Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana, सरकार 40% सब्सिडी देगी, ऑनलाइन करे आवेदन |

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को खेतों में मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है जो मधुमक्खी पालन योजना के तहत दी जाएगी | राज्य सरकार इस मधुमक्खी पालन के लिए 40% तक सब्सिडी देगी | इस योजना के लिए किसानों को Online ई-मित्र से आवेदन करना है |

जो किसानों मधुमक्खी पालन योजना के लिए आवेदन कर रहे है, सरकारी अधिकारियों के द्वारा भौतिक रूप से मधुमक्खी कॉलोनी का सत्यापन किया जाएगा | इसके बाद आवेदन करने वाले किसानों के खाते में यह राशि मधुमक्खी कॉलोनी के अनुसार दी जाएगी | एक मधुमक्खी कॉलोनी में 8 फ्रेम होते है, इस प्रकार प्रति बॉक्स की राशि 2,000/- है तो सरकार इसका 40% सब्सिडी के रूप में किसान के खाते में जमा कर सकत है | केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में मधुमक्खी पालन पर जोर रही है |

Also Read:

राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिल कर 2005 – 06 में उद्यानिकी विभाग के तहत राज्य में Madhumakhi Palan Yojana को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों को सरकार के द्वारा 40% अनुदान देगी | इस अनुदान में केंद्र और राज्य सरकार का 60:40 का अनुपात रहेगा | इसी अनुपात में किसानों को सब्सिडी दी जाएगी | इस योजना का लाभ किसानों को व्यक्तिगत दिया जाएगा |

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana

मधुमक्खी पालन में एक कॉलोनी में कुल 8 फ्रेम होते है, राज्य सरकार प्रति कॉलोनी के अनुसार 40% सब्सिडी राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना के तहत देगी | प्रति कॉलोनी की लागत 2,000/- होगी, इस प्रकार किसानों को 800/- की सब्सिडी दी जाएगी | इस प्रकार एक किसान को अधिकतम 50 कॉलोनी तक लाभ दिया जाएगा | किसान इस योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है, Offline आवेदन नहीं किया जाएगा | जो किसान अपने खेत में इस प्रकार मधुमक्खी पालन करता है, आवेदन करने के बाद सरकार के द्वारा भौतिक से रूप से सत्यापन किया जाएगा | फिर किसानों के खाते में यह राशि जमा होगी |

Also Read:

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana – अवलोकन

Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana

EWS Scholarship Yojana 2024

Bihar Free School Dress Yojana

Also Read:

UP Kaushal Satrang Yojana 2024

राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा केंद्र सरकार के साथ मिल कर राज्य में मधुमक्खी पालन योजना को शुरू किया है – इस योजना के तहत राज्य के किसानों के लिए अलग से आमदनी को बढ़ावा देना | किसानों मधुमक्खी का पालन करके, बाजार के भाव से शहद को बेच कर अपनी आय को बढ़ा सकते है | सरकार के द्वारा किसानों को खेती के साथ – साथ आय का नया स्त्रोत दिया है | इस लिए राज्य सरकार ने यह योजना शुरू की है |

