Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 Reopen Form, नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी 23820 पद की सीधी भर्ती का नया विज्ञापन जारी |

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 – राजस्थान सरकार ने राज्य में होने वाली नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती का नया विज्ञापन जारी कर, फिर से योग्य Candidates से आवेदन मांगे है | राजस्थान में Safai Karamchari के कुल 23,820 रिक्त पदों को भरा जाएगा | जो Candidates इस पद की योग्यता को रखते है वे 7 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकते है |

राजस्थान में Safai Karamchari की भर्ती तीन बात अटकी है | इस बार फिर से आवेदन मांगे है | राज्य में 185 नगरीय निकयो में इन रिक्त पदों को भरा जाएगा | जो Candidates इस पद की दी गयी योग्यता को रखते है वे 6 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है | जो राजस्थान सरकार का SSO Portal से आवेदन होगा | जो Candidates इन पदों के लिए आवेदन कर रहे है उनका Selection लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा | आवेदन करने से पहले व्यक्ति को अपने परिवार का जनाधार कार्ड को Update करना है |

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के तहत 27 सितंबर 2024 को Official Website पर नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी पद की सीधी भर्ती 2024 का Short Notification जारी किया है | इसके तहत सरकार ने इस पद के लिए फिर से आवेदन मांगे है | राज्य में कुल 185 नगरीय निकाय में कुल 23,820 रिक्त पदों भरा जाएगा | इसके लिए आवेदन करने का link 7 अक्टूबर से 6 नवंबर 2024 तक Open रहेगा | जो Candidates अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आवेदन कर सकते है |


Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024

जिन Candidates के आवेदन form में किसी प्रकार की त्रुटि है वे 11 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक सुधार सकते है | राजस्थान के मूल निवासी ही राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते है | किसी भी प्रकार की Education Qualification नहीं मांगी है लेकिन आवेदक के पास एक साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए | इस पद के लिए इन आवेदक को Online आवेदन करना है, इसका link दिया गया है |

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 – अवलोकन

HAL ITI Apprentice Recruitment 2024

TA Army Recruitment 2024 Notification

RRC NR Apprentice Recruitment 2024 

WB Gram Panchayat 6652 Recruitment 2024

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 Qualification

जो व्यक्ति राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे है वो मूल रूप से राजस्थान का निवासी होना चाहिए | लेकिन इस आवेदन के लिए Education Qualification निर्धारित नहीं है | यानि अनपढ़ भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा इस पद के लिए Qualification है वह है कि सकड़ की सफाई, सिवरेज की सफाई का एक साल अनुभव प्रमाण पत्र | यह इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अनिवार्य है | किसी भी नगर निकाय में काम किया है तो ठेकेदार से यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है |

Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024 आयु सीमा

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदक की आयु सीमा का निर्धारण 1 जनवरी 2025 से किया है | आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 साल तक हो | अधिकतम आयु सीमा में भी विभाग ने इस पद के लिए छूट दी है –

  1. पुरुष वर्ग जो SC, ST, OBC, EWS – 5 साल की छूट |
  2. महिला आवेदक जो SC, ST, OBC, EWS से – 10 साल की छूट |
  3. सामान्य वर्ग की महिला आवेदक – 5 साल की छूट |

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती विज्ञापन 2024 के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों का चयन सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग द्वारा विकसित online सॉफ्टवेयर के माध्यम से लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा किया जाएगा | जो Candidates इस पद पर Select होने उनको लेवल – 1 के तहत वेतन दिया जाएगा |

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन Form Online भरा जाएगा | यह आवेदन विभाग की Official कर सकते है या SSO Portal से कर सकते है |

  • आवेदक को राजस्थान सरकार का SSO Portal का link Open करना है |
  • इसके Home Page पर पहले आवेदक को जनाधार कार्ड से Register करना है |
  • फिर User Id – Password से login करना है |
  • आवेदक को इसके Home Page पर Recruitment Portal पर One Time Registration के तहत Category Wise Form Fill जमा करनी है |
  • इसके बाद आवेदक को स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार की राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन Form को भरना है |
  • फिर आवेदक को अपनी सामान्य जानकारी को भर कर, अनुभव प्रमाण पत्र को जमा करना है |

Application Fees Rajasthan Safai Karamchari Vacancy 2024

जो Candidates राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 की योग्यता को रखते है और वे आवेदन करते है उनको अपनी Category Wise One Time Registration के तहत Fees को जमा करना है | इस पद के लिए Candidates 6 नवंबर 2024 तक Fees जमा करा सकते है |

  1. आरक्षित वर्ग – 400/- |
  2. अनारक्षित वर्ग – 600/- |
  3. विकलांग – 400/- |
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 Important Date and Link
BNPM Process Assistant Grade–I Recruitment 2024

HSSC Primary Teachers (JBT) Recruitment 2024 

BAS CSA and Housekeeping Recruitment 2024

RRC Western Railway Apprentice Recruitment 2024
राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 से संबधित प्रश्न
राजस्थान में सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 का आयोजन कौन करता है ?

राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग के द्वारा सफाई कर्मचारी भर्ती का आयोजन किया जा रहा है |

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 में कुल कितने पद रिक्त है ?

राजस्थान में कुल 185 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारी के कुल 23,820 पद रिक्त है |

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू हो रहे है ?

विभाग के द्वारा सफाई कर्मचारी पदों के लिए आवेदन करने का link 7 अक्टूबर 2024 को जारी करेगा |

सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए कब तक आवेदन किया जाएगा ?

जो Candidates सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदन कर रहे है वे 6 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है |

राजस्थान सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती 2024 की क्या योग्यता है ?

सफाई कर्मचारी पद के लिए आवेदन करने वाले Candidates की आयु 18 से 40 साल के बीच हो, लेकिन Education Qualification की अनिवार्यता ही है | इसके साथ Candidates के पास सफाई काम के लिए एक साल का अनुभव प्रमाण पत्र हो |


Leave a Comment