Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana, 1500 तक पाए मासिक पेंशन |

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान के द्वारा 2013 में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान (MVSYS) पेंशन योजना को शुरू किया था | राजस्थान में जो PWD Category से आने वाले नागरिकों को जो 40% तक विकलांग है, उनको राज्य सरकार की ओर से 1500/- तक मासिक पेंशन दे रही है, जिन नागरिकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यहाँ से Online आवेदन कर सकते है |

  राजस्थान जिस PWD वर्ग की वार्षिक आय 60 हजार से कम है वे ही Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana का लाभ ले सकते है | नागरिक राजस्थान एमवीएसवाईएस पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है | इन आवेदक को विभाग के द्वारा मांगे गए सभी Documents होने चाहिए |

Rajasthan MVSYS Pension Yojana 2024 Details

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana 2024

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य

राजस्थान में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य – PWD वर्ग के 40% विकलांग व्यक्तियों को मासिक पेंशन दे कर, उनका सामाजिक, आर्थिक और संस्कृतिक रूप से उत्थान करना है, ताकि वे अपना जीवन यापन आराम से करे | जो विभाग के द्वारा दी गयी योग्यता को पूरी करे और वे 2500/- तक भी मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है |


मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

Rajasthan MVSYS Pension Yojana महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में PWD वर्ग को ही शामिल किया गया है |
  • इस योजना के तहत न्यूनतम 750/- और अधिकतम 1500/- तक मासिक पेंशन दिया जाएगा |
  • इस योजन के लिए Online आवेदन कर सकते है, जो ऊपर की सारणी में आवेदन करने का link दिया है |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 58 साल से कम है उनको 750/- मासिक पेंशन दी जाएगी |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 58 से 75 साल के बीच है उनको 1000/- की पेंशन दी जाएगी |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 75 साल से अधिक है उनको 1250/- तक पेंशन दी जाएगी |
  • जो नागरिक कुष्ठ रोग से ग्रसित है उनको 1500/- से 2500/- तक मासिक पेंशन दी मिलेगी |
  • जो सिलिकोसिस रोग से ग्रसित है उनको 1500/- पेंशन मिलेगी |

Rajasthan MVSYS Pension Yojana पात्रता

  1. आवेदन करने वाले नागरिक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक 40% तक विकलांग होना चाहिए (अंधता, अल्पष्टी, कुष्ठ रोग मुक्त, बहरापन, मानसिक रोगी, हिंजड़ा आदि) |  
  3. बौनापन जो 3 फिट और 6 इंच से कम हो |
  4. उसकी वर्षिक आय 60 हजार से कम हो |

Important Documents

  1. आधार कार्ड, जनाधार कार्ड |
  2. भामाशाह कार्ड |
  3. जन्म प्रमाण पत्र |
  4. आय प्रमाण पत्र |
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  6. Medical रिपोर्ट |
  7. बैंक डायरी |

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया SSO से

  • आवेदक को ID और Password से SSO Login करना है |
  • इसके बाद IFMS – RAJSSP के Section पर Click करना है |
  • आवेदक को जनाधार कार्ड के नंबर को Fill करना है |
  • आवेदक को अपने Name को Select करना है |
  • इसके बाद Application Form में अपनी सामान्य जानकारी को भरना है |
  • फिर विकलांगता का विवरण, इससे जुड़े Documents को Upload करना है |
  • बैंक की जानकारी को भी भरना है |
  • अंत में Form को Submit करना है |

Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Yojana

UP Purv Dasham Chhatravriti Yojana

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2024

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024
राजस्थान एमवीएसवाईएस पेंशन योजना से संबधित प्रश्न
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को किस राज्य में और कब शुरू किया गया था ?
राजस्थान में एमवीएसवाईएस पेंशन योजना को 2013 में शुरू किया गया था |
एमवीएसवाईएस पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी ?
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्तियों को 750/- से 1500/- तक पेंशन दी जाएगी |
एमवीएसवाईएस पेंशन योजना में किस वर्ग को शामिल किया गया है ?
इस योजन में PWD वर्ग को शामिल किया है, जो 40% विकलांग है, उनकी वर्षिक आय 60,000/- से अधिक नहीं है |

Leave a Comment