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana – महत्वपूर्ण जानकारी

  • राजस्थान में मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) का क्रियान्वय राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का मिल कर किया जा रहा है |
  • Bee-Keeping Yojana को 2005 – 06 में लागू किया और इसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार का 60:40 अनुपात में योगदान है |
  • राज्य के सभी वर्ग के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • मधुमक्खी पालन में एक कॉलोनी में कुल 8 फ्रेम होते है, इस प्रकार किसानों को अधिकतम 50 कॉलोनी तक लाभ दिया जाएगा |
  • वहीं 50 मधुमक्खी बॉक्स के लिए लाभ दिया जाएगा |
  • सरकार के द्वारा प्रति कॉलोनी या एक बॉक्स की लागत का 40% सब्सिडी देगी यानि 2000/- की कॉलोनी की लगत के लिए सरकार 800/- की सब्सिडी देगी |
  • हर जिले में मधुमक्खी कॉलोनी सप्लायर (बी-ब्रीडर्स) की संख्या बढ़ाने हेतु के लिए पहले Registration किया जाएगा, इस लिए इस Registration के लिए किसानों को 1,000/- की शुक्ल देना होगा, जो वापस नहीं दी जाएगी |
  • आवेदन करने वाले किसानों के खेत में मधुमक्खी पालन का सत्यापन भौतिक रूप से किया जाएगा, जो 65% सहायक कृषि अधिकारी, 40%  कृषि अधिकारी, 2% सत्यापन सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा किया जाएगा |
  • जो भी इस योजना के लिए सब्सिडी होगी, उसको किसान के खाते में DBT के तहत जमा की जाएगी |
  • किसानों को इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए Online ई-मित्र से आवेदन करना है |
  • किसी भी जिले में जितनी भी मधुमक्खी कॉलोनी बनती है उसको दिसंबर माह तक सत्यापन करना जरूरी है |

राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना की पात्रता

  1. राजस्थान का मूल निवासी हो |
  2. किसान – किसी भी वर्ग से हो |
  3. मधुमक्खी कॉलोनी स्थापित हो |

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana – Documents

  1. आधार कार्ड |
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र |
  3. जनाधार कार्ड |
  4. भूमि की जमाबंदी |
  5. Bank डायरी |
  6. PAN Card |
  7. Mobile Number |

Rajasthan Madhumakhi Palan Yojana आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) के लिए किसानों को Online आवेदन करना है | किसानों को यह आवेदन ई- मित्र पर जा कर या स्वयं के ई-मित्र से आवेदन कर सकते है | यह आवेदन इस प्रकार होगा –

Also Read:

  • किसानों को SSO Portal पर जनाधार कार्ड से Registration करना है |
  • फिर User Name – Password से Login करना है |
  • यहाँ किसानों को योजना के Option में जाना है और मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) को Select करना है |
  • इसका Form fill करना है, इसमें किसानों को सामान्य जानकारी के साथ मधुमक्खी पालन से संबधित कॉलोनियों की जानकारी को भरना है |
  • फिर किसान को अपने Documents को Upload करना है |
  • जिस प्रकार इस मधुमक्खी पालन की कॉलोनियों का सत्यापन हो जाएगा, उसके बाद सरकार के द्वारा यह राशि DBT के तहत जमा की जाएगी |

Deendayal Antyodaya Upchar Yojana

Rajasthan Biogas Jan Sahbhagita Yojana

Also Read:

Rajasthan Kisan Kaleva Yojana

Birsa Pradhanmantri Fasal Bima Yojana
मधुमक्खी पालन योजना से संबधित प्रश्न
किस राज्य सरकार ने केंद्र सरकार साथ मिल कर मधुमक्खी पालन योजना को शुरू किया है ?

राजस्थान सरकार ने 2005 – 06 में केंद्र सरकार के साथ मिल कर मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) को शुरू किया है |

मधुमक्खी पालन योजना क्या है ?

राजस्थान के किसानों के द्वारा खेत में मधुमक्खी कॉलोनियाँ स्थापित करने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी दी जाएगी |

मधुमक्खी पालन योजना के तहत कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

जो किसान मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) के लिए आवेदन कर रहे है उनको प्रति कॉलोनी में 40% सब्सिडी देगी | जो राज्य सरकार के द्वारा 40% और केंद्र सरकार के द्वारा 60% अनुदान में हिस्सा रहगा | यह सब्सिडी अधिकतम 50 कॉलोनी या 50 मधुमक्खी बॉक्स के लिए दी जाएगी |

मधुमक्खी पालन योजना के लिए कैसे आवेदन करे ?

राजस्थान का किसान मधुमक्खी पालन योजना (Bee-Keeping) के लिए Online आवेदन कर सकता है | यह राशि भी किसान के खाते में DBT के तहत जमा होगी |

Leave a Comment