व्यक्ति Madhu Babu Pension Yojana 2024 के लिए Online आवेदन नहीं कर, वह Offline आवेदन करना चाहता है उनको ग्राम पंचायत से या नगर पालिका से Form को लेना है | इस Form में मांगी गयी जानकारी को Fill कर, Documents की कॉपी को साथ में लगना है और कार्यालय में जा कर Form जमा करना है |

Kali Bai Bheel Scooty Scheme 2024

EWS Scholarship Yojana 2024

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

PM Kisan Samman Nidhi
मधु बाबू पेंशन योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में मधु बाबू पेंशन योजना को शुरू किया गया है ?
ओडिसा राज्य में सामाजिक सुरक्षा और विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग के तहत मधू बाबू पेंशन योजना को शुरू किया गया है |
मधु बाबू पेंशन योजना क्या है ?
ओडिसा राज्य के वरिष्ठ नागरिक, विधवा महिला एवं विकलांग व्यक्तियों को इस योजना के तहत प्रति माह पेंशन दी जाएगी |
मधु बाबू पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी ?
जो व्यक्ति मधु बाबू पेंशन योजना के लिए आवेदन कर रह रहे है उनको 1,000/- से 1200/- तक पेंशन प्रति माह दी जाएगी |
मधु बाबू पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
ओडिसा मधु बाबू पेंशन योजना के लिए Online और Offline तरीके से आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment