PM Vidya Lakshmi Yojana Apply Online, Students को बिना गारंटी के तर्ज पर 10 लाख का ऋण मिलेगा |

PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 – देश में विभिन्न प्रकार के Education Loan Students को दिए जा रहे है उसमें केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गयी योजना है, पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना | इस योजना के तर्ज पर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले Students को सरकार बिना कोई गारंटी मांगे 10 लाख का ऋण मुहैया कराएगी |

यह Students PM Vidya Lakshmi Yojana की Official Website से आवेदन कर सकते है | साल 2024 में केंद्र सरकार के द्वारा कुल 22 लाख Students को इस योजना के दायरे में लाएगी | इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है | देश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने वाले लाखों Students को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी जाएगी | इस प्रकार देश की कुल 860 उच्च शिक्षण संस्थाओ इस योजना में शामिल किया गया है | Students यहाँ PM Vidya Lakshmi Yojana Collage List को देख सकते है |

Also Read:

PM Vidya Lakshmi Yojana 2024

PM Vidya Lakshmi Yojana – Summary

Rajasthan Solar Urja Pump Pariyojana

PM Vishwakarma Yojana 2024

Haryana Parivarik Pension Yojana

Also Read:

Poultry Farm Loan Yojana 2024

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना क्या है ?

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक Education Loan योजना है, जो उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाले Students को बिना कोई गारंटी या गिरवी रखे बैगर लोन दिया जाएगा | ताकि यह Students उच्च शिक्षा को पूरा कर सकते है | यह Students अपने Collage का पाठ्यक्रम, इसके अलावा कोचिंग आदि पर इस लोन को खर्च कर सकता है, जो विभिन्न Banks से या वित्तीय संस्थाओ से लोन प्राप्त कर सकते है |

इन Students को कम ब्याज दर पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत लोन मिलेगा | आर्थिक कमजोर परिवार और इस योजना की मांगी गई योग्यता को पूरा करने वाले सभी Students आवेदन कर सकते है | यहाँ पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना की अन्य जानकारी को देख सकते है |

Also Read:

PM Vidya Lakshmi Yojana का उद्देश्य

देश के महत्वपूर्ण उच्च शिक्षण संस्थाओ में Students जो तकनीकी एवं व्यवसायिक Subject से प्रवेश ले रहे है और वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से है उनको सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता मुहैया करा रही है | सरकार देश में नए तकनीकी तरीके से आविष्कार हो और व्यवसायिक गितिविधियों में तेजी हो |

इसके साथ इन Students को उच्च शिक्षा को प्राप्त करने में आसानी हो | इन सभी का ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को शुरू किया है | कोई भी Students जो वित्तीय परेशानी से उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकता, उन सभी के अवसर सरकर ने खोले है |

Also Read:

PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 की विशेषताएं

  • पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना भारत सरकार की Education Loan प्रदान करने की योजना है |
  • इस योजना के तहत उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने वाले Students को लोन दिया जाएगा |
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लोन में तकनीकी और व्यवसायिक Subject के Students को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • सरकार के द्वारा विभिन्न Banks और वित्तीय संस्थाओ की list दी है, जिससे Students लोन प्राप्त करना चाहते है, आवेदन कर सकते है |
  • देश की कुल 860 उच्च शिक्षण संस्थाओ को इस योजना के दायरे में लाया गया है |
  • इन उच्च शिक्षण संस्था को एनआईआरएफ की रैंकिंग list के अनुसार Select किया जाएगा |
  • देश की सरकारी और निजी दोनों शिक्षण संस्था को शामिल किया गया है | लेकिन जो Students सरकारी उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश लेते है उनको प्राथमिकता दी जाएगी |
  • सरकार के द्वारा इस साल यानि 2024 – 25 में कुल 22 लाख Students को बिना गारंटी का पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत Education loan प्रदान करने का प्रावधान किया है |
  • भारत सरकार ने साल 2024 – 25 से 2030 – 31 तक इस योजना पर 3600 करोड़ खर्च करने का बजट घोषित किया है |
  • यह Students इस योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना के तहत मिलने वाला लोन Students के पाठ्यक्रम पर, कोचिंग पर और अन्य जरूरतों पर खर्च कर सकता है |

