Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana, 1500 तक पाए मासिक पेंशन |

Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान के द्वारा 2013 में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान (MVSYS) पेंशन योजना को शुरू किया था | राजस्थान में जो PWD Category से आने वाले नागरिकों को जो 40% तक विकलांग है, उनको राज्य सरकार की ओर से 1500/- तक मासिक पेंशन दे रही है, जिन नागरिकों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे यहाँ से Online आवेदन कर सकते है |

  राजस्थान जिस PWD वर्ग की वार्षिक आय 60 हजार से कम है वे ही Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Samman (MVSYS) Pension Yojana का लाभ ले सकते है | नागरिक राजस्थान एमवीएसवाईएस पेंशन योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है | इन आवेदक को विभाग के द्वारा मांगे गए सभी Documents होने चाहिए |

Also Read:

Rajasthan MVSYS Pension Yojana 2024 Details

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

PM Vishwakarma Toolkit E Voucher 2024

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana

Also Read:

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana 2024

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना का उद्देश्य

राजस्थान में मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य – PWD वर्ग के 40% विकलांग व्यक्तियों को मासिक पेंशन दे कर, उनका सामाजिक, आर्थिक और संस्कृतिक रूप से उत्थान करना है, ताकि वे अपना जीवन यापन आराम से करे | जो विभाग के द्वारा दी गयी योग्यता को पूरी करे और वे 2500/- तक भी मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है |

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

Rajasthan MVSYS Pension Yojana महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना में PWD वर्ग को ही शामिल किया गया है |
  • इस योजना के तहत न्यूनतम 750/- और अधिकतम 1500/- तक मासिक पेंशन दिया जाएगा |
  • इस योजन के लिए Online आवेदन कर सकते है, जो ऊपर की सारणी में आवेदन करने का link दिया है |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 58 साल से कम है उनको 750/- मासिक पेंशन दी जाएगी |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 58 से 75 साल के बीच है उनको 1000/- की पेंशन दी जाएगी |
  • जिन महिला और पुरुष की आयु 75 साल से अधिक है उनको 1250/- तक पेंशन दी जाएगी |
  • जो नागरिक कुष्ठ रोग से ग्रसित है उनको 1500/- से 2500/- तक मासिक पेंशन दी मिलेगी |
  • जो सिलिकोसिस रोग से ग्रसित है उनको 1500/- पेंशन मिलेगी |

Rajasthan MVSYS Pension Yojana पात्रता

  1. आवेदन करने वाले नागरिक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
  2. आवेदक 40% तक विकलांग होना चाहिए (अंधता, अल्पष्टी, कुष्ठ रोग मुक्त, बहरापन, मानसिक रोगी, हिंजड़ा आदि) |  
  3. बौनापन जो 3 फिट और 6 इंच से कम हो |
  4. उसकी वर्षिक आय 60 हजार से कम हो |

Important Documents

  1. आधार कार्ड, जनाधार कार्ड |
  2. भामाशाह कार्ड |
  3. जन्म प्रमाण पत्र |
  4. आय प्रमाण पत्र |
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  6. Medical रिपोर्ट |
  7. बैंक डायरी |

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया SSO से

  • आवेदक को ID और Password से SSO Login करना है |
  • इसके बाद IFMS – RAJSSP के Section पर Click करना है |
  • आवेदक को जनाधार कार्ड के नंबर को Fill करना है |
  • आवेदक को अपने Name को Select करना है |
  • इसके बाद Application Form में अपनी सामान्य जानकारी को भरना है |
  • फिर विकलांगता का विवरण, इससे जुड़े Documents को Upload करना है |
  • बैंक की जानकारी को भी भरना है |
  • अंत में Form को Submit करना है |

Chief Minister Ekal Nari Samman Pension Yojana

Also Read:

UP Purv Dasham Chhatravriti Yojana

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2024

Also Read:

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024
राजस्थान एमवीएसवाईएस पेंशन योजना से संबधित प्रश्न
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना को किस राज्य में और कब शुरू किया गया था ?
राजस्थान में एमवीएसवाईएस पेंशन योजना को 2013 में शुरू किया गया था |
एमवीएसवाईएस पेंशन योजना के तहत कितनी पेंशन मिलेगी ?
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्तियों को 750/- से 1500/- तक पेंशन दी जाएगी |
एमवीएसवाईएस पेंशन योजना में किस वर्ग को शामिल किया गया है ?
इस योजन में PWD वर्ग को शामिल किया है, जो 40% विकलांग है, उनकी वर्षिक आय 60,000/- से अधिक नहीं है |

Leave a Comment