Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana, मगरा क्षेत्र में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना |

Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में मगरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में पिछड़ी जनजाति का विकास करने के लिए मगरा क्षेत्रीय विकास योजना को शुरू किया गया है | इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तथा विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के तहत सरकार अलग से बजट देती है |

राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद आदि जिलों के मगरा क्षेत्र के अनुसूचित जाति – जनजाति का सामाजिक विकास, आर्थिक विकास करने के लिए यह मगरा क्षेत्रीय विकास योजना शुरू की है | राजस्थान सरकार हर साल इस क्षेत्र के लिए अलग से बजट आवंटित करती है | इस क्षेत्र के पिछड़े वर्ग जो लघु और कुटीर उद्योग स्थापित सकते है, इन उद्योगों की पहुँच बाजार तक कराना यह सरकार का मूल उद्देश्य है | ताकि यह वर्ग अपनी पहचान के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हो सके |

Also Read:

राजस्थान मगरा क्षेत्रीय विकास योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा 2005 – 06 में राज्य के दक्षिणी – मध्य क्षेत्र मे पहाड़ियों से गिरे जिलों के पिछड़ी जनजाति के लिए मगरा क्षेत्रीय विकास योजना को शुरू किया है | जो ग्रामीण विकास विभाग के तहत लागू की है | राजस्थान के पाँच जिले यानि अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ की कुल 14 पंचायत को मगरा क्षेत्रीय विकास योजना शामिल की है | यह योजना पूर्णत: राजस्थान सरकार के द्वारा वित्त पोषित है | इन क्षेत्र में मूलभूत विकास करना है |

Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana

जनगणना 2011 के अनुसार मगरा क्षेत्रीय विकास योजना में शामिल होने वाले क्षेत्र में कुल 15.70 लाख जनसंख्या है | इन जनसंख्या को महत्वपूर्ण पाँच आवश्यकता जैसे – Sanitation, Health, Rural Connectivity, Education and Medical Facility and Energy है | सरकार के द्वारा जिला स्तरीय क्षेत्रीय विकास समिति को गठित किया गया है, जो मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के तहत होने वाले कार्य की निगरानी करते है और कार्य को पूर्ण करवाते है |

Also Read:

Rajasthan Magra Kshetra Vikas Yojana – अवलोकन

Mukhyamantri Rajshri Yojana 2024

Bihar Udyami Yojana Document List

Manbhavna Yojana Online Apply 2024

Also Read:

Reliance Foundation Scholarships 2024

मगरा क्षेत्रीय विकास योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में मगरा क्षेत्रीय विकास योजना का उद्देश्य है – राज्य में पहाड़ी से गिरे हुए क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि यह अपनी जरूरों को पूरी कर सके | इस मगरा क्षेत्र को राज्य की विकास धारा में लाना है | इस योजना के इस प्रकार विभिन्न उद्देश्य है –

  • मगरा क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक आधारभूत ढांचागत विकसित करना है |  
  • सामुदायिक एवं अन्य आधारभूत भौतिक परिसम्पत्ति सृजन करना है |
  • ग्राम स्वच्छता एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, ग्रामीण आंतरिक सडकें, शिक्षा एवं ग्राम में रोषनी की व्यवस्था के कार्यो का प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराना है |
  • मगरा क्षेत्रीय विकास योजना एवं अन्य विकास योजनाओं में निर्मित परिसम्पत्तियों का रखरखाव |
  • स्थानीय नागरिकों को रोजगार एवं जीविकोपार्जन हेतु लघु एवं कुटीर उघोगों की स्थापना करना एवं आवश्यकक संसाधनों का विकास करना है |
  • शिक्षा, चिकित्सा एवं पुरातत्व, पर्यावरण संरक्षण आदि से सम्बंधित कार्य को पूरा करना |
  • कला संस्कृति एवं पर्यटन विकसित करना |

Magra Kshetra Vikas Yojana – विशेषताएं

  1. मगरा क्षेत्रीय विकास योजना में राजस्थान के कुल पाँच जिले जैसे – चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, राजसमंद और पाली शामिल है |
  2. इन पाँच जिलों की कुल 14 पंचायत के 1600 से अधिक गाँव शामिल किए गए है, जिनके नाम Notification में देख सकते है |
  3. मगरा क्षेत्रीय विकास योजना पूर्णत: राज्य पोषित है |
  4. इस योजना में आधारभूत लक्ष्य जैसे – Sanitation, Health, Rural Connectivity, Education and Medical Facility and Energy को पूरा करना है |
  5. मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के तहत कार्य के लिए राज्य स्तरीय मगरा क्षेत्रीय विकास मण्डल का गठन किया जाएगा |
  6. जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मगरा क्षेत्रीय विकास समिति का गठन किया जाएगा | जो इस योजना के तहत होने वाले कार्य का वार्षिक अनुमोदन सरकार को देगा |
  7. जो एजेंसी इन क्षेत्र में कार्य करती है उनको कार्य करने से पहले 40% राशि पहली किस्त में जमा की जाएगी और फी दूसरी किस्त भी 40% दी जाएगी |
  8. मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की स्वीकृति व क्रियान्वयन हेतु नोडल एजेंसी जिला स्तर पर जिला परिषद(ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) होगी, जो सभी कार्य इसके निगरानी में किया जाएगा और राज्य स्तर से अनुमोदित कार्य योजना से कार्य की स्वीकृति जारी की जायेगी |
  9. राजस्थान सरकार ने 2023 – 24 के बजट में किन पाँच लक्ष्य के लिए 23.76 लाख रुपए का बजट घोषित किया है |

Har Ghar Har Grihini Portal

Also Read:

Education Loan e Voucher Scheme 2024

Pardarshi Kisan Seva Yojana 

Also Read:

Kanya Sumangala Yojana 2024

मगरा क्षेत्रीय विकास योजना से संबधित प्रश्न

किस राज्य सरकार ने मगरा क्षेत्रीय विकास योजना को शुरू किया है ?
राजस्थान सरकार ने 2005 – 06 में मगरा क्षेत्रीय विकास योजना को शुरू किया है |
मगरा क्षेत्रीय विकास योजना क्या है ?
राजस्थान के वे जिले जिनके कुछ पंचायत पहाड़ी क्षेत्रों से गिरे हुए रहते है, उन क्षेत्र का विकास करने के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है |
मगरा क्षेत्रीय विकास योजना में कुल कितने जिले शामिल है ?
इस योजन में कुल पाँच जिले शामिल है जैसे – अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और पाली | इन जिलों की कुल 14 पंचायते शामिल की गयी है |

Leave a Comment