Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024-25, राजस्थान में प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वित्तीय सहायता |

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2024-25 – राजस्थान सरकार ने 12वीं पास Students जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से है, उनके लिए प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत सरकार इन Students को कोचिंग के लिए यह सहायता प्रदान कर रही है, ताकि Students के परिवार पर वित्तीय बोझ नहीं पड़े |

राजस्थान सरकार Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के तहत इन Students को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 10 हजार से 75 हजार तक वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है | राजस्थान सरकार ने साल 2022 में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना संसोधन Notification जारी किया है | यहाँ इस Notification की जानकारी को देख सकते है और यह योजना के लिए Qualification को रखने वाले Students Online आवेदन कर सकते है |

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत राज्य में 2005 में Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana को लागू किया है | इस योजना के तहत राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति – जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के मेधावी Students को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे – आई.ए.एस./आई.सी.एस., राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने एंव IIT’s, AIIMS, IIM’s, IIS Bangalore आदि प्रवेश लेने के लिए कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है |


Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

राजस्थान सरकार अलग – अलग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए और विभिन्न संस्थाओ में प्रवेश के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते है | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के तहत इन Candidates को 10,000/- से 50,000/- तक वित्तीय सहायता दी जाएगी | इस योजना में उन परिवारों के Students को शामिल किया जाएगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो और Students ने 12वीं में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त किए हो | जो Students इस योजना की योग्यता को रखते है वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की Official Website से आवेदन कर सकते है |

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana – अवलोकन

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

Rajiv Gandhi Digital Yojana

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

Make in India 2.0 Yojana 

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार राज्य के आर्थिक वर्ग के कमजोर परिवारों के मेधावी Students को विभिन्न संस्थाओ में प्रवेश लेने की परीक्षा या राज्य – केंद्र की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है | ताकि यह Students अपनी पढ़ाई को आराम से कर सकते है | बिना परिवार पर को अतिरिक्त बोझ के वे इस सहायता से कोचिंग में Exam की तैयारी कर सकते है |

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana – महत्वपूर्ण बिन्दु

  • राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का संचालन किया जा रहा है |
  • इस योजना के तहत राजस्थान सरकार प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग करने के लिए 12वीं के मेधावी Students को सहायता दे रही है |
  • अलग – अलग अवधि और अलग – अलग Exam के लिए सरकार वित्तीय सहायता देगी |
  • Students इस योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आई.ए.एस./आई.सी.एस., राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण होने एंव IIT’s, AIIMS, IIM’s, IIS Banglore, AICTE certified NITs, CLAT, IISAR (Kolkata & Banglore), GOI/ MCI certified, ISRO, IIFM medical colleges  इत्यादि शीर्ष संस्थानों में प्रवेश करने के लिए कोचिंग के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है |  

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का लाभ

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना पात्रता

  1. राजस्थान के मूल निवासी |
  2. अनुसूचित जाति – जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग/अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों से Students |
  3. परिवार की आय अधिकतम 2 लाख |
  4. Students के 10वीं में या 12वीं में न्यूनतम 60% अंक |
  5. उच्च शिक्षा में अध्ययनरत हो |
  6. प्रतियोगिता परीक्षा या उच्च संस्था में प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा हो |

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana – Documents

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र |
  5. 10वीं / 12वीं मार्क्स sheet |
  6. Graduation / PG में दो साल की Marks Sheet |
  7. Bank डायरी |
  8. PAN Card |

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Online आवेदन प्रक्रिया

जो Students राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की योग्यता को रखते है और वे इस योजना का लाभ उठान चाहते है, वे इस प्रकार आवेदन कर सकते है –

  • Candidates को राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की Official Website पर जाना है, जिसका link सारणी में दिया गया है |
  • इसके Home Page पर Candidates को Schemes के Option पर Click करना है |
  • यहाँ Candidates को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के link पर Click करना है |
  • Candidates को यहाँ अनुप्रति कोचिंग योजना की सामान्य जानकारी मिलेगी और इस Page के नीचे Apply के link पर Click करना है |
  • Candidates को अपनी Basic Details को Fill करना है |
  • इसके साथ Candidates को Education Qualification को Upload करना है |
  • फिर Candidates को Documents को Upload करना है |

जो Candidates Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana के लिए आवेदन कर कर रहे है, इनके आवेदन के आधार पर सत्यापित किया जाएगा | जैसे ही विभाग के द्वारा इस स्वीकृति दी जाएगी, फिर Candidates के खाते में यह राशि जमा की जाएगी |

Agri-Clinics and Agri-Business Centres Scheme

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2024

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है ?
किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को लागू किया है ?
राजस्थान राज्य सरकार ने 2005 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना को लागू किया गया है |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है ?
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार 12वीं पास Students को कोचिंग करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के कितनी सहायता दी जाएगी ?
इस योजना के लिए इन Students को सरकार 10 हजार से 75 हजार तक अलग – अलग प्रतियोगिता परीक्षा के लिए वित्तीय सहायता देगी |
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?
इस योजना के लिए Students Online आवेदन कर सकते है, जो विभाग की Official Website से किया जाएगा |

Leave a Comment