Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana – राजस्थान सरकार ने Collage Students को विभिन्न Course में निःशुल्क Training देने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना को शुरू किया है | इस योजना के पहले चरण में सरकार ने 6,000 से अधिक Students को Training प्रदान की है | इस मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए आवेदन Offline करना है, इसका Form यहाँ से Download कर सकते है |
राजकीय University में अध्ययनरत Students के लिए यह राजस्थान Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana है | सरकार कुल 35 अलग – अलग Course में Select Candidates को Training देगी | जिन Students की आयु 20 साल से 35 साल के बीच है वे इस योजना के तहत Training प्राप्त कर सकते है | इन Students को संबधित Skill में रोजाना 4 घंटे Training मिलेगी | Collage के अंतिम वर्ष के Students को नौकरी करने की इच्छा रखते है वे उनको Training मिलेगी |
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार ने 4 सितंबर 2019 को राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम (RSLDC) के द्वारा राजकीय University में अध्ययनरत Students के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) को आरंभ किया है | इन Students को Training प्रदान कर रोजगार के योग्य बनाना और राज्य में युवा उद्यमी तैयार करना है | राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत कुल 35 अलग – अलग Course में यह Training उपलब्ध करा रही है | Students अपनी पसंद की Skill में Training प्राप्त कर, रोजगार प्राप्त कर सकते है |
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए Students को Offline आवेदन करना होगा | Graduate और Post – Graduate के अंतिम वर्ष के Students को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन दूसरे वर्ष के भी Students आवेदन कर सकते है | इस योजना का केवल राजकीय University / Collage के अध्ययनरत Students को लाभ मिलेगा | आवेदन करने वाले Students को निःशुल्क Training दी जाएगी | यहाँ से Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana Form 2024 Download कर सकते है और यह पूर्ण जानकारी को देख सकते है |
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) |
राज्य | राजस्थान |
निगम | राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम (RSLDC) |
योजन शुरू हुई | 4 सितंबर 2019 |
उद्देश्य | Students को रोजगार पाने के योग्य बनाना और युवा उद्यमी तैयार करना |
लाभार्थी | राजकीय Collage / University में अध्ययनरत Students |
कुल Course | 35 |
प्रति दिन Training की अवधि | 4 घंटे |
Training शुल्क | निःशुल्क |
आयु सीमा | 20 से 35 साल |
आवेदन | Offline |
Official Website | https://hte.rajasthan.gov.in/dept/dce/ |
Notification/ Form | Download |
Diesel Water Pump Subsidy Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का उद्देश्य
राजस्थान राज्य में मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) को लागू करने का पीछे बहुत ही महत्वपूर्ण उद्देश्य है – युवा को उनकी योग्यता और उनकी पसंद की Skill मे Training प्रदान कर, रोजगार पाने के लिए योग्य बनाना है | ताकि समय पर उनको रोजगार मिल सके | निजी Training Center में अधिक फीस होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर Students Training नहीं प्राप्त कर पाते है इस लिए वे समय पर रोजगार भी नहीं प्राप्त कर पाते है | सरकार योग्य Students को निःशुल्क Training प्रदान करा रही है |
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) की पात्रता
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) के लिए आवेदन करने वाले Students के पास यह पात्रता होनी चाहिए –
- राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए |
- राजस्थान के सरकारी Collage या University में अध्ययनरत Students होने चाहिए |
- यह Students Graduate या Post – Graduate के अंतिम वर्ष के होने चाहिए, वैसे दूसरे वर्ष के Students भी आवेदन कर सकते है |
- Students की आयु 20 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए |
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana महत्वपूर्ण जानकारी
- राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना में कुल 35 कोर्स है जैसे – Accounts & Tax Assistant, CRM Skills Voice, Data Entry Skills, Skills for Fitness Trainer, Skills for CCTV Installation, Hair Styling & Beauty Therapy Skills, Editor Skills आदि है |
- हर Training Course की रोजाना की Training अवधि 4 घंटे की होगी |
- इन विभिन्न Course के बेच का आवंटन राजस्थान कौशल एवं आजीविका निगम (RSLDC) और आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा (CCE) के माध्यम से किया जाएगा |
- इन Course में Students का Selection उनके कौशल को देखते हुए किया जाएगा और Students को Training RSLDC के द्वारा दी जाएगी |
- यह Training पूर्णत: निःशुल्क होगी और इस Training के दौरान Students की 75% उपस्थिति होनी चाहिए |
- एक ही कोर्स में ट्रैनिंग प्राप्त कर सकते है, एक बार प्रवेश लेने पर फिर अन्य कोर्स के लिए अयोग्य हो, नहीं ही बदल सकते है |
- Training पूर्ण होने पर एक Exam का आयोजन किया जाएगा | सफल होने वाले Students को Training का Certificate दिया जाएगा |
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana Documents
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना (MMYKY) के लिए Candidates से किसी प्रकार का अन्य Documents नहीं मांगा है | Candidates के पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए |
Mukhyamantri Yuva Kaushal Yojana Offline आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए Candidates को Offline आवेदन करना है | यह Form यहाँ से Download कर सकते है या
- Candidates आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की Official Website में Download Section के form Option पर Click करे, Download कर सकते है |
- इसके बाद इस Form में Candidates को अपना एक फोटो चिपकाना है और नाम, आधार नंबर, Email आदि को भरना है |
- Collage की Details को भर कर, जिस Course के लिए Training प्राप्त करना चाहते है उसकी जानकारी को भरना है | अपने Collage में यह Form जमा करना है |
आवेदन करने वाले Students का एक Course में 20 Students का Group बनेगा, फिर योग्यता के आधार पर Select किया जाएगा |
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana
Sauchalay Yojana Online Registration
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य मे मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना को शुरू किया है ?
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना में कुल कितने कोर्स है ?
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए Students की आयु सीमा क्या है ?
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?