NPS Vatsalya Scheme शुरू, सभी बच्चों का भविष्य सुरक्षित, देखे पूरी जानकारी |

NPS Vatsalya Scheme 2024 – केंद्र सरकार के बजट सत्र 2024 – 25 के को एनपीएस वात्सल्य योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत सभी परिवार अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते है | वित्त मंत्री सितारमण के द्वारा राष्ट्रीय पेंशन योजना वात्सल्य को घोषित किया गया है | इस योजना के तहत बच्चों के अभिभावक योग्यदान दे सकते है |

एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत जितना भी निवेश होगा, उसको बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर सकते है | बच्चे के वयस्क होने पर वह खुद इस खाते को देख सकता है | बच्चे के 18 साल होने पर सामान्य NPS में यह खाता अपने आप बदल जाएगा | केंद्र सरकार के द्वारा NPS Vatsalya Scheme के तहत देश के सभी वर्ग के परिवारों को निवेश करने के लिए और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए मौका दिया है |

NPS Vatsalya Scheme क्या है ?

केंद्र सरकार के बजट 2024 – 25 के तहत देश में एनपीएस वात्सल्य योजना को शुरू किया गया है | पेंशन फंड रेगूलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) एक्ट 2013 के तहत National Pension System (NPS) को नियंत्रित किया जाता है | इसके अनुसार ही इस में निवेश की राशि तय किया जाएगा | इसके अनुसार ही नाबालिग खाते को सामान्य NPS खाते में बदला जाएगा | इस निवेश को बच्चों की पेंशन के रूप में दिया जाएगा | ताकि वे अपना जीवन सुरक्षित रख सकते है |


NPS Vatsalya Scheme 2024

एनपीएस वात्सल्य योजना अवलोकन

Sauchalay Yojana Online Registration 2024

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024

Sarbat Sehat Bima Yojana 2024

Ushtra Sanrakshan Yojana

NPS Vatsalya Scheme 2024 का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा एनपीएस वात्सल्य योजना 2024 को लागू करने का मुख्य उद्देश्य – बच्चों के खाते में एक पेंशन के अनुसार निवेश करना है ताकि उस निवेश को उनकी शिक्षा या बीमारी के समय खर्च किया जा सकता है | जैसे ही बच्चा 18 साल का होगा, यह खाता सामान्य NPS में बदल जाएगा | एक तरह से NPS Vatsalya Scheme में निवेश करने पर बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा |

एनपीएस वात्सल्य योजना के लाभ और विशेषताएं

  • NPS Vatsalya Scheme के तहत नाबालिग बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा |
  • इस योजना के तहत बच्चों के माता – पिता निवेश कर सकते है |
  • जैसे ही बच्चा बालिग होगा यानि 18 साल का होगा, यह खाता सामान्य NPS में बदल जाएगा | इसके बाद यह खुद इस खाते को संभाल सकता है |
  • NPS Vatsalya Scheme के लिए Online आवेदन होगा और Online ही निवेश किया जाएगा |
  • इस राशि को बच्चे की शिक्षा पर खर्च कर सकते है या उनको एक पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते है |

NPS Vatsalya Scheme पात्रता

  1. किसी भी आयु का व्यक्ति NPS Vatsalya Scheme के लिए आवेदन कर सकते है |
  2. सामान्यत: व्यक्ति की आयु सीमा 18 से 70 साल तक होनी चाहिए |
  3. नाबालिग बच्चों के लिए माता – पिता इस योजना के लिए आवेदन कर निवेश कर सकते है |
  4. भारत के मूलनिवासी होने चाहिए |

Important Documents

एनपीएस वात्सल्य योजना आवेदन प्रक्रिया

जो परिवार अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए NPS Vatsalya Scheme में आवेदन करना चाहता है वे इस प्रकार कर सकते है –

  • दी गयी Official Website पर जाए |
  • यहाँ National Pension System (NPS) के link पर Click करना है |
  • यहाँ Registration Now के link पर Click करना है |
  • आवेदक को Date of Birth, Account Number, Mobile Number, Email को Fill करके आगे बढ़ना है |
  • इसके बाद आवेदको अपना Address आदि अन्य जानकारी को भरना है |
  • Documents को Upload करके, Registration Form को Submit करना है |

IT Saksham Yuva Yojana 2024 

Annasaheb Patil loan Yojana 2024

Rajasthan Charm Prashikshan Yojana

Aadhaar Kaushal Scholarship 2024
एनपीएस वात्सल्य योजना से संबधित प्रश्न
NPS Vatsalya योजना को कब लागू किया है ?
केंद्र सरकार ने बजट 2024 – 25 के तहत NPS Vatsalya योजना को लागू किया है |
NPS Vatsalya Yojana में कौन शामिल हो सकता है ?
सामान्यत: 18 से 70 साल के सभी व्यक्ति शामिल है लेकिन नाबालिग बच्चे भी अपने अभिभावक के देख – रेख मे शामिल हो सकते है | इनके 18 साल पूरे होने पर यह खाता सामान्य NPS में बदल जाएगा |
एनपीएस वात्सल्य योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
National Pension System (NPS) योजना के लिए आवेदन Online कर सकते है, जो Official Website से कर पाएंगे |

Leave a Comment