Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024, लोक कलाकारों को 100 दिन का काम मिलेगा, प्रति दिन 500 रुपए सहायता |

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 – राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी लोक कलाकारों को काम देने के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 को शुरू किया है | इस योजना के तहत इन लोक कलाकारों को अधिकतम 100 दिनों काम दिया जाएगा | इसके साथ वद्य यंत्र खरीदने के लिए 5,000/- की वित्तीय सहायता दी जाएगी |

राजस्थान में जो लोक कलाकार विभिन्न क्षेत्रों में जा कर कला दिखाते है और अपना जीवन यापन करते है | इन कलाकारों की आजीविका को मजबूत करने के लिए और सामाजिक समावेश सुनिश्चित करना है, ताकि यह कलाकार अपना जीवन आराम से जी सकते है | इनको किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी से नहीं झुझना पड़े | इन लोक कलाकारों को Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 के लिए Online आवेदन करना है |

Also Read:

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 क्या है ?

राजस्थान सरकार ने लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव 2023 के तहत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 को शुरू किया था | इस योजना का संचालन राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के द्वारा किया जा रहा है | राजस्थान के मूल निवासी सभी लोक कलाकार इस योजना के लिए Online Registration करके, लाभ उठा सकते है | कला एवं संस्कृति Portal के तहत इन लोक कलाकारों से Online आवेदन मांगे है |

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024

राज्य के सभी लोक कलाकार जो विभिन्न मेलों में जा कर या पंचायत स्तर पर भाग ले कर कला का प्रदर्शन करते है | इन लोक कलाकारों को राज्य सरकार 100 दिनों का काम देगी, प्रति दिन के लिए सरकार 500/- प्रोत्साहन राशि देगी | इसके तहत इन लोक कलाकारों को नया वद्य यंत्र खरीदने के लिए 5,000/- की राशि देगी | सरकार के द्वारा इन लोक कलाकारों में सामाजिक सुरक्षा देने के लिए और सामाजिक समावेश के तहत आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है | अभी तक मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत 2500 से अधिक लोक कलाकारों ने Register करा चुके है |

Also Read:

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 – अवलोकन

Rashtriya Swasthya Bima Yojana 2024

Mukhyamantri Krishak Udyami Yojana

Bihar Inter Caste Marriage Yojana

Also Read:

Mahatma Gandhi Pension Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 का उद्देश्य

राज्य सरकार ने विभिन्न क्षेत्र के अलग – अलग वर्ग के लोक कलाकार जो अपनी पहचान बना के रखते है और राजस्थान की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करते है, इस लिए सरकार के द्वारा इन लोक कलाकारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 को शुरू किया है | इन लोक कलाकारों का आजीविका को देखते हुए सामाजिक समावेश सुनिश्चित करना है, ताकि यह भी समाज में सपन्न वर्ग में आ सकते है |

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 – लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के द्वारा मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 का संचालन किया जा रहा है |
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी लोक कलाकार शामिल है |
  • इन लोक कलाकारो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 100 दिन का काम दिया जाएगा |
  • इस 100 दिन के काम के लिए लोक कलाकारों को प्रति दिन 500/- रुपये दिए जाएंगे | इस प्रकार कुल 50,000/- सहायता मिलेगी |
  • अगर वह कलाकार अपना नया वद्द यंत्र खरीद रहा है तो उसको एक बार ही वद्द यंत्र खरीदने के लिए राशि मिलेगी, जो 5,000/- की होगी |
  • एक परिवार में कितने भी लोक कलाकार है लेकिन एक सदस्य को ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा |
  • साल 2023 में 3 हजार लोक कलाकारों के खाते में 1 करोड़ के लग – भग राशि को जमा किया है |
  • इस प्रकार इस योजना के लिए सरकार ने 100 करोड़ का प्रावधान किया है |
  • अभी तक 2500 से अधिक लोक कलाकार Online इस योजना के तहत Register करा चुके है |
  • 600 के आस – पास लोक कलाकारों को वाद्ययंत्र खरीदने के लिए राशि दी है |
  • इस योजना के लिए इन लोक कलाकारों को Online आवेदन करना है |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 की पात्रता

  1. राजस्थान का मूल निवासी हो |
  2. पंचायत स्तर पर लोक कलाकार के रूप में भाग लिया हो |
  3. अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया हो |

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 – Documents

  1. लोक कलाकार का आधार कार्ड |
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  3. जाति प्रमाण पत्र |
  4. लोक कलाकार का Certificate |
  5. Bank डायरी |
  6. PAN Card |
  7. Mobile Number |
  8. Email |
  9. Photo |

Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana 2024 Online आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान का जो लोक कलाकार मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 कि योग्यता को रखते है और यह इसका लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते है उनको Online आवेदन करना है |

Also Read:

 आवेदन करने से पहले इन लोक कलाकारों को ग्रामीण स्तर पर सरपंच या पटवारी या ग्राम विकास अधिकारी (इन मे से किन्हीं दो का) और शहरी क्षेत्र स्तर पर वार्ड पार्षद / राजस्व निरीक्षक / सफाई निरीक्षक (इन में से किन्हीं दो का) के द्वारा सत्यापन किया गया हो और साथ में इस लोक कलाकार का लोक कला दिखते हुए एक मिनट का विडिया जो | इसके बाद आवेदन करे | यह आवेदन ई-मित्र से किया जाएगा | अपने आपस ई-मित्र पर जा कर आवेदन कर सकते है |

Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana

Also Read:

Parivarik Labh Yojana 

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2024
मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 से संबधित प्रश्न
राजस्थान में किस साल मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है ?

राजस्थान सरकार ने साल 2023 में लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव 2023 के तहत मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना को शुरू किया है |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का संचालन कौन करता है ?

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2024 क्या है ?

राज्य सरकार के द्वारा राज्य लोक कलाकारों को काम देने के तहत वित्तीय सहायता देने के लिए यह योजना शुरू की है |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी ?

इस योजना के तहत राज्य सरकार लोक कलाकारों को 100 दिनों तक कम देगी और नया वाद्य यंत्र खरीदने के लिए 5,000/- की एक बार ही और एक साथ सहायता देगी |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

राजस्थान के मूल निवासी लोक कलाकार जिनको ग्राम स्तर या शहरी स्तर पर अधिकारियों के द्वारा सत्यापन किया जा चुका है वे आवेदन कर सकते है और एक परिवार में एक लोक कलाकार को भी लाभ मिलेगा |

मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना 2023 के लिए कैसे आवेदन करे ?

इस योजना के लिए इन लोक कलाकारों को ई-मित्र से Online आवेदन करना है |  

Leave a Comment