PM Internship Yojana 2024, एक करोड़ युवाओ को दी जाएगी Training, देखे जानकारी |

PM Internship Yojana 2024 – केंद्र सरकार के बजट सत्र 2024 – 25 में देश के युवाओ के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 को लागू किया है | इस योजना के तहत देश मे दो साल के अंदर 1 करोड़ युवाओ को कुल 500 कंपनियों में Internship दी जाएगी | इस Internship के दौरान इन Candidates को प्रति माह 5,000/- तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा |

PM Internship Scheme के तहत देश के सभी राज्यों मे इनके अलग – अलग Centre खोले जाएंगे | पहला चरण दो साल का होगा और दूसरा चरण तीन साल का होगा | जो Candidates आईटी Subject से है इनको इस योजन से बाहर रखा है | देश में आने वाले 5 साल के अंदर कुल 20 लाख युवाओ को इस योजना के तहत Internship दी जाएगी | PM Yuva Internship के तहत Candidates अपनी Skill का विकास कर सकता है |

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 क्या है

देश का बजट 2024 – 25 में वित्त मंत्री ने PM Internship Scheme को घोषित किया है | इस योजना के तहत देश में 1 करोड़ युवाओ को देश की जानी मानी 500 कंपनियों में Internship करने का मौका दिया जाएगा | इस Internship के लिए इन Candidates को प्रति माह 5,000/- वेतन दिया जाएगा | इसके साथ उन युवाओ को केंद्र सरकार के द्वारा अलग से 6,000/- की सहायता एक साथ दी जाएगी | केंद्र सरकार के PM Internship Yojana 2024 के तहत लक्ष्य है की इन 5 साल में कुल 20 लाख Candidates को Internship देना है | Candidates यहाँ पीएम इंटर्नशिप योजना की जानकारी को देख सकते है |


PM Internship Yojana 2024

PM Internship Yojana 2024 अवलोकन

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी PM Internship Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य है – युवाओ को 500 आईटी कंपनियों मे Internship प्रदान करना | सरकार के द्वारा इस Internship के दौरान इन Candidates को मासिक वेतन भी दिया जाएगा | देश में युवा वर्ग की बेरोजगारी को दूर करना सरकार के यह पूर्ण लक्ष्य है | इस लिए केंद्र सरकार अलग – अलग चरणों में इन योजना की प्रक्रिया शुरू कर रही है |

PM Internship Yojana 2024 लाभ और विशेषताएं

  • केंद्र सरकार के द्वारा नॉन – आईटी क्षेत्र से आने वाले Candidates को पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 में शामिल किया जाएगा |
  • देश में कुल 500 आईटी कंपनियों में एक करोड़ युवाओ को Internship दी जाएगी |
  • इस Internship के दौरान Candidates को 5,000/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा और केंद्र सरकार के द्वारा अलग से 6,000/- की भी सहायता दी जाएगी |
  • आने वाले पाँच सालों में पहला चरण दो साल का होगा और दूसरा चरण तीन साल का होगा |
  • इन पाँच सालों में कुल 20 लाख Candidates की Skill विकसित की जाएगी |

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 की पात्रता

  1. इस योजना के लिए नॉन – आईटी क्षेत्र के Candidates ही आवेदन कर सकते है |
  2. आईटी क्षेत्र जैसे – आईआईएम, आईआईटी, आईयेएसईआर, सीएमए आदि इसमें शामिल नहीं है |
  3. आवेदन करने वाले Candidates के परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए |
  4. कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए |
  5. Candidates की आयु 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए |

Important Documents

  • आधार कार्ड |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • जन्म प्रमाण पत्र |
  • Education Qualification Certificate |
  • बैंक डायरी |
  • मोबाईल नंबर |
  • PAN Card |

पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

केंद्र सरकार ने अभी 23 जुलाई 2024 को ही बजट पेश किया है | इसी बजट में PM Internship Scheme को घोषित किया है | इस लिए अभी इसके आवेदन करने के लिए Website जारी नहीं हुई है | बहुत ही जल्द इस योजना के लिए आवेदन करने की Official Website जारी होगी |

NPS Vatsalya Scheme

Bihar Diesel Anudan Yojana 2024-25

Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana 2024

IT Saksham Yuva Yojana 2024
पीएम इंटर्नशिप योजना से संबधित प्रश्न
पीएम इंटर्नशिप योजना को कब लागू किया गया है ?
केंद्र सरकार ने PM Internship Scheme को बजट 2024 – 25 में लागू किया है |
PM Internship Scheme के तहत कुल कितने Candidates को शामिल किया जाएगा ?
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत देश में कुल 1 करोड़ युवाओ को इसमें शामिल किया जाएगा |
पीएम इंटर्नशिप योजना में इन युवाओ को शामिल किया है ?
जो Candidates नॉन – आईटी क्षेत्र से है उनको इसमें शामिल किया है |
PM Internship Scheme के तहत युवाओ को कितना वेतन दिया जाएगा ?
देश की कुल 500 आईटी कंपनी में PM Internship Scheme के तहत युवाओ को Internship दी जाएगी, इसके तहत प्रति माह 5,000/- का वेतन और अलग से 6,000/- की सहायता दी जाएगी |

Leave a Comment