Rajasthan Free Tablet Yojana 2024, राजस्थान सरकार 8वीं,10वीं,12वीं के Students को फ्री में देगी टैबलेट |

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 – राजस्थान सरकार के द्वारा हाल ही में नई जानकारी दे कर 8वीं, 10वीं और 12वी के टॉपर्स Students को Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 के तहत टैबलेट दिए जाएंगे | राजस्थान सरकार के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 और 2023 – 24 के कुल 55,800 Students को राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में शामिल किया गया है |

राजस्थान में 8वीं, 10वीं और 12वी Board के Exam मे 75% से अधिक अंक लाने वाले सभी Students को सरकार अब फ्री टैबलेट देगी | इसके साथ राजस्थान सरकार Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 में इन Students को 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट देगी | ताकि यह आराम से इस टैबलेट का उपयोग कर सके | यहाँ Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 की जानकारी को देख सकते है और इस योजना में इन Students को शामिल नहीं किया जाएगा आदि देख सकते है |

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

राजस्थान राज्य पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राज्य में Rajasthan Free Tablet Yojana को शुरू किया गया था | वर्तमान की सरकार के द्वारा इस योजना को आगे बढ़ाते हुए अब इस पर काम करना शुरू किया गया | इस योजना में 8वीं, 10वी और 12वीं बोर्ड में 75% अंक या इससे अधिक अंक लाने वाले सभी Students शामिल है | इनको सरकार के द्वारा फ्री में टैबलेट दी जाएगी |


Rajasthan Free Tablet Yojana 2024

राजस्थान सरकार ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 और सत्र 2023 – 24 में बोर्ड Exam के मेधावी Students को Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 में शामिल करेंगे | कोरोनो काल यानि शैक्षणिक सत्र 2019 – 20 और 2021– 22 के 65 हजार के अधिक मेधावी Students को बाहर रखा है | सरकार के द्वारा सभी जिलों के अनुसार अलग – अलग list तैयार की जाएगी | उनके के अनुसार ही इन Students को फ्री में टैबलेट दी जाएगी |

राजस्थान फ्री टैबलेट योजना अवलोकन

PM Vishwakarma Yojana 2024

राजस्थान फ्री टैबलेट योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य की बोर्ड Exam में मेधावी Students को राजस्थान फ्री टैबलेट योजना के तहत प्रोत्साहन देना है, ताकि यह अपनी शिक्षा को जारी रखे | नई पीढ़ी को इस आधुनिक तकनीकी से अवगत कराने के लिए सरकार के द्वारा राज्य के सभी वर्ग के मेधावी Student फ्री टैबलेट दिया जाएगा | राजस्थान सरकार शिक्षा में विभिन्न प्रकार का प्रोत्साहन दे रही है उसमें यह राजस्थान फ्री टैबलेट योजना है |

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 में महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में बोर्ड Exam यानि 8वीं, 10वीं और 12वीं के मेधावी Students को शामिल किया है |
  • इस योजना में साल 2022 – 23 और 203 – 24 के कुल 55,800 Students को शामिल किए है, इन दो सालों के मेधावी Students को ही फ्री में टैबलेट दिए जाएंगे |
  • सरकार के द्वारा राजस्थान फ्री टैबलेट योजना पर 110 करोड़ खर्च करेगी |
  • राजस्थान सरकार राजस्थान फ्री टैबलेट योजना के लिए जिलों के अनुसार list बनाएगी और संबधित स्कूलों को सूचित कर, इन Student तक यह लाभ दिया जाएगा |
  • सरकार राजस्थान फ्री टैबलेट योजना का लाभ लेने वाले Students को 3 साल तक फ्री में इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी |

राजस्थान फ्री टैबलेट योजना पात्रता

  1. Students राजस्थान का मूलनिवासी होना चाहिए |
  2. राजस्थान शिक्षा बोर्ड के तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड में बैठने वाले Students आवेदन कर सकते है |
  3. इन बोर्ड में मेधावी Students यानि जिसने 75% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त किए है, ये इस योजना के लिए योग्य है |

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 Important Documents

राजस्थान फ्री टैबलेट योजना का लाभ लेने वाले बोर्ड के मेधावी Students को यह Documents बना लेने है –

  1. आधार कार्ड |
  2. मूलनिवास प्रमाण पत्र |
  3. 8वीं / 10वीं/ 12वीं अंकतालिका |
  4. Mobile Number |

Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान फ्री टैबलेट योजना 2024 की योग्यता को रखने वाले Students को किसी भी प्रकार से Online या Offline आवेदन नहीं करना है | जो बोर्ड के मेधावी Students है उनका डाटा विभाग के पास है | यह विभाग का काम है की इस बोर्ड के अनुसार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जो हर जिले के अनुसार होगी | इसके बाद जिला स्तर पर राजस्थान फ्री टैबलेट योजना का लाभ दिया जाएगा | जो Students इस योजना के लिए योग्य है, उसकी संबधित स्कूल को सूचित किया जाएगा | इसके बाद जिला शिक्षा विभाग पर इन Student को फ्री में टैबलेट वितरित किए जाएंगे |

Haryana Vidyadhan Scholarship Yojana

E Shram Card Payment Status 2024

Guruji Student Credit Card Scheme

UP Vidyadhan Scholarship Yojana 2024
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना क्या है ?
राजस्थान बोर्ड Exam के मेधावी Students को सरकार के द्वारा इस योजना के तहत फ्री में टैबलेट दिए जाएंगे |
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में कौनसे Students योग्य है ?
जो Students बॉर्ड Exam जैसे – 8वीं, 10वीं और 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करते है वे राजस्थान फ्री टैबलेट योजना के लिए योग्य है |
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में कितने Students को शामिल किया है ?
राजस्थान शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 और 2023 – 24 के कुल 55 हजार 800 Students को सरकार के द्वारा राजस्थान फ्री टैबलेट योजना में शामिल किया है | इस पर सरकार के द्वारा कुल 110 करोड़ रुपए खर्च करेगी |

Leave a Comment