Rajasthan Gaushala Vikas Yojana, सरकार 10 लाख तक राशि गौशाला के खोलने पर देगी, Online करे आवेदन |

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में गौशाला विकास के लिए और ने गौशाला खोने के लिए राजस्थान गौशाला विकास योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी | Gaushala Vikas Yojana के तहत राज्य सरकार 90 प्रतिशत अनुदान देगी, बाकी 10% अनुदान उस व्यक्ति को स्वयं को वहन करना है |

जिस गौशाला में न्यूनतम 100 गाय है उनको Rajasthan Gaushala Vikas Yojana के दायरे में लाया गया है | राज्य सरकार इस योजना के तहत अधिकतम 10 लाख तक राशि प्रदान करेगी | इस योजना के लिए व्यक्ति Online आवेदन कर सकते है | जिस व्यक्ति के पास स्वयं की भूमि का स्वामित्व है वे आवेदन कर सकते है | गौशाला में 100 गौवंश का संधारण लगातार पिछले 2 सालों में किया है, वे सरकार के द्वारा इस योजना के लिए आवेदन कर, लाभ उठा सकते है और अपनी गौशाला का विकास कर सकते है |

Also Read:

राजस्थान गौशाला विकास योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने गौपालन निदेशालय के तहत 26 दिसंबर 2019 में राज्य में राजस्थान गौशाला विकास योजना को लागू किया है | यह योजना राजस्थान  सरकार के द्वारा वित्त पोषित है | राज्य में गौशाला विकास के लिए सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान कर है | राजस्थान गौशाला विकास योजना के तहत सरकार 90 प्रतिशत अंशदान देगी यानि अधिकतम 10 लाख | बाकी 10 प्रतिशत अंशदान स्वयं को वहन करना होगा |

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana

जिस गौशाला ने पिछले दो सालों में लगातार न्यूनतम 100 गायों का संधारण किया है उनको राजस्थान गौशाला विकास योजना का लाभ देने के लिए पात्र माना गया है | जितनी भी राशि होगी, उसको सरकार के द्वारा DBT के तहत आवेदक के खाते में जाम की जाएगी | राज्य में नए गौशाला के खोलने के लिए प्रोत्साहन करना और पुराने गौशाला को विकसित करने के लिए सरकार ने राजस्थान गौशाला विकास योजनाको शुरू किया है |

Also Read:

Rajasthan Gaushala Vikas Yojana अवलोकन

Make in India 2.0 Yojana 

Ration Card Apply Online 2024

Maharashtra Pink E-Rickshaw Yojana

Also Read:

PM Ujjwala Yojana E-KYC 202

राजस्थान गौशाला विकास योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी जिलों में खुलो गए गौशाला जो आर्थिक तंगी के कारण विकसित नहीं हो पा रहे है इस लिए सरकार के द्वारा Rajasthan Gaushala Vikas Yojana के तहत इन गौशाला के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है | इस वित्तीय सहायता को प्राप्त कर यह गौशाला विकसित बनाए जाएंगे और राज्य में नए गौशाला खोलने के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा |

Rajasthan Gaushala Vikas Yojanaकी महत्वपूर्ण जानकारी

  • गोपालन विभाग के द्वारा गौशाला का स्थाई आधारभूत विकास के लिए गौशाला विकास योजना के तहत सहायता दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत गौशाला को 90% अनुदान यानि अधिकतम 10 लाख राशि दी जाएगी, बाकी 10% अनुदान स्वयं के द्वारा खर्च किया जाएगा |
  • यह 10% राशि संबधित कार्यकारी संस्था के खाते में जमा कर, इसकी प्रति को निदेशालय गोपालन में जमा करनी है | तभी बाकी की राशि सरकार के द्वारा जमा की जाएगी |
  • यह राशि केवल नए कार्य के लिए ही दी जाएगी |
  • इस योजना के तहत स्थाई आधारभूत जैसे – गौ –आवास, पानी की खेली, पानी की टंकी आदि का निर्माण होगा |
  • जो भी आधारभूत निर्माण होगा उनको ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, कृषि विपणन बोर्ड आदि के द्वारा किया जाएगा |
  • वे गौशाला जिसने पहले किसी भी प्रकार का राजकीय सहायता नहीं प्राप्त की है और आर्थिक स्तर पर सही नहीं है, इनको प्राथमिकता दी जाएगी |

