PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024, कारीगरों व शिल्पकारों को 3 लाख का लोन, देखे जानकारी |

PM Vishwakarma Yojana Apply Online 2024 – साल 2023 में पूरे देश में प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना को लागू किए गया | अगले पाँच साल यानि 2027 – 28 तक 13,000 करोड़ का इस योजना के तहत बजट घोषित गया | देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले शिल्पकार और कारीगरों को PM Vishwakarma Yojana के तहत 3 लाख तक लोन दिया जाएगा |

    देश के निम्न वर्ग में जो अपना पुस्तेनी काम करते है जैसे – मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर, मालाकार, राज मिस्त्री, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले आदि है इनको केंद्र सरकार लोन प्रदान करेगी | इन शिल्पकार और कारीगरों को केंद्र सरकार 15 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी | यहाँ पीएम विश्वकर्मा योजना के जानकारी को देख सकते है |

PM Vishwakarma Yojana 2024 Details

UP Tarbandi Yojana 2024

Abua Awas Yojana 2nd Round List 2024

Make in India 2.0 Yojana

Rajiv Gandhi Digital Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

देश में विभिन्न प्रकार के व्यवसाय जो उन लोगो की अपनी पहचना बनाते है, जैसे – लोहार, सुनार, मोची, नाई, धोबी, दरजी, कुम्हार, मूर्तिकार, कारपेंटर आदि है, जो देश में उद्योग की श्रेणी में लघु, सूक्ष्म उद्योग में आते है, इनको केंद्र सरकार आर्थिक सहायता के साथ इस कार्य पर लोन भी प्रदान करती है | जो सभी शिल्पकार और कारीगरो को प्रत्यक्ष रूप से लाभ दिया जा रहा है |


पीएम विश्वकर्मा योजना

PM Vishwakarma Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी

  • PM Vishwakarma Yojana के लिए आवेदन करने वाले शिल्पकार और कारीगरो को 5 से 7 दिन की Training दी जाएगी, जो कुल 40 घंटे की होगी |
  • यह Training बिल्कुल निःशुल्क होगी, इसका Certificate भी दिया जाएगा, इस Training के समय आवेदक प्रति दिन 500/- सहायता प्राप्त कर सकता है |
  • इस Training के जरीए ID Card बनाया जाएगा, जो लोन लेने के लिए Support करेगा |
  • जो कारीगर और शिल्पकार इस योजना के तहत आवेदन कर रहे है उनको Skill Upgradation का मौका दिया जाएगा |
  • Incentive for Digital Transactions किया जाएगा |
  • यह योजना संबधित उद्योग के Marketing Support करेगा |
  • जो Training को पूरा करता है उनको Credit Support के तहत 1 लाख तक दिया जाएगा |
  • अधिकतम इन कारीगर और शिल्पकारो को 3 लाख तक लोन दिया जाएगा, इस लोन पर 5% का ब्याज दर रहेगी |

पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता और Documents

  1. जो हाथों और किसी Tools से शिल्पकारी या कारीगरी करता है, family-based traditional trades होना चाहिए |
  2. Self-employment basis, जिंसने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत Registration किया हो |
  3. आवेदक की कम से कम 18 साल की आयु हो |
  4. आवेदक ने अपने काम के लिए अन्य किसी प्रकार का लोन नहीं लिया होना चाहिए, उनको 5 पाँच साल के लिए लोन दिया जाएगा |
  5. परिवार के कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी या आयकरदाता नहीं होना चाहिए |
  6. मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र |
  7. आयु और आय प्रमाण पत्र |
  8. आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक डायरी |

पीएम विश्वकर्मा योजना आवेदन प्रक्रिया

  • PM Vishwakarma की Official Website पर Login Section में CSC Login पर Click करना है |
  • इसमे CSC – Register Artisans पर Click करना है, आवेदक को Email और Password से Login करना है |
  • आवेद के आधार नंबर को Fill करके, OTP से Verification करना है |
  • आवेदक की Personal Details, Contact Details को Fill करना है |
  • Family और आधार Address को Fill करना है |
  • जिस Trade के लिए आवेदन कर रहे है उसकी Details को भरना है |
  • आवेदक की Banks Details, Skill आदि को Fill करके, उस Page को Submit करना है |

UP Kaushal Satrang Yojana 2024

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana

TATA Pankh Scholarship 2024-25
पीएम विश्वकर्मा योजना से संबधित प्रश्न
PM Vishwakarma योजन को कब शुरू किया गया ?
साल 2023 में प्रधानमंत्री जी के द्वारा पूरे देश में PM Vishwakarma को शुरू किया गया, जो लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के तहत शुरू हुआ है |
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है ?
विभिन्न शिल्पकार और कारीगरों को इस योजना के तहत अधिकतम 3 लाख तक लोन दिया जा सकता है |
PM Vishwakarma के तहत कितनी आर्थिक सहायता दी जाएगी ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इन सभी शिल्पकारों और कारीगरों को 15 हजार तक आर्थिक सहायता दी जाएगी |
PM Vishwakarma योजना के लिए आवेदक की कम से कम आयु सीमा क्या है ?
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकार की कम से कम आयु सीमा 18 साल होनी चाहिए |

Leave a Comment