Rajasthan Charm Prashikshan Yojana – राजस्थान सरकार ने राज्य में नागरा जूती एवं लेदर गुड्स आदि में स्वरोजगार को विकसित करने के लिए चर्म प्रशिक्षण योजना को शुरू किया गया है | इन योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि यह अपना स्वयं का रोजगार विकसित कर सकते है | पिछले वित्तीय वर्ष यानि 2023 – 24 में चर्म प्रशिक्षण योजना के तहत कुल 15 लाख का बजट देने का प्रावधान किया है |
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana के तहत राज्य में अलग – अलग समय पर प्रशिक्षण शुरू होता है | सरकार इन युवाओ को दो माह तक Training देगी | जो बिल्कुल निःशुल्क होगी | राज्य के सभी वर्ग के युवा जिनकी आयु 35 साल से अधिक नहीं है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना के लिए इन युवाओ को Offline आवेदन करना होगा | जो संबधित जिले के विभागीय कार्यालय में जा कर आवेदन कर सकते है |
चर्म प्रशिक्षण योजना क्या है ?
राजस्थान सरकार ने साल 1990 में आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं सी.एस.आर. के तहत चर्म प्रशिक्षण योजना को आरंभ किया गया है | राज्य में चर्म उद्योग को बढावा देने एवं दस्तकारों के उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार, इसके साथ नई डिजाइन के उत्पाद तैयार करने एवं स्वयं का रोजगार शुरू करने वाले युवाओ को प्रोत्साहन देना है | इससे पहले इन युवाओ को इस योजना के लिए 2 माह की Training दी जाएगी |
जिन Candidates की आयु 18 से 35 साल के बीच है वे चरम उद्योग योजना के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन शैक्षणिक योग्यता में इन Candidates के पास न्यूनतम 8वीं पास होनी चाहिए | इसी योजना के तहत राज्य में कुल 15 प्रशिक्षणार्थियों का बैच नागरा जूती के लिए और 20 प्रशिक्षणार्थियों का बैच लैदर गुड्स के लिए निर्धारित किए है | इन्ही Training Bach में इन Candidates को समय पर Training दी जाएगी | जो युवा इस योजना के तहत Training प्राप्त करने के लिए Select होते है उनको स्टाई फंड और टूल किट्स के लिए 500/- से 1,000/- तक प्रति माह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी | यहाँ चर्म उद्योग योजना से संबधित अन्य जानकारी को देख सकते है |
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | चर्म उद्योग योजना |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं सी.एस.आर. |
योजना शुरू | 1990 |
उद्देश्य | युवाओ को स्वरोजगार और चर्म उद्योग को विकसित करना |
लाभार्थी | सभी वर्ग के युवा |
आयु सीमा | 18 से 35 साल |
शैक्षणिक योग्यता | न्यूनतम 8वीं पास |
सहायता | प्रति माह 1500/- |
Training अवधि | 2 माह |
आवेदन | Offline |
Official Website | https://istart.rajasthan.gov.in/ |
Notification | Download |
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024
Pardarshi Kisan Seva Yojana
राजस्थान चर्म उद्योग योजना का उद्देश्य
राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में चर्म उद्योग को बढावा देने एवं दस्तकारों के उत्पादन एवं गुणवत्ता में सुधार करने के लिए, इसके नई डिजाइन के उत्पादों को तैयार करने एवं युवाओ को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए यह योजना लागू की है | ताकि राज्य में बेरोजगारी को कम किया जा सके और चर्म उद्योग को विकसित किया जा सके |
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana – लाभ और विशेषताएं
- राजस्थान सरकार राज्य के सभी वर्ग के युवा यानि अनुसूचित जाति – जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग के युवाओ को इस योजना के तहत Training देगी |
- राज्य के सभी जिला केंद्रों के माध्यम से नवीनतम तकनीकी से इन युवा को इस योजना के तहत Training मिलेगी |
- इस योजना के तहत इन युवाओ को चर्म रंगाई, नागरा जुती, लेदर गुड्स, लेदर टॉयज आदि के लिए Training मिलेगी |
- इन युवाओ को कुल 2 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा |
- इन माह में इन युवाओ को कुल 1500/- प्रति माह सहायता दी जाएगी | यह सहायता 500/- प्रति माह स्टाई फंड के लिए और 1,000/- प्रति माह टूलकिट्स के लिए दी जाएगी |
- राजस्थान सरकार के बजट 2023 – 23 में इस योजना के लिए 15 लाख का बजट घोषित किया है |
- सरकार ने 15 प्रशिक्षणार्थियों का बैच नागरा जूती के लिए और 20 प्रशिक्षणार्थियों का बैच लैदर गुड्स के लिए रखे है |
- इस योजना के लिए इन युवाओ को आवेदन Offline करना है |
- संबधित जिला केंद्र पर जा कर आवेदन करना है और उसी जगह से Training को प्राप्त करना है |
चर्म उद्योग योजना की पात्रता
- सभी वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है |
- युवाओ की आयु 18 से 35 साल के बीच हो लेकिन चयन करने वाली समिति को इन युवाओ को 10 साल तक छूट देने का अधिकारी है |
- युवा के पास न्यूनतम 8वीं पास हो |
- संबधित जिले का मूल निवासी हो |
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana – Documents
- आधार कार्ड |
- मूल निवास प्रमाण पत्र |
- जाति प्रमाण पत्र |
- जन्म प्रमाण पत्र |
- 8वीं Marks Sheet |
- Bank डायरी |
- PAN Card |
Rajasthan Charm Prashikshan Yojana Offline आवेदन प्रक्रिया
जो Candidates ऊपर दी गयी योग्यता को चर्म उद्योग योजना के लिए रखते है वे Offline आवेदन का सकते है | Online आवेदन नहीं किया जाएगा | इस लिए Candidates को एक सादे कागज पर अपना विवरण भरना है और इस Form को योजना से संबधित जिले के माहप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को भेजना है | इस Form को प्राप्त करने के बाद समिति के द्वारा युवाओ को Select किया जाएगा |
Rajasthan BEd Sambal Yojana 2024
Kanya Sumangala Yojana 2024
चर्म उद्योग योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में चर्म उद्योग योजना को शुरू किया है ?
चर्म उद्योग योजना क्या है ?
चर्म उद्योग योजना के लिए क्या योग्यता है ?
चर्म उद्योग योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते है ?
चर्म उद्योग योजना के तहत कितनी सहायता मिलेगी ?