राजस्थान गौशाला विकास योजना की पात्रता

  1. ऐसी गौशाला जिनके पास स्वयं का भूमि स्वामित्व हों चाहिए या उस भूमि को 20 साल के लिए लीज पर लिया गया हो |
  2. उस गौशाला में पिछले 2 सालों में न्यूनतम 100 गायों का संधारण किया गया हो |
  3. उस गौशाला के खिलाफ कोई वित्तीय गबन का प्रकरण विचाराधीन नहीं हो |
  4. गौशाला Online लेन – देन करने के लिए तैयार हो |
  5. उस गौशाला का राजस्थान गौशाला अधिनियम 1960 या राजस्थान सोसाइटी रेजिस्ट्रैशन अधिनियम 1958 में Register हो |
  6. जिला स्तरीय गोपालन समिति से अनुमोदित संस्था हो |

राजस्थान गौशाला विकास योजना Offline आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान की जो गौशाला की गयी पात्रता को पूरी करते है वे Rajasthan Gaushala Vikas Yojana के तहत लाभ को प्राप्त करने के लिए Offline तरीके से आवेदन करना चाहते है, वे इस प्रकार का सकते है –

Also Read:

  • ऊपर की सारणी में Rajasthan Gaushala Vikas Yojana का Notification दिया गया है, इस Notification में आवेदन Form दिया गया है, उसको Download करना है |
  • इस आवेदन form मे गौशाला की सम्पूर्ण जानकारी और इस गौशाला का संचालन करने वाले का शपथ पत्र को भी भरना है |
  • इस गौशाला जुड़ी जितनी भी संपत्ति है उसका विवरण और बैंक की जानकारी को भरना है |
  • इसके बाद इस form को राजस्थान सरकार गोपालन विभाग को भेजना है |
Rajasthan Gaushala Vikas Yojana Online आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदक को Rajasthan SSO Portal के link को Open करना है |
  • इस Portal को Registration कर, Logon करना है |
  • फिर Home Page पर Gopalan Option पर Click करना है |
  • यहाँ गौशाला का Home Page मिलेगा, यहाँ पर राजस्थान गौशाला विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
  • नए Page मे गौशाला का विवरण जैसे – वित्तीय वर्ष के साथ गौशाला का का address, जिला, अध्यक्ष की जानकारी को भरना है |
  • गोवंश का विवरण भरना है |
  • फिर इस गौशाला में कार्य करने वाली कार्यकारी संस्था के बैंक की जानकारी को भरणी है |
  • इसके बाद सारे Documents को Upload करके, राजस्थान गौशाला विकास योजना का Form Submit करना है |

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2024

Punjab Vridha Pension Yojana 2024

Also Read:

Bihar Samuhik Nalkoop Yojana 2024

CG Yuva Swarojgar Yojana 2024
गौशाला विकास योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य में गौशाला विकास योजना को शुरू किया गया है ?
राजस्थान राज्य में गौशाला विकास योजना को शुरू किया गया है |
राजस्थान गौशाला विकास योजना को कब शुरू किया ?
राजस्थान गौशाला विकास योजना को 26 दिसंबर 2019 को शुरू किया है |
राजस्थान गौशाला विकास योजना के तहत कितना अनुदान मिलेगा ?
जो गौशाला राजस्थान गौशाला विकास योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनको सरकार के द्वारा 90% अनुदान यानि अधिकतम 10 लाख तक राशि दी जाएगी |
राजस्थान गौशाला विकास योजना के कैसे आवेदन करे ?
राजस्थान गौशाला विकास योजना के लिए Online या Offline आवेदन कर सकते है | इन दोनों तरीके से आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर के लेख में दी गयी है देख सकते है |

Leave a Comment