PM Svanidhi Yojana 2024, छोटे व्यपारियों को 10 हजार तक लोन मिलेगा बिना गारंटी के, देखे जानकारी |

PM Svanidhi Yojana 2024 – देश में छोटे व्यापारी जैसे – विक्रेता, हॉकर, ठेलेवाला, रेहड़ीवाला, ठेलीफड़वाला आदि को केंद्र सरकार के द्वारा 10,000/- तक बिना कोई गारंटी के लोन दिया जाएगा | यह व्यापारी पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है | पीएम स्वनिधि योजना के लिए Online आवेदन करना है |

     यह व्यापारी PM Svanidhi Yojana के तहत अधिकतम 50 हजार तक लोन प्राप्त कर सकते है | जो अपना छोटे स्तर का व्यापार बंद हो गया है वे यहाँ से लोन प्राप्त कर, इस व्यापार को फिर से शुरू कर सकते है | ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकते है | जो व्यापारी इस योजना के तहत लोन लेता है वे अगर डिजिटल रूप से लेन – देन करते है उनको हर साल 1200/- तक कैशबैंक मिलेगा |

PM Svanidhi Yojana 2024 अवलोकन

Devnarayan Gurukul Yojana 2024-25

Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana 2024

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का उद्देश्य

छोटे व्यापारियों को केंद्र सरकार पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के तहत 10 हजार तक बिना गारंटी का लोन और अधिकतम 50 हजार तक लोन दिया जाएगा | इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य – रेडीवाले, सब्जीवाले, मोची, ठेलेवाला, रेहड़ीवाला, ठेलीफड़वाला आदि को खुद का व्यापार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता देना | जिनका आर्थिक स्थिति खरब होने के कारण अपना व्यापार बंद हो गया है वे इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर, फिर से व्यापार शुरू कर सकते है |


पीएम स्वनिधि योजना

PM Svanidhi Yojana 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस योजना के तहत लाभ लेने वाले व्यापारी या छोटे व्यापारी जो यह काम करते है – नाई की दुकानें, मोची, पान की दुकानें, कपड़े धोने की सेवाएं, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान आदि इस योजना में शामिल किए गए है |
  • पीएम सड़क विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) के तहत 1 साल के लिए 10,000/- तक इनको बिना गारंटी के तहत लोन दिया जाएगा |
  • इस योजना के तहत अधिकतम 50,000/- तक लोन प्राप्त कर सकते है |
  • जो इस योजना के तहत लोन प्राप्त करेगा उनको प्रति वर्ष 7% की ब्याज दर से सब्सिडी दी जाएगी |
  • जो व्यापारी इस योजना के तहत लोन प्राप्त करके डिजिटल मोड में लेन – देन करते है उनको प्रति वर्ष 1200/- तक कैशबैंक दिया जाएगा |
  • शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के द्वारा जिनके पास व्यापार का कोई प्रमाण पत्र नहीं है उनको एक महीने की अवधि के भीतर स्थायी विक्रय प्रमाणपत्र और पहचान पत्र दिया जाएगा |
  • इन व्यापारियों को अनुशंसा पत्र (एलओआर) प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जो भौगोलिक सीमा में और आस – पास क्षेत्र मे व्यापार करते है |

पीएम सड़क विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) पात्रता

  1. शहरी विकास विभाग या स्थानीय निकाय (यूएलबी) के द्वारा इन छोटे व्यापारियों को प्रमाण पत्र दिया गया हो |
  2. आईटी आधारित प्लेटफॉर्म से जिन व्यापारियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया है उनको भी शहरी विकास विभाग के द्वारा एक माह के अंदर प्रमाण पत्र देना है |
  3. जिन छोटे व्यापारियों की सर्वेक्षण में पहचान हुई है, उनको भी प्रमाण पत्र दे कर, इस योजना में शामिल किया जाएगा |
  4. सर्वेक्षण के बाद शुरू करने वाले व्यापारी के द्वारा अनुशंसा पत्र (एलओआर) जारी किया गया है |
  5. यूएलबी की भौगोलिक सीमाओं में व्यापारी के पास अनुशंसा पत्र (एलओआर) हो |

इन विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र में से एक प्रमाण पत्र के साथ व्यापारी के पास आधार कार्ड हो, जो मोबाईल नंबर से जोड़े होने चाहिए और आवेदक के पास बैंक डायरी होनी चाहिए | इन योग्यता को रखने वाले छोटे व्यापारियों को PM Svanidhi Yojana के तहत लोन दिया जाएगा |

PM Svanidhi Yojana आवेदन प्रक्रिया

  • पीएम सड़क विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) की Official Website के Home Page पर Login link पर Click करना है |
  • Login में Applicant के link पर Click करना है |
  • इसके बाद आवेदक को अपना Mobile Number को भर कर, OTP बटन पर Click करना है |
  • OTP से Verify करने के बाद आवेदक को अपनी व्यक्तिगत विवरण को भर कर, बैंक की जानकारी को भरना है |
  • इसके बाद अपने व्यापार की जानकारी को भर कर, उससे संबधित प्रमाण पत्र को upload करना है और पेज Close करना है |

Devnarayan Gurukul Yojana 2024-25

E Kisan Upaj Nidhi Yojana 2024

Punjab Vridha Pension Yojana 2024

MVSYS Pension Yojana
पीएम स्वानिधि योजना से संबधित प्रश्न
पीएम सड़क विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना क्या है ?
देश में पीएम सड़क विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वानिधि) योजना के तहत छोटे व्यापारी जैसे – कपड़े धोने की सेवाएं, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे आदि काम करते है उनको इस योजना के तहत लोन दिया जेएगा |
पीएम स्वानिधि योजना के तहत कितना लोन प्राप्त कर सकते है ?
जो व्यापारी पीएम स्वानिधि योजना के लिए आवेदन करता है उनको 10 हजार तक बिना किसी गारंटी के लोन मिलेगा और गारंटी के साथ अधिकतम 50 हजार तक लोन प्राप्त कर सकते है |
पीएम स्वानिधि योजना आवेदन प्रक्रिया क्या है ?
पीएम स्वानिधि योजना की Official Website पर जा कर, Login करना है, इस तरह इस Form को  Fill करके आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment