Poultry Farm Loan Yojana 2024, सरकार 9 लाख लोन के साथ 33 प्रतिशत सब्सिडी देगी |

Poultry Farm Loan Yojana 2024 – भारत सरकार के द्वारा देश में मुर्गीपालन को बढ़ावा देने के लिए नामित बैंकों से ऋण देने की व्यवस्था की है जो Poultry Farm Loan Yojana के तहत की है | इस योजना के तहत आवेदन करने वाले किसी भी व्यक्ति को 9 लाख तक ऋण मिल सकता है | योग्यता को रखने वाले व्यक्ति को संबधित Bank में जार कर आवेदन कर सकते है |

जो व्यक्ति Poultry Farm Loan Yojana 2024 के तहत लोन को प्राप्त करता है उनको यह ऋण अधिकतम 5 साल के लिए दिया जाएगा | समय पर ऋण को वापस जमा कराने पर व्यक्ति को 33% तक सब्सिडी दी जाएगी | यहाँ व्यक्ति इस योजना से संबधित पूरी जानकारी, पात्रता आदि को देख सकते है | इसके साथ अन्य लाभ और विशेषताओं को जान सकते है |

Also Read:

पोल्ट्री फार्म लोन योजना क्या है ?

भारत सरकार देश में बेरोजगारी को कम करने और मुर्गी पालन पर जो देने के लिए पोल्ट्री फार्म लोन योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत आवेदक को कम ब्याज पर लोन मिलेगा, इसके लोन प्राप्त करने वाले को लोन पर सब्सिडी भी दी जाएगी | यदि को व्यक्ति मुर्गी पालन के लिए फॉर्म पर 10 लाख तक खर्च करता है उनको 75% सब्सिडी दी जाएगी | जो बहुत ही मायने रखता है |

Poultry Farm Loan Yojana 2024

देश में पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत संबधित बैंक से लोन मिलेगा | व्यक्ति को अधिकतम 9 लाख तक लोन मिलेगा, इस लोन पर बैंक से 33 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी | देश के सामान्य वर्ग के लाभार्थी को 25% सब्सिडी दी जाएगी | इस लोन की कुल अवधि 5 साल तक है लेकिन 6 माह तक अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा | व्यक्ति संबधित बैंक में जा कर Offline आवेदन कर सकते है जैसे – बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, PNB बैंक, SBI बैंक आदि |

Also Read:

Poultry Farm Loan Yojana 2024 – अवलोकन

Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana 2024

Rajasthan Mahila Samriddhi Yojana 2024

Krishi Upkaran Subsidy Yojana 2024

Also Read:

Majhi Ladki Bahin Yojana

पोल्ट्री फार्म लोन योजना का उद्देश्य

देश में Poultry Farm Loan Yojana को लागू करने का उद्देश्य – देश में मुर्गीपालन को बढ़ावा देना और जो पहले से ही मुर्गी पालन कर कर रहे है उनकी आय मे बढ़ोत्तरी करते हुए मुर्गी पालन के फॉर्म को विकसित करने के लिए यह सहायता दी जा रही है | इसके साथ देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए और युवाओ को रोजगार के नए अवसर देने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना लागू की है |

Poultry Farm Loan Yojana 2024 – लाभ और विशेषताएं

  • केंद्र सरकार ने मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए Poultry Farm Loan Yojana के तहत लोन देने की व्यवस्था की है |
  • कोई भी व्यक्ति संबधित बैंक में जा कर इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते है यानि इस योजना के लिए Offline आवेदन किया होगा |
  • सभी बैंकों के लिए अलग – अलग नियम है जो अधिकारियों के द्वारा सत्यापन किया जाएगा |
  • यह योजना SBI bank, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, PNB बैंक आदि में लागू है |
  • इस योजना के तहत इन व्यक्तियों को अधिकतम 9 लाख तक ऋण दिया जा सकता है |
  • इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की अवधि अधिकतम 5 साल तक की है |
  • इस योजना के तहत मिले गए लोन पर 10.75% तक ब्याज रहेगा लेकिन सभी बैंक के अलग – अलग ब्याज दर है |
  • यह राशि आवेदक के खाते में DBT के तहत जमा की जाएगी |

पोल्ट्री फार्म लोन योजना की पात्रता

जो व्यक्ति Poultry Farm Loan Yojana के लिए आवेदन कर रहा है उनके पास यह पात्रता होनी चाहिए –

Also Read:

  1. Farm की स्वयं भूमि हो |
  2. Farm को खोलने का परमिट मिल चुका हो |
  3. संबधित क्षेत्र का मूल निवासी हो |
  4. किसी बैंक से दिवालिया घोषित नहीं हुआ हो |

Poultry Farm Loan Yojana 2024 – Documents

  1. आवेदन Form, उस पर फोटो |
  2. आधार कार्ड |
  3. आय प्रमाण पत्र |
  4. जाति प्रमाण पत्र |
  5. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  6. Poultry Farm खोलने का Certificate |
  7. Farm में संबधित पक्षियों का प्रमाण पत्र |
  8. Bank डायरी, PAN Card |
  9. Farm की भूमि से संबधित Documents |
Poultry Farm Loan Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

जो व्यक्ति पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए आवेदन करना चाहते है उनको Offline आवेदन करना होगा | यह आवेदन व्यक्ति को संबधित बैंक में जा कर करना होगा | इस बैंक में Form को प्राप्त करना है और Form को Fill करके, संबधित Documents की Copy को साथ में लगाना है | जब बैंक के अधिकारियों के द्वारा पोल्ट्री फार्म का सत्यापन हो जाएगा, तब बैंक यह राशि व्यक्ति के खाते में जमा करेगी |

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana

Also Read:

Mukhyamantri Hunar Yojana 2024

Krishi Sakhi Yojana 2024

Rajasthan Jansamuh Bima Yojana
पोल्ट्री फार्म लोन योजना से संबधित प्रश्न
पोल्ट्री फार्म लोन योजना क्या है ?

भारत सरकार के द्वारा मुर्गी पालन के लिए फार्म के लिए लोन देने की व्यवस्था की है, जो नामित बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है |

पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत कितना लोन मिलेगा ?

इस योजना के तहत व्यक्ति को अधिकतम 9 लाख तक लोन मिलेगा | जो कुल 5 साल की अवधि के लिए होगा |

पोल्ट्री फार्म लोन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

जो भी व्यक्ति पोल्ट्री फार्म लोन योजना के तहत लोन को उठान चाहता है उनको संबधित बैंक मे जा कर Offline आवेदन करना है |

Leave a Comment