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ

भारत सरकार की Education Loan योजना पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ उच्च शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश लेने वाले Students को मिलेगा | इन Students को banks से और वित्तीय संस्थाओ अधिकतम 10 लाख का लोन मिलेगा | इस लोन पर इन Students को 3% ब्याज की दर से छूट दी जाएगी | इसके साथ सरकार तकनीकी एवं व्यवसायिक Subject के Students को लोन देने प्राथमिकता देगी |

PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 की योग्यता

देश के वे उच्च शिक्षण संस्था जो एनआईआरएफ की रैंकिंग में शामिल हुई है, उनमें प्रवेश लेने वाले Students इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है, अन्य योग्यता इस प्रकार है –

Also Read:

  1. Students के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम हो |
  2. भारतीय मूल का Students हो |
  3. एनआईआरएफ की रैंकिंग की सरकारी या निजी संस्था में प्रवेश लिया हो |
  4. इस Students की 18 साल पूरी हो चुकी हो |

PM Vidya Lakshmi Yojana Documents

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत Education Loan के लिए आवेदन करने वाले Students को इन Documents को पूरा बना लेना है –

  • Students का आधार कार्ड |
  • एनआईआरएफ की रैंकिंग की उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश रसीद |
  • आय प्रमाण पत्र |
  • जन्म प्रमाण पत्र |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • Bank डायरी |
  • फोटो |
  • Mobile Number |

PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 Apply Online

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के द्वारा Education Loan प्राप्त करने वाले Students को इस प्रकार Online आवेदन करना है –

  • Students को सबसे पहले PM Vidya Lakshmi Yojana का Portal Open करना है |
  • Students को Home Page पर Apply Online या Register के Option पर Click करना है |
  • Students को सबसे पहले इस Registration Form को पूरा Fill करना है, इसमें Name, Email, Mobile Number, Password से Registration करना है |
  • फिर Login Section में Students Login Option पर Click करना है और Email – Password से Login करना है |
  • फिर इन Students को पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना का Form Open करना है |
  • इस Form में Students की अन्य जानकारी के साथ संबधित Education Qualification को Fill करना है |
  • जिस संस्था में प्रवेश लिया उसकी जानकारी के साथ संबधित Subject की Details आदि को Fill करना है |
  • जिस Bank से या वित्तीय संस्था से यह Education Loan प्राप्त करना है उसको Select करना है और अपने Account की Details को fill करना है |
  • Photo, Documents को Upload करना है |

I Am Shakti Udan Yojana 2024

Rajasthan Sahkar Kisan Kalyan Yojana

PM Kisan Tractor Yojana 2024

Ladla Bhai Yojana Maharashtra 2024
पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना से संबधित प्रश्न
पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी एक Education Loan Yojana है, जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले Students को प्रदान किया जाएगा, जो बिना कोई गारंटी या गिरवी रखे दिया जाएगा |

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के कौन आवेदन कर सकता है ?

जो Students इस योजना में शामिल उच्च शिक्षण संस्था में प्रवेश लेता है, उनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम है वे आवेदन कर सकते है |

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कितना लोन मिलेगा ?

इन Students को इस योजना के तहत Bank से या वित्तीय संस्थाओ से 10 लाख तक Education Loan मिलेगा |

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना में कुल कितने Collage शामिल किए है ?

भारत सरकार ने इस योजना के तहत दिए जाने वाले Education Loan के लिए 860 Collage को शामिल किया गया है |

पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना के तहत कितने Students को लोन मिलेगा ?

भारत सरकार इस योजना के तहत इस साल यानि 2024 – 25 में कुल 22 लाख Students को Education Loan देगी |

Leave a Comment