NRRMS Recruitment 2024 Notification Out, 4572 Vacancies, Check Post Wise Qualification

NRRMS Recruitment 2024 – National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) के द्वारा कुल 4572 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगने का Notification जारी किया गया है | इसके तहत Technical Assistant, Data Manager, MIS Manager, Computer Operator आदि पदों को भरा जाएगा | Candidates NRRMS Vacancy 2024 के इन पदों के लिए 28 नवंबर 2024 तक कर सकते है |

NRRMS के द्वारा दो Notification जारी किए गए है | Candidates इन पदों के लिए 11 नवंबर 2024 से Online Registration कर सकते है | Candidates यहाँ NRRMS Recruitment 2024 के सभी रिक्त पदों के अनुसार Education Qualification, Age Limits, Selection Process and Salary आदि को देख सकते है | यहाँ दी गयी सारणी से Registration Form का link मिल जाएगा |

Also Read:

NRRMS Recruitment 2024

जिन Candidates ने संबधित Post के अनुसार Graduation Degree को प्राप्त किया है और इन पदों के लिए age limits को अलग – अलग रखा गया है | Candidates को Selection होने के लिए तीन Stage से निकलना है जो सबसे पहले Written Exam है | यह Candidates Registration की Last Date 28 नवंबर 2024 तक कर सकते है |

NRRMS Recruitment 2024 – Overview

Kanya Sumangala Yojana 2024

Also Read:

Bihar Udyami Yojana Document 

Bihar Kabir Anteyeshti Anudan Yojana

Also Read:

Annasaheb Patil loan Yojana 2024

NRRMS Vacancy 2024 Notification

NRRMS ने 7 नवंबर और 9 नवंबर 2024 को दो Notification जारी करके, कुल 4572 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | इसके तहत Data Manager, MIS Manager, Computer Operator, Facilitators, Accounts Officer आदि पदों के लिए आवेदन मांगे है | जो Candidates इन पदों के अनुसार Eligible Criteria को पूरा करते है वे Online Registration कर सकते है, जो 11 नवंबर से 28 नवंबर 2024 तक कर सकते है |

Deendayal Upadhyay Rural Infrastructure Development (DDU-RID) for Odisha में 2300 रिक्त पदों और Chhattisgarh में 2272 रिक्त पदों को भरे जाएंगे | जिन Candidates को Written Exam और Practical Test से गुजरना है और इनको इन्ही पदों के अनुसार ही Salary दी जाएगी जैसे – 19,720 से 35,760/- तक मिलेगी | यह Online Registration Official Website से किया जाएगा | यहाँ से आवेदन कर सकते है इसके साथ यह दोनों Notification Download कर सकते है |

Also Read:

NRRMS Recruitment 2024 Eligibility

Education Qualification – Chhattisgarh और Odisha में NRRMS के द्वारा भरे जाने वाले रिक्त पदों के लिए न्यूनतम Education Qualification Graduation को रखा है, जो उन Post के अनुसार | यह नीचे दी गयी सारणी में देख सकते है |

Age Limits – NRRMS के जारी Notification में इन रिक्त पदों की Age Limits को अलग – अलग रखा है जो 18 / 21 साल से 43 साल तक रखी है |

Also Read:

NRRMS Vacancy 2024 Details

NRRMS Recruitment 2024 Selection Process

जो Candidates NRRMS के इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनका Selection कुल तीन Stage में होगा | Candidate को 5 गुण पहले Stage के Written Test में Select किया जाएगा | दूसरा भी Written Test होगा और अनितं में Computer Proficiency Test होगा | इन तीनों की Final Merit list निकाली जाएगी | फिर इन Select हुए Candidates का Documents Verification होगा |

  1. General English, General Knowledge, Quantitative Aptitude (Written) – 150 Marks |
  2. Knowledge of Computer (Theory)(Written) – 50 Marks |
  3. Computer Proficiency Test (Practical) – 50 Marks |

How to Apply NRRMS Recruitment 2024

  • National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) की Official Website के Home Page पर Recruitment Section पर Click करना है |
  • यहाँ NRRMS Recruitment की Website का link दिया गया है, उस पर Click करना है |
  • इन Candidates को सबसे पहले State को Select करना है |
  • फिर Submit पर Click करोगे, नए Page पर इन Application form Open होगा |
  • इस Candidates को General Details को Fill करना है |
  • इसके बाद इन Candidates को Post को Select करना है |
  • इस Post के अनुसार इन Candidates को Education Qualification को Fill करना है |
  • Photo और हस्ताक्षर को Upload करके, Documents को Scan करना है |
  • इन Candidates को Registration Fees को Fill करने के लिए Payments Tab के link पर Click करना है |
  • जिस Category के अनुसार Registration Fees को मांगा है, उसको जमा करना है और Form का Print निकाल लेना है |

Registration Fees NRRMS Vacancy 2024

NRRMS के द्वारा छत्तीसगढ़ और ओडिसा मे विभिन्न रिक्त पदों के लिए 28 नवंबर 2024 तक Registration को मांगा है | इन Candidates को इसी Date तक यह Registration Fees को जमा करना है |

  1. General /OBC/MOBC Candidates – 300/- |
  2. SC/ST Candidates – 250/- |
  3. BPL Candidates – 250/- |
Important Date and Link

MP Balram Talab Yojana 2024

Madhya Pradesh Vikramaditya Yojana

Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana
NRRMS Recruitment 2024 से संबधित प्रश्न
NRRMS के द्वारा किन – किन रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

National Rural Recreation Mission Society (NRRMS) ने Technical Assistant, Data Manager, MIS Manager, Computer Operator आदि रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

NRRMS ने किस राज्यों में इन रिक्त पदों को भरा जाएगा ?

NRRMS के द्वारा छत्तीसगढ़ और ओडिसा में इन रिक्त पदों को भरा जाएगा |

NRRMS ने कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

छत्तीसगढ़ में 2272 और ओडिसा में 2300 रिक्त पद है और इस प्रकार कुल 4572 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

NRRMS Vacancy 2024 कब से आवेदन शुरू हो रहे है ?

11 नवंबर 2024 से Candidates NRRMS के इन रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

NRRMS Recruitment 2024 Apply Last Date क्या है ?

28 नवंबर 2024 को NRRMS के रिक्त पदों के लिए Registration करने की last Date है |

NRRMS के रिक्त पदों की Salary क्या है ?

जो Candidates Written Test के द्वारा इन विभिन्न रिक्त पदों पर Select होते है उनको 19,720/- to 35,760/- तक Salary मिलेगी |

Leave a Comment