Nikshay Poshan Yojana Registration, टी.बी. रोगियों को प्रति माह 1000 रुपए की सहायता |

Nikshay Poshan Yojana 2024 – केंद्र सरकार के द्वारा देश में तपेदिक (टीबी) रोगियों के लिए Nikshay Poshan Yojana को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत इन TB रोगियों को सरकार के द्वारा प्रति माह 1,000/- सहायता देगी | इस सहायता के लिए TB रोगी Online आवेदन कर सकते है और इसका लाभ DBT के तहत प्राप्त कर सकते है |

देश में TB रोगियों के लिए यह एक प्रोत्साहन योजना है | यह रोगी अपने हर माह होने वाले खर्चे के लिए इस सहायता का सहारा ले सकते है | इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी प्रकार की आयु सीमा नहीं है | सभी TB रोगी इस योजना का लाभ उठा सकते है | केंद्र सरकार के द्वारा इस निक्षय पोषण योजना के तहत पहले प्रति माह 500/- की सहायता की सहायता दे रही है, अब उसको बढ़ा कर प्रति माह 1,000/- की सहायता कर दी है | इस योजना की Official Website से यह TB रोगी आवेदन कर सकते है |

Also Read:

निक्षय पोषण योजना क्या है ?

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2018 को देश में Nikshay Poshan Yojana को शुरू किया है | इस योजना में देश के सभी TB रोगियों को शामिल करते हुए प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने की बात हुई है और इस योजना का लाभ इन रोगियों को प्रति माह दिया जा रहा है | शुरुआत में इस योजना के तहत प्रति माह 500/- दी जा रहे थे अब इसको बढ़ा कर 1,000/- कर दिए है |

Nikshay Poshan Yojana 2024

जो भी TB रोगी है उनको निक्षय पोषण योजना के लिए Online Registration करना होगा | केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ इन रोगियों के खाते में DBT के तहत जमा करके देगी | घर बैठे TB रोगी इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना से संबधित सारे Documents होने चाहिए |

Also Read:

Nikshay Poshan Yojana 2024 – अवलोकन

Aapki Beti Scholarship Yojana 2024

PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024

Indira Gandhi Matritva Poshan Yojana

Also Read:

Uttarakhand Devbhumi Udyamita Yojana

निक्षय पोषण योजना 2024 का उद्देश्य

भारत सरकार ने TB रोगियों को प्रति माह वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए देश में निक्षय पोषण योजना को शुरू किया है | ताकि यह TB रोगी अपने हर माह होने वाले खर्चे में इस सहायता से आराम से इलाज कर सकते है | TB रोगियों को आर्थिक सहायता देने के लिए और इनके इलाज होने वाले खर्चे के लिए इस योजना को शुरू की है |

Nikshay Poshan Yojana 2024 – लाभ एवं विशेषताएं

  • भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा निक्षय पोषण योजना का क्रियान्वय किया जा रहा है |
  • इस योजना में केवल TB रोगी ही शामिल किए गए है |
  • इस रोगियों को इस योजना के तहत प्रति माह वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
  • केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2018 को देश में निक्षय पोषण योजना को लागू की है |
  • इसी योजना में इस Date यानि अप्रैल 2018 के बाद जीतने भी TB रोगियों के बारें में जानकारी मिली है, उनको प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी |
  • इस प्रोत्साहन योजना के तहत TB रोगियों को प्रति माह 500/- की सहायता दी जा रही थी अब इसको बढ़ा कर 1,000/- कर दिया गया है |
  • इन TB रोगियों को Online Registration करना है, इसका link ऊपर की सारणी में दिया गया है |
  • जो भी TB रोगी इस योजना के लिए Online Registration करते है उनको सरकार के द्वारा प्रति माह मिलने वाली सहायता को DBT के तहत जमा करेगी |
  • इस योजना का तब तक लाभ दिया जाएगा जब तक TB मरीज का उपचार यानि इलाज चल रहा है |

निक्षय पोषण योजना 2024 की पात्रता

Nikshay Poshan Yojana 2024 के लिए भारत के सभी राज्यों के नागरिक आवेदन कर सकते है लेकिन इस योजन के लिए केवल TB रोगी ही आवेदन कर सकते है | इस योजना के लिए रोगी की कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन इस योजना का लाभ इलाज की अवधि तक ही मिलेगा | इसके बाद इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ अपने – आप बंद हो जाएगा |

Also Read:

Nikshay Poshan Yojana 2024 Documents

जो TB रोगी निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए आवेदन कर रहे है उनके इस यह Documents होने चाहिए –

  • रोगी का आधार कार्ड |
  • जनाधार कार्ड |
  • TB रोगी की Medical रिपोर्ट |
  • Bank डायरी |
  • Mobile Number |

Nikshay Poshan Yojana 2024 Online Registration

देश के किसी भी राज्य का TB रोगी व्यक्ति रोगी निक्षय पोषण योजना 2024 के लिए Online Registration करने का Portal जारी किया है | इन रोगियों को Online Registration कराने के लिए ई-मित्र पर जाना है | इस योजना के लिए ई-मित्र से ही आवेदन होगा | इन जरूरी Documents को साथ मे ले जा कर आवेदन कर सकते है |

Also Read:

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

Gora Dhay Group Foster Care Yojana

Make in India 2.0 Yojana

Rajiv Gandhi Digital Yojana
निक्षय पोषण योजना से संबधित प्रश्न
देश में निक्षय पोषण योजना को कब शुरू किया गया है ?

भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2018 में निक्षय पोषण योजना को शुरू किया है |

निक्षय पोषण योजना क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा देश में TB रोगियों को प्रति माह वित्तीय सहायता के लिए इस योजना को शुरू किया है |

निक्षय पोषण योजना के तहत कितनी सहायता दी जाएगी ?

जो TB रोगी इस योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनको प्रति माह 1,000/- की वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा | पहले यह 500/- था जो अब बढ़ा कर 1,000/- कर दिया है |

निक्षय पोषण योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

इस योजना के लिए TB रोगियों को Online आवेदन करना है जो पास के ई-मित्र से आवेदन करा सकते है |

Leave a Comment