Pashupalan Vibhag Vacancy 2024, राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान में 2279 रिक्त पदों पर भर्ती |

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 – राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान के द्वारा 25 सितंबर 2024 को Veterinary Doctor, Livestock Assistant, Animal Friend के रिक्त का Notification जारी किया है | आईएएम राजस्थान भर्ती के तहत पदों के कुल 2279 रिक्त पदों को भरा जाएगा | Candidates जो राजस्थान पशुपालन विभाग के पदों की योग्यता को रखते है वे 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

Rajasthan Pashupalan Vibhag में इन पदों के लिए Degree या Diploma मांगा गया है | Candidates 25 सितंबर 2024 से इन पदों के लिए Online Mode से आवेदन कर सकते है, यहाँ दी गयी सारणी से यह आवेदन form का link मिलेगा, देख सकते है | यहाँ Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy Notification 2024 के तहत दी गयी जानकारी जैसे – Education Qualification, Age Limits, Selection Process, Salary आदि की जानकारी देख सकते है |

Also Read:

आईएएम राजस्थान भर्ती 2024

राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान (Rajasthan IAM) ने Official Website पर Veterinary Doctor (पशु चिकित्सक), Livestock Assistant (पशु सहायक), Animal Friend (पशु मित्र) के रिक्त पदों को Notification जारी कर, कुल 2279 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है | जो Candidates इन पदों की Qualification को पूरा करते है वे 25 सितंबर से 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते है | यह आवेदन इन Candidates को Online करना है |

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024

जिन Candidates ने संबधित Post में Diploma/ Degree जैसे – BVSc & AH, MVSc आदि Qualification के साथ इनकी आयु न्यूनतम 18 साल तक है वे आवेदन कर सकते है | इन पदों के लिए Candidates को Interview देना होगा और Select होने वाले Candidates को 20 हजार से 40 हजार तक वेतन दिया जाएगा | Candidates यहाँ से Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 का Form Fill कर सकते है |

Also Read:

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 – Overview

RRB NTPC Recruitment 2024

AP DSC Teacher Recruitment 2024

JPSC Forest Officer Recruitment 2024 

Also Read:

RPSC Recruitment 2024

Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 Education Qualification

आईएएम राजस्थान भर्ती 2024 के तहत Notification के तहत पद के अनुसार अलग – अलग Education Qualification को निर्धारित किया गया है | Candidates को न्यूनतम Education Qualification 10वीं पास रखनी है, इसके साथ 3 माह का Certificate या दो वर्षीय Diploma/ Graduate / Post – Graduate Degree हो |

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 Age Limits

राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान (Rajasthan IAM) की नई भर्ती के Notification के साथ Candidates की आयु सीमा न्यूनतम 18 साल हो और अधिकतम पद के अनुसार अलग – अलग निर्धारित है |

Also Read:

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 Post Wise Details

Pashupalan Vibhag Recruitment 2024 Selection Process

Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 के तहत भरे जाने वाले इन विभिन्न रिक्त पदों के लिए Candidates का Selection उनकी Education Qualification के आधार पर Short list किया जाएगा | फिर Candidates को Email के जरिए Interview के लिए बुलाया जाएगा | यह Interview कुल 100 Marks का होगा और Candidates को इस Interview में न्यूनतम 60% अंक लाना जरूरी है |

How to Apply Pashupalan Vibhag Vacancy 2024

  • Candidates को सबसे पहले राजस्थान पशुपालन प्रबंधन संस्थान (Rajasthan IAM) की Official Website पर Visit करना है |
  • यहाँ इसके Home Page पर नवीनतम खबरे के Option में इस नई भर्ती के सभी पदों के अलग – अलग आवेदन करने के link दिए गए है जैसे – पशु चिकित्सक (Veterinary Doctor), पशुधन सहायक (Livestock Assistant), पशुमित्र एवं अन्य समकक्ष (आवेदन के लिए यहां क्लिक करें) |
  • Candidates जिस पद की योग्यता को रखते है उनको उस पर के Apply link पर Click करना है |
  • नए Page में उस पद का Application Form खुलेगा |
  • यहाँ Basic Information जैसे – सबसे पहले पद को Select करना है फिर Fees, Qualification, Name, Gender, Mobile Number, Email, Address आदि को fill करना है |
  • फिर Candidates को सारे Documents, Photo – हस्ताक्षर को Upload करना है |
  • Payments को जमा कर, Application Form Submit करना है |

Application Fees Pashupalan Vibhag Vacancy Form 2024

Rajasthan Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले Candidates को Post के अनुसार अलग – अलग फोरम Fees जमा करनी है | लेकिन इसमें Category Wise कोई छूट नहीं दी गयी है, सभी वर्ग को एक समान ही Post के अनुसार Fees जमा करनी है –

Also Read:

  1. Veterinary Doctor – 900/- |
  2. Livestock Assistant – 850/- |
  3. Animal Friend – 750/- |
Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 Impotent Date and link
JSSC Field Worker Recruitment 2024

DHFW West Bengal Recruitment 2024

IBPS PO Recruitment 2024

MPPSC Medical Officer Recruitment 2024
आईएएम राजस्थान भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न
राजस्थान आईएएम के द्वारा किन – किन रिक्त पदों का Notification जारी किया है ?

राजस्थान आईएएम ने Veterinary Doctor, Livestock Assistant, Animal Friend रिक्त पदों का Notification जारी किया है |

Pashupalan Vibhag Vacancy के तहत कुल कितने पदों के लिए आवेदन मांगे है ?

राजस्थान आईएएम मे इन पदों के लिए कुल 2279 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है |

Pashupalan Vibhag Vacancy Form 2024 कब से शुरू हो रहा है ?

राजस्थान पशुपालन विभाग के द्वारा पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक आदि पदों के लिए आवेदन करने का link 25 सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है और यह आवेदन करने का link 10 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा |

राजस्थान आईएएम भर्ती 2024 के तहत इन पदों की क्या Qualification रखी है ?

राजस्थान आईएएम ने इन पदों के लिए 10वीं पास के साथ  3 माह का Certificate या दो वर्षीय Diploma/ Graduate / Post – Graduate जैसे – BVSc & AH, MVSc को मांगा गया है |

Pashupalan Vibhag Vacancy 2024 Age Limits क्या है ?

राजस्थान आईएएम भर्ती के तहत इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल है और यह अधिकतम आयु सीमा अलग – अलग है, जो लेख में देख सकते है |

Leave a Comment