Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024, राजस्थान में बेटी के जन्म पर मिलेंगे 50 हजार, Offline करे आवेदन |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 – राजस्थान सरकार के द्वारा बजट घोषणा 2016 – 17 में बेटियों के प्रति समाज के दृष्टिकोन बदलने और सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को शुरू किया है | यह योजना बेटी के जन्म होने पर राजस्थान सरकार कुल चरणों में राशि जमा करेगी | इस योजना के लिए Offline आवेदन किया जाएगा |

राजस्थान सरकार ने 1 जून 2016 से सक्रिय किया है, इस तारीख के बाद में राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटी को इस योजना का लाभ मिलेगा | लड़की के स्वास्थ्य से संबधित देख – भाल और उनके शैक्षिणक स्तर में सुधार लाने के के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू किया है | समाज का पहले से ही नकारात्मक सोच बनी है, इस लिए वे बेटी के जन्म होने पर या लड़कियों को शिक्षा में पीछे रखा जाता है, इन सभी से उभरने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना शुरू की है |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है

राजस्थान पहले से ही महिला शिक्षा के स्तर में पीछे है, इस लिए आने वाली नई पीढ़ी के लिए बेटियों को अच्छी शिक्षा मिल सकते और उनको शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिल सकते, इसके साथ राजस्थान समाज की सोच को बदलने के लिए सरकार ने Mukhyamantri Rajshri Yojana को लायी गयी है | राजस्थान में यह योजना 1 जून 2016 से लागू है, इसके बाद जितने भी परिवार में बेटी का जन्म हुआ है, उनक कुल 50,000/- राशि मिलेगी |


Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

बेटी के जन्म पर पहले किस्त 2500/- की होगी, जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलेगी | इस योजना के तहत लड़की के 12वीं पास करने पर एक साथ 25,000/- की आर्थिक सहायता मिलेगी | इस प्रकार Mukhyamantri Rajshri Yojana के तहत आर्थिक सहायता को कुल 6 किस्त में जमा की जाएगी |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 अवलोकन

Manbhavna Yojana Online Apply

Kisan Credit Card Yojana

Aadhar Kaushal Scholarship 2024

TATA Pankh Scholarship 2024-25

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य था – बेटी के जन्म हो पर समाज की सोच में बदलाव लाना और शिक्षा के स्तर को बढ़ाना | बेटी के जन्म होने पर और उसके बाद भी कई प्रकार के भेज – भाव किए जाते है, जैसे – समान स्तर से शिक्षा नहीं देना, उनका लालन – पोषण, समाज की गलत सोच आदि है | इस लिए सरकार ने समाज के वातावरण को रोकने, लिंग भेज के साथ बालिकों को बेहतर शिक्षण उपलब्ध कराने आदि को ले कर इस योजना को लागू किया है |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 का लाभ

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कुल राशि 50 हजार की मिलेगी, यह राशि कुल 6 किस्तों में जमा होगी, जो इस प्रकार है –

  1. सरकारी Hospital में बेटी का जन्म होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा |
  2. प्रसव होने के बाद घर की छुट्टी मिलेगी तब इस योजना के तहत 2500/- की राशि जमा की जाएगी |
  3. बालिका के 1 साल पूरे होने पर सरकार के द्वारा दूसरी किस्त 2500/- जमा की जाएगी |
  4. बालिका के सरकारी स्कूल में ऐडविशन लेने पर तीसरी किस्त 4000/- की जमा होगी |
  5. बालिका के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर चौथी किस्त 5000/- की जमा होगी |
  6. उसी बालिका के सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं में प्रवेश लेने पर पाँचवी किस्त 11,000/- की जमा होगी |
  7. अंतिम में बालिका के 12वीं में प्रवेश लेने पर छठी किस्त 25,000/- की जमा होगी |

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता

  • राजस्थान में 1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बलिकाएं इस योजना के लिए पात्र होगी |
  • बालिका का परिवार राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए |
  • बालिका का जन्म जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकारी Hospital में जन्म होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत परिवार की केवल दो बालिकाओ को ही पात्र माना है |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 Important Documents

  1. माता – पिता का भामाशाह / आधार कार्ड |
  2. बालिका का आधार कार्ड |
  3. बालिका के जन्म होने के बाद जन्म प्रमाण पत्र |
  4. माता की बैंक डायरी |
  5. Mobile Number |

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के तहत जो परिवार लाभ उठाना चाहता है उनको Offline आवेदन करना होगा | यह आवेदन आंगनवादी कार्यकर्ता / आशा सहयोगिनियों के द्वारा किया जाएगा | इनको गर्भवती महिलाओ को अपने Documents को जमा करना है, इसके बाद यह इन Documents को जांच अधिकारी को भेज कर, सत्यापित कराएगी |

Maharashtra Pink E-Rickshaw Yojana

Rajasthan Kisan Kaleva Yojana

MGNREGA Pashu Shed Yojana

Rajasthan Solar Urja Pump Pariyojana
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को कब लागू किया है ?
राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना को 1 जून 2016 में लागू किया है |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है ?
जून 2016 के बाद राजस्थान में जन्म लेने वाली बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी |
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी ?
जिस परिवार के घर बेटी का जन्म हुआ है और वे इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनको 50 हजार तक सहायता दी जाएगी |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए कैसे आवेदन किया जाएगा ?
राजस्थान में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए आवेदन Offline किया जाएगा |  

Leave a Comment