Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana, गौशालाओं में बायो गैस प्लांट के लिए अधिकतम 40 लाख की सहायता मिलेगी |

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में गौशालाओ में बायो गैस प्लांट लगाने के लिए राज्य में राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत गौशाला को सरकार के द्वारा बायो गैस प्लांट लगाने पर सरकार अधितकम 40 लाख की सहायता देगी | यह पूर्णत: राजस्थान सरकार के द्वारा वित्त पोषित है |

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना का लाभ केवल राज्य की 25 गौशाला को दिया जाएगा | जिनके पास 25 बीघा से अधिक स्वामित्व की भूमि हो | सरकार इन गौशाला में बायोगैस के लिए 50% राशि देगी बाकी 50% राशि को गौशाला की कार्यकारी संस्था को वहन करना होगा | बायो-गैस जन सहभागिता योजना के लिए Online आवेदन किया जाएगा जो गोपालन निदेशालय की Official Website से किया जाएगा |

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा 7 जून 2018 को गोपालन निदेशालय के तहत राज्य में राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना को शुरू किया गया है | यह योजना पूर्णत: राज्य सरकार के द्वारा वित्त पोषित है | राजस्थान सरकार किस योजना के तहत राज्य में कुल 25 बायोगैस प्लांट लगाना चाहती है | इस लिए कुल 25 गौशाला का चयन करेगी | जो दी गयी योग्यता को रखते है |


Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना के लिए आवेदन करने वाली गौशाला को इस योजना के तहत 50% राशि यानि अधिकतम 40 लाख देगी | बाकी 50% राशि को गौशाला में कार्य करने वाली संस्था को OOT(Build Own Operate Transfer) विधि के तहत वहन करना होगा | जिस गौशाला के पास 100 घन मीटर से अधिक क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र लगाने के लिए जमीन होनी चाहिए | इन गौशाला के पास न्यूनतम 25 बीघा स्वयं की भूमि होनी चाहिए | यह गौशाला Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana के लिए आवेदन कर सकती है |

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana अवलोकन

UP Kaushal Satrang Yojana 2024 

Bihar Free School Dress Yojana

Sambal Card Apply Online 2024

Bihar B.ed Loan Yojana 2024

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना का उद्देश्य

राज्य बायो-गैस जन सहभागिता योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में पंजीकृत गौशालाओं में गौवंश के सहउत्पाद गोबर से ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्त्रोत को बना कर, गौशालाओं के आय के स्त्रोत को बढ़ाने तथा इसके साथ उस स्त्रोत से निर्मित खाद को राज्य में जैविक कृषि के लिए कृषकों को उपलब्ध करवाना है तथा राज्य में बायो-गैस उत्पादन कर विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है | इस प्रकार सभी तरीकों से ध्यान देते हुए राज्य सरकार ने राज्य में Biogas Jan Sahbhagita Yojana को शुरू किया है |

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना में राज्य की कुल 25 गौशाला को Select किया जाएगा |
  • जिन गौशाला के पास 100 घन मीटर से अधिक क्षमता के बायोगैस प्लांट लगाने के लिए भूमि उपलब्ध है, इन गौशाला को Select किया जाएगा |
  • राज्य सरकार के द्वारा राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना में संयत्र लगाने के लिए 50% राशि यानि अधिकतम 40 लाख देगी और 50% राशि को गौशाला में कार्यकारी संस्था को वहन करना होगा |
  • यह 40 लाख राशि दो किस्त में दी जाएगी |
  • इस बायोगैस संयंत्र के लिए गौशाला को शपथ पत्र देना होगा कि इसे कम से कम 10 साल के लिए चलाया जाएगा |

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना की पात्रता

  1. गौशाला के पास 25 बीघा या इससे अधिक भूमि का स्वामित्व होना चाहिए |
  2. 100 घन मीटर क्षमता वाला बायोगैस संयंत्र लगाने की क्षमता हो |
  3. गौशाला के पास न्यूनतम 1000 गौवंश का संधारण होना चाहिए |
  4. मार्च 2016 से पहले गौशाला का Registration हुआ हो और यह निरंतर  संचालित हो |
  5. यह गौशाला जिला स्तरीय गोपालन समिति के द्वारा अनुमोदित हो |

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana Documents

  1. Register गौशाला |
  2. स्वामित्व वाली भूमि के Documents |
  3. जमाबंदी |
  4. शपथ पत्र |
  5. बैंक की जानकारी |

राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना Offline आवेदन प्रक्रिया

जो गौशाला राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना की योग्यता को रखते है वे Offline Mode से आवेदन कर सकते है | यह Form ऊपर दी गयी सारणी में Notification link से प्राप्त कर सकते है | इस आवेदन form को जिला स्तर गोपालन समिति को भेजन है | इस आवेदन form में सामान्य जानकारी के साथ शपथ पत्र को भरना है |

जो गौशाला राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना के लिए आवेदन कर रही है उनका चयन जिला स्तरीय गोपालन समिति के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा कि गौशाला बायो गैस संयंत्र लगाने के लिए पात्र है या नहीं | इसके बाद इस आवेदन Form के अनुसार गौशाला को Select किया जाएगा |

Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana

UDID Card Online Apply 2024 

EWS Scholarship Yojana 2024

Post Graduate Indira Gandhi Scholarship
बायो-गैस जन सहभागिता योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने बायो-गैस जन सहभागिता योजना को शुरू किया है ?
राजस्थान राज्य सरकार ने 2018 में राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना को शुरू किया है |
राजस्थान बायो-गैस जन सहभागिता योजना क्या है ?
राज्य में ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्त्रोत को बढ़ाना के लिए गौशाला में सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता से बायोगैस स्थापित किए जाएंगे |
बायो-गैस जन सहभागिता योजना के तहत कितनी सहायता दी जाएगी ?
राजस्थान सरकार के द्वारा बायो-गैस जन सहभागिता योजना के तहत गौशाला को 50% राशि यानि 40 लाख तक राशि की सहायता दी जाएगी |
बायो-गैस जन सहभागिता योजना के तहत राज्य में कुल कितने बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे ?
राजस्थान में बायो-गैस जन सहभागिता योजना के तहत कुल 25 बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे |
बायो-गैस जन सहभागिता योजना की योग्ता क्या ?
जिस गौशाला के पास न्यूनतम 25 बीघा की स्वामित्व रखने की भूमि हो और 1000 गौवंश का संधारण है, वे आवेदन कर सकती है |
बायो-गैस जन सहभागिता योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?
जो गौशाला बायो-गैस जन सहभागिता योजना की योग्यता को रखते है वे Offline Mode से जिला स्तरीय गोपालन समिति के द्वारा भेज सकते है | इस समिति के द्वारा गौशाला का चयन किया जाएगा |

Leave a Comment