Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana – राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों Mushroom Unit खोलने पर अधिकतम 8 लाख रुपए तक सब्सिडी दी जाएगी | जो नागरिक इस योजना की दी गयी योग्यता को रखते है वे Online आवेदन कर सकते है | Mushroom Unit को लगाने में जितनी लागत होगी उसका 40% सब्सिडी मिलेगी |
राजस्थान के उन किसानों के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो मशरूम खेती कर रहे है, उनको सब्सिडी मिलेगी | राजस्थान सरकार के द्वारा इन किसानों को वित्तीय रूप से सहायता देना है और राज्य में मशरूम खेती को बढ़ावा देना | जो किसान 15 से 20 लाख लागत तक मशरूम यूनिट को लगाते है उनको सब्सिडी मिलेगी | जो किसान इस राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना का लाभ उठान चाहते है और वे योग्यता को पूरा करते है, वे ई-मित्र पर जा कर आवेदन कर सकते है |
राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना क्या है ?
राजस्थान में मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana के तहत अनुदान दे रही है | यह योजना केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा वित्त पोषित है | इस योजना में केंद्र सरकार का 60% हिस्सा है और राजस्थान सरकार का 40% हिस्सा है | राज्य में मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सरकार विभिन्न तरीकों से सब्सिडी दे रही है | यह किसान इस योजना के लिए Online आवेदन कर सकते है |
राज्य में मशरूम की खेती के लिए अजमेर , अलवर , बांसवाडा , बाडमेर , भीलवाडा , बूंदी , चित्तौडगढ , डूंगरपुर , श्रीगंगानगर आदि जिले प्रसिद्ध है | इन किसानों को मशरूम यूनिट को लगाने के लिए आने वाले विभिन्न वित्तीय खर्चे जैसे – मशीनरी और बुनियादी लागत आदि | किसानों को सहायता देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस मशरूम यूनिट के लिए जिन किसानों का 15 से 20 लाख तक लागत आई है उनको सब्सिडी मिलेगी, जो 8 लाख तक होगी | यानि पूरी लागत का 40% इस योजना के तहत अनुदान मिलेगा |
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana – अवलोकन
योजना का नाम | मशरूम उत्पादन योजना |
राज्य | राजस्थान |
वित्त पोषित | केंद्र और राज्य सरकार |
अनुपात | 60% – 40% |
लाभ | व्यक्तिगत |
लाभार्थी | मशरूम खेती करने वाले किसान |
उद्देश्य | राज्य में मशरूम की खेती को बढ़ावा देना |
सहायता | अधिकतम 8 लाख (40%) |
यूनिट लागत | 15 से 20 लाख |
आवेदन | Online |
Official Website | https://dipr.rajasthan.gov.in/ |
Mukhyamantri Majdur Suraksha Yojana
Berojgari Bhatta Yojana 2024
राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना का उद्देश्य
राजस्थान के विभिन्न जिले जैसे – जोधपुर , कोटा , नागौर , पाली , सिरोही , सवाई माधोपुर , टोंक , उदयपुर , बारां , करौली आदि के किसान मशरूम की खेती करते है | इन किसान को खेत में मशरूम की यूनिट को लगाने के लिए सरकार इस योजना के तहत वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर किसान मशरूम की यूनिट को आराम से लगा कर, वित्तीय रूप से मजबूत हो सकता है |
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana – विशेषताएं एवं लाभ
- इस योजना का लाभ व्यक्तिगत मिलेगा |
- केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा वित्त पोषित है |
- इस योजन में 60:40 अनुपात के अनुसार केंद्र और राज्य सरकार रहेगा |
- इस योजना में किसानों को सरकार बुनियादी लागत और मशीनीरी लागत के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है |
- मशरूम यूनिट की कुल लागत का 50 से 75% तक Bank से ऋण लेना अनिवार्य है |
- जो किसान मशरूम उत्पादन यूनिट और कंपोस्ट इकाई के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर रहे है उनको अधिकतम 8 लाख तक सब्सिडी मिलेगी |
- स्पॉन इकाई के लिए इन किसानों को अधिकतम 6 लाख सब्सिडी मिलेगी |
- इस प्रकार इन सभी इकाइयों पर इन किसानों को पूरी लागत पर 40% तक अनुदान दिया जाएगा |
- आवेदन करने से पहले जो ही Documents जरूरी है, उनको रखना जरूरी है |
- इस योजना के लिए किसानों को Online आवेदन करना है, जो ई-मित्र से होगा |
- इन किसानों को यह ऋण Online DBT के तहत जमा किया जाएगा |
- जिस इकाई के लिए आवेदन कर रहा है उसका कार्य एक वर्ष की अवधि में पूरा होना चाहिए |
- इन इकाइयों को स्थापित वर्ष, कुल लागत, मशीनी विवरण आदि का बोर्ड लगाना चाहिए |
- इन इकाइयों का जितना भी कार्य होता है उसको संबधित जिले के हॉर्टिकल्चर डवलपमेंट सोसाईटी के द्वारा अवगत कराना चाहिए |
राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना की पात्रता
- आवेदन करने वाले किसान राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए |
- इन किसानों के पास इस योजना के तहत Bank स्वीकृति परत होना चाहिए |
- किसान ने अधिकतम लागत यानि 20 लाख तक मशरूम उत्पादन इकाई में लागत में होनी चाहिए |
- इन किसान ने इस खेती पर अन्य किसी प्रकार का ऋण नहीं लिया हो |
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana – Important Documents
जो किसान राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना के लिए आवेदन कर रहे है उनके पास इन Documents का होना जरूरी है –
- किसान का आधार कार्ड |
- Jan Aadhar Card |
- भूमि के स्वामित्व के Documents |
- Bank के द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र |
- किसान का शपथ पत्र |
- मशीनीरी और अन्य लागत का विवरण |
- Bank डायरी |
- संबधित इकाई की पूरी Report |
- PAN Card की Copy |
Rajasthan Mushroom Utpadan Yojana Online Apply
राजस्थान के किसान मशरूम उत्पादन योजना की योग्यता को रखते है और वे इस योजना का लाभ उठान चाहते है, तो इन किसानों को ई-मित्र से आवेदन करना है | इस आवेदन करने के लिए किसान को कोई शुल्क नहीं देना है | सामान्य राजस्थान की सभी योजनाएं सरकारी Portal SSO से किया जाता है या फिर यह किसान संबधित जिले के कृषि विभाग के कार्यालय पर जा कर इसके आवेदन करने से संबधित जानकारी को देख सकते है |
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana
MGNREGA Pashu Shed Yojana 2024
Sauchalay Yojana Online Registration 2024
मशरूम उत्पादन योजना से संबधित प्रश्न
राजस्थान राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश में मशरूम उत्पादन योजना को शुरू किया है |
राज्य के वे किसान जो मशरूम की खेती कर रहे है उन किसानों को सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जा रही है |
राजस्थान मशरूम उत्पादन योजना के तहत इन किसानों को अधिकतम 8 लाख तक सब्सिडी मिलेगी, जो कुल लागत का 40% अनुदान होगा |
जिन किसान ने मशरूम की इकाई लगाई है और संबधित सारे Documents है वे ई-मित्र से Online आवेदन कर सकते है | इनको यह आवेदन निःशुल्क करना है |