Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana, झारखंड घरेलू उपभोक्ताओ को 200 यूनिट फ्री बिजली |

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana – झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के घरेलू उपभोक्ताओ के लिए मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओ को सरकार 200 यूनिट तक फ्री में बिजली उपलब्ध कराएगी, यानि इन उपभोक्ताओ को 200 यूनिट तक का बिल नहीं जमा करना है |

इस प्रकार झारखंड सरकार ने राज्य के 41.44 लाख लोगों को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के दायरे में लिया है | सरकार के द्वारा इस योजना का क्रियान्वय जुलाई 2024 से किया जाएगा | जो उपभोक्ता हर माह 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करते है उन सभी को इस योजना के तहत सब्सिडी देगी | अगस्त के जारी होने वाले बिल में इस योजना के तहत सब्सिडी को काट कर रशीद जारी की गयी है | इस प्रकार याहन्न झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना की जानकारी को देख सकते है |

Also Read:

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना क्या है ?

झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमेन्त सोरेन के द्वारा विद्युत विभाग के तहत राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओ के लिए Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana को शुरू किया है | इस योजना के तहत राज्य के घरेलू उपभोक्ताओ को सरकार 200 यूनिट की सब्सिडी देगी | सरकार राज्य के आर्थिक कमजोर उपभोक्ताओ को लाभ देगी | इस प्रकार राज्य में कुल 45.77 घरेलू उपभोक्ता है, इनमें से 41.44 घरेलू उपभोक्ताओ को इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान करेगी |

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana

जिन घरेलू उपभोक्ताओ के प्रति माह बिजली 200 यूनिट से कम खर्च या इस तक खर्च होती है वे सभी इस योजना के दायरे में है | झारखंड राज्य सरकार विद्युत विभाग को प्रति माह 350 करोड़ इस सब्सिडी के रूप में देगी | झारखंड राज सरकार ने इस योजना को जुलाई माह से लागू करने के लिए आदेश दे दिए है | राज्य में जिन घरेलू उपभोक्ताओ का बिल 200 यूनिट से अधिक आता है उनको भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा | इस प्रकार झारखंड राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओ को इस योजना के तहत सब्सिडी देगी |

Also Read:

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana – अवलोकन

UP Bijli Bill Mafi Yojana 2024

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana

Also Read:

Yudh Samman Yojana 2024

झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना क्या उद्देश्य

झारखंड राज्य में बहुत सारे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है और यह परिवार समय पर अपना बिजली बिल जमा नहीं करा पाते है, इके ऊपर ऋण ज्यादा हो जाता है, इस लिए सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओ को सब्सिडी प्रदान करने के लिए यह Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana लागू की है | राज्य के इन गरीब वर्ग को सरकार विकास की धारा में लाने के लिए यह सब्सिडी प्रदान कर रही है |

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी

  • झारखंड राज्य के विद्युत विभाग के तहत मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना को लागू किया है |
  • इस योजना के तहत सरकार घरेलू उपभोक्ताओ को ही सब्सिडी प्रदान करेगी |
  • झारखंड राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस योजना के दायरे में लाया गया है |
  • झारखंड राज्य सरकार इन घरेलू उपभोक्ताओ को प्रति माह 200 यूनिट की सब्सिडी देगी |
  • सरकारी डाटा के अनुसार झारखंड राज्य में कुल 45.44 लाख घरेलू उपभोक्ता है, इनमें से 41.44 लाख घरेलू उपभोक्ताओ को सरकार इस योजना में शामिल करेगी |
  • इस योजना का क्रियान्वय जुलाई माह से किया जा चुका है |
  • सरकार प्रति माह 344.36 करोड़ का इस योजना के तहत सब्सिडी पर खर्च करेगी |
  • जिन घरेलू उपभोक्ताओ का बिल 400 यूनिट तक आ रहा है उनको भी इस योजना के दायरे में शामिल किया है, इनको 200 यूनिट से अधिक आने वाले यूनिट का बिल जमा करना है |
  • 200 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्ताओ को 6.65 प्रति यूनिट के अनुसार भुगतान करना होगा, लेकिन जिन उपभोक्ताओ का बिल 400 यूनिट से कम है उनको 2.05 प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जाएगी |
  • इस योजना की सब्सिडी में Energy Charge, Fixed Charge, Electric Duty, FPPA Charge शामिल है |

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना की पात्रता

  1. झारखंड राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ता |
  2. राज्य के घरेलू बिजली उपभोक्ता |
  3. जो उपभोक्ता प्रति माह 200 यूनिट बिजली की खपत करते है |
  4. आर्थिक रूप से गरीब परिवार हो |

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana – Documents

झारखंड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने वाले घरेलू उपभोक्ताओ के पास बिजली बिल होना चाहिए | इसके अनुसार ही इस योजना की सब्सिडी दी जाएगी | इसके साथ Mobile Number, Email आदि होने चाहिए |

Also Read:

Mukhyamantri Urja Khushhali Yojana आवेदन प्रक्रिया

झारखंड राज्य में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना लागू की गयी है | इस योजना के तहत मिलने वाली प्रति माह की सब्सिडी के लिए उपभोक्ताओ को अगल से आवेदन नहीं करना है | इस योजना को सरकार के द्वारा जारी प्रति माह बिजली बिल के साथ लागू करेगी | यह बिल जब जारी किया जाएगा, तब इस योजना के तहत सब्सिडी को लागू करके जारी किया जाएगा | शेष जितनी यूनिट है, उसके के लिए उपभोक्ताओ को यह बिल जमा करना है |

Also Read:

Diesel Water Pump Subsidy Yojana

PM Vishwakarma Yojana

Gramin Path Roshan Yojana 2024

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024
मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना को लागू किया है ?

झारखंड राज्य सरकार ने जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना को लागू किया है |

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना क्या है ?

झारखंड राज्य सरकार ने घरेलू बिजली उपभोक्ताओ के लिए प्रति माह सब्सिडी प्रदान करने के लिए यह योजना लागू की है |

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

इन घरेलू उपभोक्ताओ को प्रति माह 200 यूनिट बिजली की सब्सिडी दी जाएगी |

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

झारखंड सरकार के द्वारा इस योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओ से अलग से आवेदन नहीं मांगा है | सरकार के द्वारा जारी प्रति माह बिल में ही इस सब्सिडी को लागू किया है | जब यह बिल जारी होगा, तब सब्सिडी को लागू करने बाद ही लागू होगा |

मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना में कौन शामिल है ?

झारखंड राज्य सरकार के द्वारा लागू मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना में प्रति माह 200 यूनिट बिजली की खपत करने वाल घरेलू उपभोक्ता शामिल है | लेकिन 201 से 400 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओ को 2.05 प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जाएगी | राज्य में कुल 41.44 लाख उपभोक्ता इस योजना में शामिल है |

Leave a Comment