Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana, राजस्थान सरकार दूसरी संतान होने पर 6 हजार की वित्तीय सहायता देगी |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana – राजस्थान सरकर के द्वारा राज्य में आदिवासी क्षेत्र के जिलों में वे महिला जो दूसरी संतान को जन्म देगी है उनके के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को शुरू किया गया है | जो महिला गर्भवती है और योजना के संबधित जिले की मूल निवासी है वे Online आवेदन कर सकते है |

राजस्थान सरकार ने राज्य के चार जिले – प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और इसके साथ सहरिया क्षेत्र बारां में इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना को लागू किया है | इस जिले की महिला दूसरी बार जब गर्भवती होती है उनको 6 हजार की सहायता दी जाएगी जो कुल पाँच किस्तों में जमा होगी | इन महिलाओ का भरण – पोषण के लिए और बच्चे की स्वास्थ्य संबधित सुविधा के लिए सरकार के द्वारा इस योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है |

Also Read:

इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने ICDS (Integrated Child Development Services) के तहत 19 नवंबर 2020 को इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना (IGMSY) को लागू किया है | राजस्थान सरकर के द्वारा सुपोषित – राजस्थान – विजन 2022 का लक्ष्य पूरा करने के लिए यह योजना लागू की है | इस योजना में राजस्थान के चार जिले शामिल जो उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा | इसके साथ बारां जिले के सहरिया बहुल क्षेत्र भी | इन जिलों की वे गर्भवती महिला जो 11 नवंबर 2020 के बाद दूसरी संतान को जन्म दे रही है, उनको इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना (IGMSY) के तहत इन गर्भवती महिलाओ को कुल 6,000/- की वित्तीय सहायता देगी जो कुल 5 किस्तों में अलग – अलग समय जमा होगी | इस सहायता से महिला अपना भरण – पोषण कर सकती है और बच्चे के स्वास्थ्य से संबधित ध्यान रख सकती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए इन महिलाओ को Online आवेदन करना है |

Also Read:

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana – अवलोकन

Maharashtra Pink E-Rickshaw Yojana

Haryana Mukhyamantri Shehri Awas Yojana

Bihar Desi Gaupalan Protsahan Yojana 2024

Also Read:

Mahtari Vandana Yojana 2024

राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में जनजाति बहुल क्षेत्र में इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना को लागू किया है | इस क्षेत्र की महिला आर्थिक रूप से कमजोर होती है | यह महिला जब गर्भवती होगी है, तब यह भरण – पोषण के साथ बच्चे के स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाते है | बहुत सारे बच्चे जन्म के समय कुपोषण का शिकार होते है, जो इन बच्चों की माँ को पौष्टिक खाना नहीं मिलता है | इस लिए सरकार के द्वारा इन सभी में सुधार लाने के लिए यह योजना शुरू की है |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana – लाभ और विशेषताएं

  • राजस्थान सरकार ने बजट 2020 – 21 मे राज्य के चार जनजाति जिलों में इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना को शुरू किया है |
  • इस योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और सुपोषित राजस्थान – विजन 2022 के लक्ष्यों को पूरा किया जाएगा |
  • राजस्थान में उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में यह योजना लागू, इसके साथ सहरिया बहुल क्षेत्र बारां जिले भी इस योजना में शामिल किया है |
  • इस योजना के तहत इन जिलों की महिला के जब दूसरी संतान होने पर वित्तीय लाभ दिया जाएगा | जो 1 नवंबर 2020 के बाद गर्भवती हो |
  • इन महिलाओ को कुल 6,000/- की सहायता दी जाएगी, जो कुल पाँच किस्तों में जमा होगी |
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ को महिला के खाते में DBT के तहत जमा किया जाएगा |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए इन गर्भवती महिलाओ को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहायिका आदि प्राप्त कर सकती है |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना के तहत शर्ते और किस्त

  1. पहली किस्त 1000/- की जो – गर्भ धारण के 120 दिनों के भीतर – ANC में Register होने के बाद |
  2. दूसरी किस्त 1,000/- की जो गर्भावस्था के 6 महीने के भीतर |
  3. तीसरी किस्त 1,000/- जो प्रसव होने पर |
  4. चौथी किस्त 2,000/- जो बच्चे के 105 दिवस होने पर |
  5. पाँचवी किस्त 1,000/- जो महिला के द्वारा कॉपर टी लगाने पर |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना की पात्रता

  1. महिला राजस्थान की मूल निवासी हो |
  2. यह महिला जनजाति जिले जैसे – उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा हो |
  3. महिला के द्वारा दूसरा गर्भावस्था में हो |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana – Documents

  1. महिला और उसके प्रति का आधार कार्ड |
  2. महिला का जनाधार कार्ड |
  3. ममता कार्ड |
  4. Medical रिपोर्ट |
  5. Bank डायरी |
  6. Mobile नंबर |

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana आवेदन प्रक्रिया

जो गर्भवती महिला इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना की योग्यता को रखती है वे इस योजना के लिए अपने ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / आशा सहयोगिनी/ सहायिका आदि जरिए आवेदन कर सकती है | इनके द्वारा इन महिलों से यह सभी Documents लिए जाएंगे और यह इन सभी Documents की Details को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अलग से Portal से सत्यापन करते हुए आवेदन करेगी | इस योजना के तहत मिलने वाली सभी वित्तीय सहायता DBT के तहत जमा होगी |

Also Read:

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024

Rajasthan Maa Voucher Yojana 2024

Also Read:

PM Matru Vandana Yojana 

Haryana Saksham Yojana
इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान में इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना को कब शुरू किया है ?

राजस्थान सरकार ने बजट 2020 – 21 के तहत 19 नवंबर 2020 को राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना को शुरू किया है |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना क्या है ?

राजस्थान के जनजाति क्षेत्र के जिलों में दूसरी बार गर्भ धारण करने वाली महिलाओ को वित्तीय सहायता दी जाएगी |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी ?

जो महिला इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना की योग्यता को रखती है उनको कुल 6,000/- की सहायता दी जाएगी और यह कुल पाँच किस्तों में जमा होगी |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना किन जिलों में लागू है ?

यह योजना राजस्थान के कुल चार जिलों में जैसे – प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर में, इसके साथ यह योजना सहरिया बहुल क्षेत्र बारां जिले में लागू है |

इंदिरा गांधी मातृत्व सहायता योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

जो महिला इन जिलों की मूल निवासी है और दूसरी बार गर्भवती हुई, इनको संबधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिका / आशा सहयोगियनों के जरिए आवेदन कर सकती है |  

Leave a Comment