PAN Card Apply Online 2024, घर बैठे बनाए अपना पैन कार्ड, यहीं से करे Download |

PAN Card Apply Online 2024 – देश के नागरिक को किसी भी Bank से Account को Open करना है या अन्य भारतीय पहचान के लिए PAN Card को होना जरूरी है | इस लिए भारतीय नागरिक कोई भी अपने Mobile से भी घर बैठे PAN Card बना सकते है | PAN Card बनाने के बाद इसका States देख सकते है | Tracking Number से PAN Card पर हुए Updates को देख सकते है |

भारतीय नागरिक के साथ जो विदेशी नागरिक है वे भी पैन कार्ड को बना सकते है | दोनों के लिए अलग – अलग आवेदन करने का Form दिया है | अपनी योग्यता और Documents को Submit करके PAN Card को बना सकते है | PAN Service Portal जो केंद्र सरकार के Under में काम कर करने वाली Website है, इस Website से PAN Card को बना सकते है | E- PAN Card को Download कर सकते है | अपने आधार कार्ड को भी पैन card में जोड़ सकते है |

Also Read:

पैन कार्ड क्या है

PAN – परमानेंट अकाउंट नंबर है, इन नंबर से किसी भी बैंक में खाता खोलने, निवेश करने, टैक्स को भरने आदि कार्य के लिए उपयोग होता है | जितना भी निवेश किया जाता है उन सभी का डाटा PAN Card में होता | उस व्यक्ति से संबधित सामान्य जानकारी को भी PAN Card में बताया गया है | आज के समय बिजनेस करने या नहीं करने, लेकिन PAN Card को होना जरूरी हो गया है |

PAN Card Apply Online 2024

PAN Card बनाने की योग्यता

जो भारतीय नागरिक PAN Card के लिए आवेदन करना चाहता है उनके पास यह योग्यता होनी चाहिए –

Also Read:

  1. नागरिक की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल हो |
  2. उसके पास पहचान पत्र होना चाहिए |

PAN Card के लिए Important Documents

जो नागरिक PAN Card के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास अपना पहचान पत्र होना जरूरी है | जिसमें उसका Name, Address, Date of Birth आदि जानकारी हो |

  • आधार कार्ड |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पासपोर्ट |
  • मतदाता पहचान पत्र |

अन्य पहचान पत्र हो सकते है लेकिन PAN Card बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Documents है तो वो है आधार कार्ड | इस एक आधार कार्ड से PAN Card को बनाना आसान है | जिन PAN Card को आधार कार्ड से link नहीं है उनको केंद्र सरकार ने अलग से गाइड लाइन जारी कर, PAN Card को आधार कार्ड से link करने के लिए कहा गया | जो आधार कार्ड से PAN Card को link नहीं करा पाए है उनका पैन कार्ड बंद भी किया जा सकता है या उस पर पेलेन्टी भी लगाई जा सकती है |

Also Read:

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2024

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana

Also Read:

Rajasthan Kisan Kaleva Yojana

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 

PAN Card Apply Online 2024

  • आवेदक को Tax Information Network of Income Tax Department की Official Website पर Click करे |
  • इसके Home Page में Side Bar में Online PAN Service Section में Apply for PAN Online के link पर Click करना है |
  • यहाँ Indian Citizen (Form 49A) को Select करना है इसके साथ PAN Card की Category को Select करना है |  
  • आवेदक को अपना नाम Last, First, Middle को Fill करना है |
  • इसके साथ Date of Birth, Email, Mobile Number को Fill करना है |
  • उस Form को Submit करना है |

Know Status of PAN Application

जो नागरिक PAN Card के लिए आवेदन कर चुके है उनको Email के जरिए या उस Form में PAN Application Number मिले है, इन Number से PAN Card का Status देख सकते है |

Also Read:

  • PAN Card के Apply Page पर Know Status of PAN Application के link पर Click करना है |
  • यहाँ PAN Card को Select करके, 15 नंबर के Application Number को Fill करना है |
  • आपके सामने PAN Card का Status आ जाएगा |

Aadhaar PAN Linking

केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार देश के सभी PAN Card धारकों को आधार से PAN Card को link कराना जरूरी था | जो आधार से link नहीं कर पाए है वे इस प्रकार PAN Card को आधार से link कर सकते है –

  • Income Tax Department की Official Website के दिए गए link पर Click करना है |
  • इसके Home Page पर Link Aadhaar पर Click करना है |
  • आवेदक को PAN Number और Aadhaar Number को Fill करना है |
  • Continue करके, आवेदक को PAN Number को Conform करके OTP पर Click करना है और OTP से Verify करना है |
  • इसके बाद नागरिक को आधार नंबर को Fill करके सामान्य जानकारी को भर कर Page को Submit करना है |

Ration Card Apply Online 2024

Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana

EWS Scholarship Yojana 2024

MP Gramin Kamgar Setu Yojana 2024
PAN Card से संबधित प्रश्न
PAN Card कैसे बनाए ?
जो नागरिक पैन कार्ड बनाना चाहते है वे घर बैठे दी गयी Official Website से आवेदन करके बना सकते है |
PAN Card को Aadhaar Card से कैसे link करे ?
जो PAN Card धारक अपना aadhaar card link नहीं करा पाए है वे घर बैठे अपने Mobile से ऊपर दिए गए बिन्दुओ को देख कर link कर सकते है |

Leave a Comment