PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024, गैस सिलेंडर की सब्सिडी पाने के लिए करे ई-केवीसी, देखे पूरी जानकारी |

PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 – प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत देश में करोड़ों परिवारों ने गैस सिलेंडर को उठाया है | इन सभी परिवारों को जिस गैस कंपनी के तहत सिलेंडर लिया है उस कंपनी में E-KYC करना जरूरी है, नहीं तो जो गैस सिलेंडर के तहत सब्सिडी दी जाती है वो नहीं मिलेगी | इस लिए यहाँ PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 से संबधित जानकारी को देख सकते है |

केंद्र सरकार की ओर से PM Ujjwala Yojana 2024 में करोड़ों परिवारों को सस्ते दामों पर घर बैठे गैस सिलेंडर दिया गया | सरकार के द्वारा PM Ujjwala Yojana 2.0 के लिए आवेदन प्रक्रीय शुरू है लेकिन जो पहले चरण में आवेदन कर चुके परिवार उनको ई-केवाईसी कराना जरूरी है | LPG Gas E-KYC 2024 नहीं की है तो सरकार के द्वारा दिया जाने वाला फायदा नहीं मिलेगा |

PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए सभी परिवारों को बोयोंमेट्रिक रूप से ई-केवाईसी कराना जरूरी का दिया है | इस E-KYC तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा महत्वपूर्ण कर दिया है | LPG Gas E-KYC, Bharatgas E-KYC, Indane Gas E-KYC, जिससे गैस सिलेंडर को लिया गया है, उसके कार्यालय में जा कर, PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 को करा सकते है | यह ई-केवीसी Offline की जाएगी |


PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024

PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 अवलोकन

Abua Awas Yojana 2nd Round List 2024

पीएम उज्ज्वला योजना ई-केवीसी का उद्देश्य

तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने वाले परिवारों को ई-केवीसी को करने का आदेश दिया है | इस योजना के तहत तीनों कंपनी जैसे – LPG, Bharatgas, Indane में Offline या Online जा कर PM Ujjwala Yojana की E-KYC को कराया जा सकता है | इस प्रकार E-KYC कराने का मुख्य उद्देश्य है की सरकार इन परिवारों को सीधे तौर पर गैस सिलेंडर की सब्सिडी जमा कर सकते, यह परिवार इस सब्सिडी को प्राप्त कर सकते है |

PMKVY Certificate Download 2024

PM Surya Ghar Yojana 2024 

PM Awas Yojana Gramin Suchi 2024

पीएम उज्ज्वला योजना ई-केवीसी Important Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. गैस की डायरी |
  3. राशन कार्ड |
  4. बैंक डायरी |
  5. मोबाईल नंबर |

PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 कैसे करे

जिन परिवार ने PM Ujjwala Yojana के तहत गैस कनेक्शन किया है वे Online या Offline LPG, Bharatgas, Indane के कार्यालय में जा कर E-KYC को कर सकते है | यह इस प्रकार होगा –

  • जिस गैस एजेंसी से गैस कनेक्शन है, उसके कार्यालय में जाए |
  • यहाँ से PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 का Form को प्राप्त कर सकते है या इस Form को गैस कंपनी की Official Website से भी Download कर सकते है |
  • इस Form में जिस महिला के नाम से गैस कनेक्शन है उसकी सामान्य जानकारी, Registration नंबर, Address आदि को भरना है |
  • इस Form के साथ आधार कार्ड, बैंक डायरी की कॉपी को लगाना है |
  • संबधित गैस एजेंसी के कार्यालय में जा कर, इस Form को जमा करना है |
  • इसके बाद कार्यालय के द्वारा Form की जांच होने के बाद आवेदक की बायोमेट्रिक रूप से फिंगर प्रेस किया जाएगा, इस प्रकार संबधित गैस एजेंसी से PM Ujjwala Yojana E-KYC 2024 को कर सकते है |

Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana

PM Home Loan Subsidy Yojana 2024

Savitribai Phule Mahila Krishak Sashaktikaran Yojana

Mukhyamantri Baliraja Mofat Vij Yojana 2024
पीएम उज्ज्वला योजना ई-केवीसी से संबधित प्रश्न 
पीएम उज्ज्वला योजना ई-केवीसी को कर सकते है ?
देश के जिस परिवार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त किया है वे संबधित गैस एजेंसी के कार्यालय में जा कर, ई-केवाईसी को पूरा कर सकते है |
पीएम उज्ज्वला योजना ई-केवीसी के लिए किन Documents की जरूरत होगी ?
जिस गैस एजेंसी के तहत कैस कनेक्शन को किया है, उसकी गैस कनेक्शन की डायरी, आधार कार्ड को लेके जाना जरूरी है |

Leave a Comment