Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana 2024, अखिल भारतीय छात्रों को 6.5 लाख का शिक्षा पर ऋण मिलेगा, यहाँ से करे आवेदन |

Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana 2024 – वित्तीय सेवाएं विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना को शुरू किया है | अखिल भारतीय Students इस योजना से जुड़ी संस्था में प्रवेश लेने पर इन Students को 6.5 लाख तक ऋण दिया जाएगा, ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा को आसानी से कर सकते है | देश की कुल 34 Banks को इस योजना के तहत जोड़ा गया है |

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले Students उच्च शिक्षा को पाने की कोशिश में कई परेशानियों से गुजरते है | इस लिए केंद्र सरकार के द्वारा Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana के तहत Students कम ब्याज पर ऋण ले सकता है की वे अपनी पढ़ाई को कर सकते है | इस ऋण को वापस 5 साल में लौटाना है | इन Students को कम से कम 50,000/- तक का ऋण मिलेगा, इससे अधिक भी ऋण प्राप्त कर सकता है |

पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना क्या है ?

देश के विभिन्न क्षेत्र से आने वाले कमजोर परिवार के Students को उच्च शिक्षा के लिए केंद्र सरकार के द्वारा Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana के तहत ऋण दिया जाएगा | यह ऋण Students 50 हजार से अधिकतम 6.5 लाख तक प्राप्त कर सकता है | इस के लिए यहाँ से Online आवेदन कर सकते है | बैंक के द्वारा इस ऋण पर 10.50 से 12.75% तक ब्याज दर रहेगी |


Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana 2024

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2024 अवलोकन

AICTE Yashasvi Scheme 2024

Education Loan e Voucher Scheme 2024

MP Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana

Jharkhand 200 Unit Free Bijli Yojana

PM Vidya Laxmi Yojana 2024 का उद्देश्य

देश में प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2024 के तहत कमजोर परिवार के Students को केंद्र सरकार के द्वारा लाखों रुपयों तक ऋण दिलवाया जा रहा है | यह Students इस ऋण को प्राप्त करने के लिए Online आवेदन कर सकते है | देश की जानी – मानी संस्थाओ में प्रवेश लेने वाले Students आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2024 लाभ और विशेषताएं

  • उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले Students PM Vidya Laxmi Yojana के लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस योजना में देश की कुल 34 Banks शामिल की है |
  • इन Banks से Students 50 हजार से 6.5 लाख तक ऋण उठा सकता है |
  • इस ऋण को चुकाने के लिए Students को 5 साल दिए जाएंगे |
  • Students को इस ऋण पर 10.5% से 12.75% तक ब्याज दर देनी है |
  • यह ऋण उन Students को दिया जाएगा जो उच्च शिक्षा के लिए संस्था में प्रवेश लेते है | अध्ययनरत Students ही आवेदन कर सकते है |
  • जिस Banks के तहत इस ऋण के लिए आवेदन कर रहे है उस Banks में पहले Accounts Open होना चाहिए |

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना की पात्रता

  1. Students भारतीय मूल का होना चाहिए |
  2. Students ने 10वीं और 12वीं में न्यूनतम 50% के साथ पास की हो |
  3. Students की कम से कम आयु सीमा 18 साल हो |

Important Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. पैन कार्ड |
  3. बैंक डायरी |
  4. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  5. आय प्रमाण पत्र |
  6. जन्म प्रमाण पत्र |
  7. संस्था में प्रवेश की रशीद |
  8. मोबाईल नंबर |

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना 2024 आवेदन प्रक्रिया

  • ऊपर की सारणी में Pradhanmantri Vidya Laxmi Yojana की Official Website का link है उस पर Click करना है |
  • फिर इसके Home Page से ही Apply Now के link पर Click करना है |
  • Students को पहले सामान्य जानकारी के साथ Register करना है |
  • फिर Login Section में Students Login पर Click करना है |
  • Email – Password से Students को Login करना है |
  • Apply for Scholarship के Section पर Click करना है |
  • School / Collage Section पर Click करना है |
  • यहाँ प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए Registration Form खुलेगा |
  • Students को इस Form को Fill करना है |
  • Documents को Upload करके, Form को Submit करना है |

Aadhar Kaushal Scholarship 2024

UP Vridhavastha Pension Yojana

Indira Gandhi Rashtriya Vidhwa Pension

PM Internship Yojana 2024
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से संबधित प्रश्न
PM Vidya Laxmi Yojana के तहत कितना ऋण प्राप्त कर सकते है ?
जो Students PM Vidya Laxmi Yojana के लिए आवेदन कर रहे है वे 50 हजार से 6.5 लाख तक ऋण प्राप्त कर सकते है |
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कौन आवेदन कर सकते है ?
अखिल भारतीय Students जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, किसी संस्था में प्रवेश लिया है वे आवेदन कर सकते है |
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
ऊपर दी Official Website से Online आवेदन कर सकते है |

Leave a Comment