MANAGE Internship Program 2024 – केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत National Institute of Agriculture Extension Management के द्वारा MANAGE Internship Programme 2024 का क्रियान्वय किया जा रहा है | इस इंटर्नशिप के लिए Candidates कभी भी आवेदन कर सकते है, इसका आवेदन करने का link हमेश Open होता है |
जिन Candidates ने संबधित विषय से Postgraduate या Ph.D. Degree कर रहे है या कर चुके है वे आवेदन कर सकते है | इस मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि 3 माह से 6 माह तक होती है | इन Candidates को प्रति माह 35,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी | यह इंटर्नशिप वर्ष भर खुली रहती है, Candidates यहाँ से Direct MANAGE Internship का Application Form Open कर सकते है |
जो Candidates Economics, Sociology, Psychology, MSW, Journalism, Communication, and Environmental Science से PhD कर रहे है या कर चुके है या MSC कर रहे है या कर चुके है उनको मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ मिलेगा | इन Candidates का 80% Secure है वे आवेदन करने योग्य है | इन MSC वाले Candidates को प्रति माह 25,000/- की सहायता मिलेगी |
MANAGE Internship Programme 2024 – Summary
Article | मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 |
मंत्रालय | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
क्रियान्वय | National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Hyderabad |
लाभार्थी | PhD या MSC Candidates |
उद्देश्य | इन Candidates को रिसर्च के लिए वित्तीय सहायता |
सहायता | 25,000/- से 35,000/- |
आवेदन | Online |
इंटर्नशिप की अवधि | 3 माह से 6 माह तक |
आवेदन | वर्ष पर Open रहता है |
Official Website | https://www.manage.gov.in/ |
Notification | Download |
Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana
MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024
मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम क्या है ?
केंद्र सरकार के द्वारा रिसर्च करने वाले इन Students को कम अवधि की Internship उपलब्ध करा रही है जो 3 महीने से 6 महीने तक होगी | इन इंटर्नशिप योजना के तहत इन Students को प्रति माह 25,000/- से 35,000/- तक वित्तीय सहायता देगी | जो Candidates Economics, Sociology, Psychology, MSW, Journalism, Communication, and Environmental Science Subject से PhD या MSC कर रहे है, वे आवेदन कर सकते है |
पूरे देश में MANAGE Internship Programme का आयोजन National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Hyderabad के द्वारा किया जा रहा है | इस इंटर्नशिप का Portal वर्ष भर Open रहता है | Candidates किसी भी समय आवेदन कर सकते है |
मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024 का उद्देश्य
देश विभिन्न तरीकों से और विभिन्न क्षेत्र में रिसर्च हो रहे है, जो Students रिसर्च कर रहे है, उनको सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है ताकि है यह Students अपनी रिसर्च को पूरा कर सकत है | Students को रिसर्च के लिए प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम को शुरू किया है |
MANAGE Internship Programme 2024 विशेषताएं
- देश में मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम का आयोजन National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE), Hyderabad के द्वारा किया जा रहा है |
- इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत Students को वित्तीय सहायता दी जाएगी |
- इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की अवधि न्यूनतम 3 माह से अधिकतम 6 माह तक होगी |
- Students को रिसर्च के साथ रहने के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी |
- जो Students PhD या MSC कर चुके है या कर रहे है, उनको इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में शामिल किया जाएगा |
- Students इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए Online आवेदन कर सकते है |
- मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम का Application Form या Portal वर्ष भर Open रहता है | Candidates कसी भी समय आवेदन कर सकते है |
- जो Students Economics, Sociology, Psychology, MSW, Journalism, Communication आदि Subject से है वे भाग ले सकते है |
- आवेदन करने वाले Students को English भाषा में दक्षता होनी चाहिए यानि बोलने में और लिखने में |
मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम का लाभ
- जो Student MSC से है उनको प्रति माह 35,000/- की सहायता मिलेगी |
- जो Students PhD से है उनको प्रति माह 45,000/- की सहायता मिलेगी |
MANAGE Internship 2024 की योग्यता
मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले Students की Education Qualification में इस प्रकार योग्यता को रखा है –
- Students ने अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, MSW, पत्रकारिता, संचार और पर्यावरण विज्ञान Subject से MSC या PhD कर रहे है या कर चुके है |
- इन Students ने OGPA में 80% का Secure प्राप्त किया है |
- English Language को बोलने में और लिखने में प्रवीण हो |
- इस Student का लेखन कौशल विकसित होना चाहिए |
MANAGE Internship Programme 2024 – Documents
- Students का मूल निवास प्रमाण पत्र |
- आधार कार्ड |
- MSC / PhD Marks Sheet |
- CV |
- विभाग के अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसा पत्र |
- Bank Details |
- Mobile Number |
MANAGE Internship 2024 Apply Online
जो Candidates MANAGE Internship Programme 2024 की Qualification को पूरा करते है वे Online Mode में अपना CV को Send कर सकते है या वे Application Form इस प्रकार भर सकते है –
- National Institute of Agricultural Extension Management (MANAGE) की Website पर Internship के Option पर जाना है |
- यहाँ पर Internship Programme के Application Form पर Click करना है |
- जो Candidates को MSC या या PhD से, जिससे भी है उसकी Detail को भरना है |
- Students को Name, Gender, Email, Address आदि को Fill करना है |
- Candidates को अपना CV, topical research का Page और विभाग के अध्यक्ष के द्वारा अनुशंसा पत्र को Upload करके Form Submit करना है |
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2024
Birsa Pradhanmantri Fasal Bima Yojana 2024
Raj Saras Suraksha Kavach Bima Yojana
Shram Kalyan Shaikshanik Chatravriti Yojana 2024
मैनेज इंटर्नशिप प्रोग्राम से संबधित प्रश्न
केंद्र सरकार MSC या PhD के Students को संबधित विषय से इन्टर्न्शिप करा रही है |
जो Students इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर रहा है उनको 3 माह से 6 माह तक की अवधि में पूरी कराएगी |
Students जो MSC से है उनको प्रति माह 35,000/- और जो PhD से है उनको प्रति माह 45,000/- की सहायता मिलेगी |
Students ने समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, MSW, पत्रकारिता, संचार और पर्यावरण विज्ञान आदि विषय से MSC या PhD कर रहे है या कर चुके है वे आवेदन कर सकते है |
जो Student इस इंटर्नशिप की योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है | यह आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर के लेख में दी गयी है |